वाह मिताली, बहुत अच्छा शॉट, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, बैकफुट पर रहकर ही पंच कर दिया प्वाइंट की ओर, पूरी तरह से छकाने में कामयाब रही, हेदर की डीप कवर अंदर लाने की रणनीति हुई फेल, उसी दिशा में लगाया विजयी चौका, भारत की चार विकेट से शानदार जीत
इंग्लैंड महिला vs भारत महिला , तीसरा वनडे at Worcester, IND-W in ENG, Jul 03 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
भारत महिला की 4 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे और मेरे साथी सैयद हुसैन को दीजिए इजाजत। अब आपसे एक बार दोबारा मुलाकात होगी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में। गुड नाइट।
7:25 pm जैसा कि उम्मीद थी मिताली राज बनी प्लेयर ऑफ द मैच, वहीं सोफी एकलस्टन बनी हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज
7:15 pm इस चौके को लगाने के साथ ही मिताली राज महिला वनडे क्रिकेट की सबसे सफल कप्तान भी बन गईं हैं। उनकी कप्तानी में यह भारत की 84वीं जीत है। मिताली राज के लिए आज का दिन कुल मिलाकर यादगार बन गया है। पहले तो उन्हें इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता। उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया। कप्तानी पारी ही नहीं खेली, वह अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली कप्तान भी बन गई हैं। सही मायने में यह एक ऐसा मैच रहा, जिसे भारतीय कप्तान अपने करियर के सबसे यादगार मैचों में गिनेंगी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने मल्टी फाॅर्मेट सीरीज में दो अंक और हासिल कर लिए हैं, अब भारत 4-6 से इस सीरीज में पीछे हैं। यानि तीन मैचों की टी20 सीरीज का रोमांचक होना पक्का है।
डीप स्क्वायर और फाइन लेग, अब डीप कवर का फिल्डर भी अंदर
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, फ्लिक करने की कोशिश, बल्ले से सही संपर्क नहीं लेकिन आसानी से डीप मिडविकेट की दिशा में एक रन मिला
ऑफ स्टंप पर सारे फिल्डर घेरे में
ओह, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, कट करके प्वाइंट के फिल्डर को छकाने की कोशिश, लेकिन अच्छा बचाव किया, फिर भी रन लिया
जब भारत के हाथ में मैच आ चुका था तो राणा को इस तरह का शॉट नहीं खेलना चाहिए था, रोमांचक हुआ मैच, ब्रंट के हाथ में गेंद
यह क्या किया, बोल्ड, इस बार ऑफ स्टंप पर जाकर स्लॉग स्वीप करने का प्रयास, गेंद थी मिडिल स्टंप पर और राणा चूक गई, गेंद सीधा जाकर स्टंप्स पर जा लगी
फिर से रूम बनाया, मिडिल एंड लेग स्टंप पर फुल लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेला
इस शॉट को क्या कहेंगे, तूफानी शॉट सही रहेगा, रूम बनाया, आगे निकली और उठाकर मार दिया वाइड लांग ऑन पर, लांग ऑन पर फिल्डर का कैच के लिए अच्छा प्रयास लेकिन गेंद सीमा रेखा के पार एक टप्पे के साथ
ऑफ एंड मिडिल स्टंप से एंगल के साथ अंदर आई गेंद, पीछे ही रहकर लांग ऑन की ओर पंच किया
एक्स्ट्रा कवर की ओर चिप शॉट लगा दिया है, डीप कवर के फिल्डर ने दायीं ओर जाकर रोकी गेंद, तब तक दो रन पूरे किए, ऑफ स्टंप लाइन
आगे निकलकर मारने की कोशिश, लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, लांग ऑन पर एक रन जरूर निकाल लिया
मिताली राज ने कप्तान के तौर पर 6000 वनडे रन पूरे किए। इससे पहले सिर्फ शार्लोट एडवर्डस ही ऐसा कर सकी थी, जिनके नाम 6728 रन थे
रूम बनाकर मारने की कोशिश, बल्ले का अंदरुनी किनारा लगा, डीप मिडविकेट पर फिल्डर तैनात, एक और बैक ऑफ हैंड गेंद, मिडिल स्टंप पर फुल लेंथ
एक और बैक ऑफ हैंथ, लेकिन इस बार काफी पहले डाली, सही समय पर ग्लांस कर दिया, नहीं तो पैड पर लग सकती थी गेंद, फाइन लेग की ओर गई गेंद
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लेट कट करके ऑफ साइड के किले को भेदने का प्रयास, लेकिन प्वाइंट के फिल्डर ने दायीं ओर डाइव लगाकर रोकी गेंद
बैक ऑफ लेंथ, लेकिन लाइन बहुत बाहर, ग्लांस किया और फाइन लेग पर धकेलकर आसानी से दो रन लिए
ऑफ स्टंप पर ऑफ कटर, प्वाइंट की ओर कट किया, आसानी से एक रन मिल गया
ऑफ स्टंप पर राणा के लिए पांच फिल्डर
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, बैकफुट पंच खेलकर गेंद को भेजा डीप कवर पर, एक रन आसानी से
शॉर्ट कवर और फाइन लेग
रूम बनाना चाहती थी, लेकिन शरीर का पीछा किया, फुल लेंथ गेंद लेग स्टंप पर, ग्लांस का प्रयास, पीछे शॉर्ट फाइन लेग पर फिल्डर मौजूद, वहां से नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो और मिडऑन पर खड़ी फिल्डर से गेंद छटकी, एक और रन मिल गया ओवर थ्रो का
ऑफ स्टंप पर स्लोअर, अंदर की ओर आई और हल्के हाथ से एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेला
इससे कहते हैं तमाचा, उसी तरह की स्लोअर गेंद मिडिल स्टंप पर, रूम बनाया और गेंदबाज के सिर के ऊपर से जड़ दिया करारा चौका
एक और बार उसी तरह की गेंद, लांग ऑन की ओर फ्लिक कर दिया, थोड़ी देर हवा में थी गेंद लेकिन कोई समस्या नहीं
एक्स्ट्रा कवर की ओर खूबसूरत चौका, आज मिताली राज का दिन है। ऑफ स्पिन की तरह स्लोअर गेंद ऑफ स्टंप पर, फुल लेंथ, एक्स्ट्रा कवर की ओर उठाकर मार दिया सीमा रेखा की ओर