मैच (17)
एशिया कप (1)
ENG vs SA (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
CPL (1)
WCPL (1)

अफ़ग़ानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग, पहला मैच, ग्रुप बी at Abu Dhabi, एशिया कप, Sep 09 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला मैच, ग्रुप बी (N), अबू धाबी, September 09, 2025, पुरूष T20 एशिया कप
पिछला
अगला

अफ़ग़ानिस्तान की 94 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, अफ़ग़ानिस्तान
53 (21) & 1/4
azmatullah-omarzai
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, अफ़ग़ानिस्तान
azmatullah-omarzai
नई
हॉन्ग कॉन्ग
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 201 रन • 1 विकेट
हॉन्ग कॉन्ग: 94/9CRR: 4.70 
आयुष शुक्ला1 (2b)
अतीक़ इक़बाल 1 (3b)
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी 3-0-16-2
गुलबदीन नईब 3-0-8-2

आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

राशिद ख़ान, कप्तान अफ़ग़ानिस्तान - यह एक बेहतरीन मुक़ाबला था, हमने अच्छा टोटल बनाया। पिछली सीरीज़ में भी यह हुआ था और आज भी हमने विकेच जल्दी गंवाए। हमें आगे मज़बूत टीम से खेलना है इसलिए यह एक ऐसा पहलू है जहां हमें काम करने की ज़रूरत है। इसके अलावा हमने हर पहलू में अच्छा किया और यह एक टीम एफ़र्ट था। हमारे पास अच्छे स्पिनर्स हैं इसलिए पहले बल्लेबाज़ी करने पर अच्छा टोटल बन जाए तो हमारे लिए डिफेंड करना आसान हो जाता है। लेकिन T20 में चेज़ करना भी ज़रूरी होता है क्योंकि हर बार पहले बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं आएगा। इसलिए हमें चेज़ करते हुए भी अपना रिकॉर्ड अच्छा करना होगा। मुजीब को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना कठिन फ़ैसला था। यह देखना ज़रूरी होता है कि कौन किस बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ अधिक प्रभावी हो सकता है और मैं बतौर कप्तान इसका आंकलन करने का प्रयास करता हूं।

यासिम मुर्तज़ा, कप्तान हॉन्ग कॉन्ग - एशिया कप खेलना सपने के सच होने जैसा है। 17वें ओवर तक हम यही सोच रहे थे कि हम अफ़ग़ानिस्तान को 150 तक रोक देंगे लेकिन ओमरज़ाई को श्रेय जाता है जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की। हम आगे बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई - कप्तान और कोच ने मेरे ऊपर विश्वास जताया और मैंने ख़ुद को बैक किया। गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। हमने जल्दी विकेट गंवा दिए थे, मैं सदिक से बात कर रहा था और हमने तय किया था कि 16 ओवर के बाद हम आक्रमण के लिए जाएंगे। मैं अपने आप को दोनों तरह का ऑलराउंडर मानता हूं, मैं जब बल्लेबाज़ी के लिए जाता हूं तो प्रोपर बल्लेबाज़ की तरह बल्लेबाज़ी करने का प्रयास करता हूं और गेंदबाज़ी के समय प्रोपर गेंदबाज़ की तरह है। तो मेरे लिए यह 50-50 है।

अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।

संमय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

10.24 pm अफ़ग़ानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को चारों खाने चित कर दिया। हालांकि ख़ुद अफ़ग़ानिस्तान के लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन सदिकुल्लाह अटल और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई के अर्धशतकों की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 189 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और अंशुमन रथ दुर्भाग्यपूर्ण रहते हुए कॉट बिहाइंड आउट हुए जबकि गेंद ने ना् तो उनके बल्ले का और ना ही दस्ताने का किनारा लिया था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। इसके बाद दो अन्य विकेट भी दुर्भाग्यपूर्ण रहे जब बल्लेबाज़ों ने रन लेने की कोशिश भी नहीं कि और उन्हें रन आउट होते हुए पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी। फ़ील्डिंग में दोनों टीमों का प्रदर्शन साधारण रहा। हॉन्ग कॉन्ग ने कुल पांच और अफ़ग़ानिस्तान ने तीन कैच छोड़े लेकिन हॉन्ग कॉन्ग की ओर से कोई ठोस पारी नहीं आई जिसके चलते हॉन्ग कॉन्ग लक्ष्य से बहुत बहुत दूर रह गया। बहरहाल अफ़ग़ानिस्तान ने एक बड़ी जीत हासिल कर ली है और सुपर 4 को देखते हुए यह बड़ी जीत आगे उनके काफ़ी काम आ सकती है।

19.6
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, शुक्ला को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को स्लैश का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास और इसी के साथ अफ़ग़ानिस्तान ने 94 रनों से जीत हासिल कर ली है

19.5
1
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, अतीक़ इक़बाल को, 1 रन

मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला

19.4
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, अतीक़ इक़बाल को, कोई रन नहीं

जगह बनाकर कट करने का प्रयास लेकिन इस बार गुड लेंथ गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में पड़कर उछाल और गति के साथ कीपर के पास गई

19.3
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, अतीक़ इक़बाल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से प्वाइंट की दिशा में खेला

अतीक इकबाल नए बल्लेबाज़

19.2
W
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, ख़ान को, आउट

स्टेप आउट किया और ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को गेंदबाज़ की ओर धकेला और लपक लिया कैच, धीमी गति पर गच्चा खा गए एहसान ख़ान और अब बड़ा सवाल यह है कि क्या हॉन्ग कॉन्ग पूरे 20 ओवर खेल पाएगा?

एहसान ख़ान c & b फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी 6 (11b 0x4 0x6 16m) SR: 54.54
19.1
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, ख़ान को, कोई रन नहीं

एंगल के साथ ऑफ स्टंप की लाइन में धीमी गति की शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला

ओवर समाप्त 194 रन • 1 विकेट
हॉन्ग कॉन्ग: 93/8CRR: 4.89 RRR: 96.00 • 6b में 96 रन की ज़रूरत
एहसान ख़ान6 (9b)
आयुष शुक्ला1 (1b)
गुलबदीन नईब 3-0-8-2
नूर अहमद 4-0-16-1
18.6
1
नईब, ख़ान को, 1 रन

मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद पैड्स पर लगी और लेग साइड में गई, लेग बिफोर की अपील को अंपायर ने नकारा, गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जाती

18.5
1
नईब, शुक्ला को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड

18.4
W
नईब, यासिम मुर्तज़ा को, आउट

पैड्स पर गेंद और इस बार अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी है, हालांकि रिव्यू ले लिया है, धीमी गति की शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को पुल का प्रयास था लेकिन पूरी तरह से चूक गए और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद बिना बल्ले पर लगे गई थी, गेंद लेग स्टंप के ऊपरी हिस्से पर जा कर लगती इसलिए अंपायर का फ़ैसला बरक़रार रखा जाएगा

यासिम मुर्तज़ा lbw b नईब 16 (26b 1x4 0x6 43m) SR: 61.53
18.4
1w
नईब, यासिम मुर्तज़ा को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को फ्लिक का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास और अंपायर ने वाइड का इशारा किया

18.3
नईब, यासिम मुर्तज़ा को, कोई रन नहीं

धीमी गति की गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास, धीमी गति पर बीट हुए

18.2
1
नईब, ख़ान को, 1 रन

शॉर्ट गेंद को ऑफ साइड में खेला और छोर बदला

18.1
नईब, ख़ान को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को ऑफ साइड में डिफेंड किया

ओवर समाप्त 187 रन
हॉन्ग कॉन्ग: 89/7CRR: 4.94 RRR: 50.00 • 12b में 100 रन की ज़रूरत
यासिम मुर्तज़ा16 (24b 1x4)
एहसान ख़ान4 (6b)
नूर अहमद 4-0-16-1
राशिद ख़ान 4-0-24-1
17.6
नूर, यासिम मुर्तज़ा को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ गेंद पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने लेग बिफोर की अपील को नकारा, दो आवाज़ आई थी

17.5
4
नूर, यासिम मुर्तज़ा को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को स्टेप आउट किया और वाइड लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला, लॉन्ग ऑफ के फील्डर ने दौड़ लगाई लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए

17.5
1w
नूर, यासिम मुर्तज़ा को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद को स्वीप का प्रयास किया लेकिन गेंद गई कीपर के पास और अंपायर ने वाइड का इशारा किया

17.4
1
नूर, ख़ान को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को ऑफ साइड में खेला

17.3
नूर, ख़ान को, कोई रन नहीं

मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को स्वीप किया शॉर्ट फाइन लेग की ओर

17.2
नूर, ख़ान को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में स्वीप का प्रयास लेकिन गेंद पैड पर लगी और लेग बिफोर की अपील को अंपायर ने नकारा

17.1
1
नूर, यासिम मुर्तज़ा को, 1 रन

मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला

Language
Hindi
जीत की संभावना
अफ़ग़ानिस्तान 100%
अफ़ग़ानिस्तानहॉन्ग कॉन्ग
100%50%100%अफ़ग़ानिस्तान पारीहॉन्ग कॉन्ग पारी

ओवर 20 • हॉन्ग कॉन्ग 94/9

एहसान ख़ान c & b फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी 6 (11b 0x4 0x6 16m) SR: 54.54
W
अफ़ग़ानिस्तान की 94 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
हॉन्ग कॉन्ग पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप