मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
राजकोट, October 01 - 03, 2023, ईरानी कप
पिछला
अगला

रेस्ट ऑफ़ इंडिया की 175 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
39, 4/65 & 6/43
saurabh-kumar
रिपोर्ट

रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने ईरानी ट्रॉफ़ी में सौराष्ट्र को हराया

सौरभ कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए लिए 10 विकेट

Saurabh Kumar took four wickets in the eight overs he bowled, Bangladesh A vs India A, 1st unofficial Test, 1st day, Cox's Bazar, November 29, 2022

File photo: सौरभ कुमार ने 108 रन देकर 10 विकेट लिए  •  Bangladesh Cricket Board

रेस्ट ऑफ़ इंडिया 308 और 160 (मयंक 49, भट 7-53) ने सौराष्ट्र 214 और 79 (सौरभ 6-43, मुलानी 3-22) को 175 रन से हराया
सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में रेस्ट ऑफ़ इंडिया के 308 रनों के जवाब में सिर्फ़ 214 रन बनाए थे। वहीं रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने भी अपनी दूसरी पारी में काफ़ी ख़राब बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया। उनकी टीम को साई सुदर्शन (43) और मयंक अग्रवाल (49) की जोड़ी ने 85 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा ने 29वें ओवर में मयंक को आउट कर दिया। इसके बाद रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम यहीं से बिखर गई और सिर्फ़ 160 के कुल योग पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से चौथी पारी में सौराष्ट्र की टीम के सामने 255 रनों का लक्ष्य था।
सौराष्ट्र की टीम की तरफ़ से दूसरी पारी में पार्थ ने 53 रन देकर सात विकेट लिए। पूरे मैच में उन्होंने 147 रन देकर 12 विकेट लिए, यह उनके करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन था।
जवाब में सौरभ ने दूसरे ओवर में ही सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज़ चिराग जानी को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने समर्थ व्यास को 10 रन पर बोल्ड कर दिया, जिसके बाद मुलानी ने चेतेश्वर पुजारा को 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
सौराष्ट्र ने एक समय पर 18 रन पर चार विकेट खो दिए थे और अगले 33 रन बनाने में उन्होंने चार और विकेट गवां दिया था। इसके बाद जाडेजा और प्रेरक मांकड़ ने 28 रन की साझेदारी करके टीम को थोड़ा आगे बढ़ाया। हालांकि सौरभ ने अंतिम दो बल्लेबाज़ों को आउट करके सौराष्ट्र को 79 रन पर ढेर कर दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 43 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और रेस्ट ऑफ़ इंडिया को 175 रन से जीत दिलाई।
सुदर्शन 115 रन के साथ मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने पहली पारी में 72 रन बनाए थे, जबकि भट विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर रहे।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
सौराष्ट्र पारी
<1 / 3>