बोल्ड कर दिया दीप्ति ने और श्रीलंका ऑलआउट, भारत ने इस मैच को जीत कर क्लीन स्वीप कर गिया है। इस बार गेंद को टर्न नहीं कराया दीप्ति ने, सीधी लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, ऑफ़ साइड में लेंथ गेंद को पुश करने का प्रयास लेकिन बल्ले का भीतरी किनारा लग कर गेंद विकेट पर लग गई
भारत महिला vs श्रीलंका महिला, तीसरा वनडे at Kandy, भारतीय महिला टीम, श्रीलंका में, Jul 07 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। आज रात को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा। उस मैच की लाइव कॉमेंट्री सेशन में मिलते हैं।
हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया है।
चमारी अटापट्टू: आज हमने फिर से महत्वपूर्ण समय में कई कैच गिराए। साथ ही हमारे बल्लेबाज़ों ने भी अहम मौक़ों पर विकेट गंवाए। निलाक्षी ने आज बढ़िया बल्लेबाज़ी की। उम्मीद है भविष्य में वह हमारे लिए बढ़िा क्रिकेट खेलेंगी।
हरमनप्रीत कौर: : मैं बहुत ख़ुश हूं कि हमारी टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया। आज जब एक साथ कई विकेट गिर गए तो हमने सोचा कि हमें लगातार सिंगल लेते रहना है और पिच पर टिके रहना है। आगे आने वाले समय में कई अहम टूर्नामेंट हैं। उम्मीद है कि हम वहां भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।
5.09 pm: इस मैच को जीत कर भारत ने इस सीरीज़ को 3-0 से जीत लिया है। पूरे सीरीज़ में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया और कभी भी श्रीलंकाई टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया। आज के मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम ने एक बढ़िया शुरुआत करने के बाद गुच्छों में विकेट गंवा दिया था लेकिन हरमनप्रीत और पूजा ने कमाल का काउंटर अटैक किया। साथ ही गेंदबाज़ी में भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट लेती रही और अंत में मैच को अपनी झोली में डाल लिया।
ऑफ़ साइड में लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोल कर खेलने का प्रयास लेकिन बीट हुई स्पिन से बल्लेबाज़
राउंड द विकेट
ऑफ़ स्टंप के क़रीब फुलर लेंथ की गेंद, लांग ऑन की दिशा में गेंद को ड्राइव किया गया
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, मिड ऑफ़ के खिलाड़ी के पास गेंद को ड्राइव किया गया
राउंड द विकेट
लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, मिड ऑन की दिशा में गेंद को ड्राइव किया
ऑफ़ स्टंप के बाहर गुडलेंथ गेंद, बैकफुट पर जाकर कट किया डीप कवर की दिशा में
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, गिरने के बाद अंदर आई, बैकफुट पर जाकर गेंद को कवर की दिशा में खेला
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया डीप मिड विकेट की दिशा में, ओवर थ्रो के कारण एक रन एक्सट्रा मिल जाएगा
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर, आऱाम से गेंद को रोका
रेणुका अपना आठवां ओवर फेकेंगी
इस बार ऑफ़ ब्रेक गेंद लेग साइडमें गेंद को मोड़ने का प्रयास लेकिन लीडिंग एज़ लग कर गेंद आधी पिच पर गिरी
ओवर द विकेट, लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर, गिरने के बाद बाहर निकली गेंद, कीपर के पास जाने दिया
इस बार कोई शॉट खेलने का प्रयास नहीं, ऑफ़ ब्रेक गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर
लेंथ गेंद को कट करे का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लगा और गेंद कीपर और थर्डमैन के बीच से सीम रेखा के बाहर चली गई, लकी रहीं बल्लेबाज़इस
गुडलेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर कवर की दिशा में पुश किया
फुलर लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर, स्वीप करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद और फाइन लेग की दिशा में गई
सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखेंगी नीलाक्षी, फुलर लेंथ की गेंद को मिड विकेट के पास खेल कर तेज़ी से रन चुराया
लो फुलटॉस गेंद मिडिल स्टंप पर, डीप मिड विकेट की दिशा में गेंद को फ्लिक किया
इस बार फुलर लेंथ की गेंद को लपेट कर मारा डीप मिड विकेट की दिशा में
लो फुलटॉस गेंद को फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, अपील हुई लेकिन अंपायर ने नकारा, लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद
लेग स्टंप के बाहर पटकी हई गेंद, कीपर भी गेंद को ठीक से नहीं पकड़ पाई,उसके कारण भी रन मिलेगा
फुलटॉस गेंद को मिड ऑन के खिलाड़ी के पास खेल कर रन के लिए भागी, फील्डर ने गेंद को उठा कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर मारा लेकिन फिर से निशाना नहीं लगा
लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को कलाइयों के सहारे मिड विकेट की दिशा में खेला