हवाई फायर किया और इसी के साथ भारत ने इस मैच में दमदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, कदमों का इस्तेमाल करते हुए मिडऑन के ऊपर से स्लॉग किया और चौका लगाया
भारत vs न्यूज़ीलैंड, 2nd ODI at Raipur, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, Jan 21 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
6.55 pm आज के इस मैच से बस इतना ही। आपसे फिर होगी मुलाक़ात। तब तक के लिए मुझे और निखिल को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
6.50 pm सभी गेंदबाज़ों को विकेट मिले, रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाया, गिल की फ़ॉर्म बरक़रार रही। इस मैच में मेज़बान टीम के लिए लगभग सब कुछ सही गया। सीरीज़ में 2-0 से आगे होने के बाद भारत तीसरे मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगा। वह मुक़ाबला 24 तारीख़ को इंदौर में खेला जाएगा।
6.37 pm चलिए अब समय हो गया है पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन का।टॉम लेथम (न्यूज़ीलैंड कप्तान) : हमारी बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही। भारत ने लंबे समय तक सही टप्पे पर गेंदबाज़ी की। यह वैसा दिन था जब कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं गया। पिच पर टेनिस बॉल वाला उछाल था और गेंदबाज़ों के लिए मदद थी। दुर्भाग्य से हम शुरुआत में साझेदारी नहीं बना पाए। जब आप कम स्कोर पर पांच विकेट गंवा देते हैं तब रन बनाना आसान नहीं होता है। हर मैच में आप अच्छा करना चाहते हैं। पिछले मैच और आज की पिच में बहुत अंतर था। हम अगले मैच में अच्छा करना चाहेंगे।रोहित शर्मा (भारतीय कप्तान) : इन पिछले मैचों में गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विशेषकर भारत में इस प्रकार की गेंदबाज़ी करना आसान नहीं है। इन खिलाड़ियों के पास कौशल है और वह बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्हें सफलता मिलते देखना बहुत अच्छा लगता है। जब हमने कल ट्रेनिंग की तब गेंद हरकत कर रही थी। हम जानते थे कि अगर उनके पास 250 का स्कोर होता तो हमें चुनौती होती। पहले मैच में हमने पहले बल्लेबाज़ी की और आज लक्ष्य का पीछा किया। मुझे नहीं पता कि हम इंदौर में क्या करेंगे। इन पांच मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम में उत्साह की लहर है और एक अच्छा माहौल है। (15 पर पांच के स्कोर पर) शमी और सिराज और गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन मुझे उन्हें बताना पड़ा कि एक टेस्ट सीरीज़ आ रही है और अन्य गेंदबाज़ भी है। पिछले पांच मैचों में मैंने गेंदबाज़ों पर हावी होने का प्रयास किया है। मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि बड़ा स्कोर आया नहीं है लेकिन मैं अपनी बल्लेबाज़ी से प्रसन्न हूं।मोहम्मद शमी (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : जब मैं गेंदबाज़ी शुरू करता हूं तब मैं लाइन और लेंथ पर निर्भर करता हूं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अच्छी गेंदबाज़ी करते हैें और विकेट नहीं मिलती। कभी-कभी ख़राब गेंदों पर भी विकेट मिलती है। मैं मानता हूं कि आप जितना ज़्यादा समय बिताएंगे उतने बेहतर होते जाएंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा इतना अच्छा सीम पोज़िशन होगा। जब मेरी सीम सीधी नहीं होती है तो मुझे चिड़ होती है। जब आप पारी शुरू करते हैं तब आपको पता नहीं होता है कि विकेट कैसी है। पहले ओवर के बाद आपको अन्य गेंदबाज़ों को संदेश देना होता है। इससे टीम का फ़ायदा होता है।
शुभमन गिल : (ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए) यह क्रीज़ पर समय बिताने का अच्छा मौक़ा था। मैं नॉटआउट रहकर ख़ुश हूं। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी मदद थी लेकिन पहले चार-पांच ओवरों के बाद मदद नहीं देखने को मिली। सैंटनर को स्पिन मिल रही थी। नॉन स्ट्राइकर पर रहकर रोहित भाई और विराट भाई के साथ बल्लेबाज़ी करना एक बेहतरीन एहसास है। मैं और इशान अच्छे दोस्त हैं और हम क्रीज़ पर हमेशा हंसी-मज़ाक़ करते हैं।
6.24 pm भारतीय ख़ेमे में ख़ुशी की लहर जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ़ नज़र आ रही है। पहले बल्लेबाज़ी के लिए भेजे जाने के बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने निराश किया और केवल 108 रन बनाने दिए। इसके बाद रोहित और गिल की सलामी जोड़ी ने भारत को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा किया। भारत ने दो विकेट ज़रूर गंवाए लेकिन यह लक्ष्य कभी चुनौतीपूर्ण नहीं होने वाला था। इस जीत के साथ भारत ने घर पर न्यूज़ीलैंड को लगातार सातवीं वनडे सीरीज़ में मात दे दी है।
बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में धकेला ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को
इशान किशन है या ग्लेन मैक्सवेल? अलटी-पलटी दे घुमाके कहते हुए रिवर्स स्वीप लगाई, शॉर्ट कवर के सिर के ऊपर से खेला चौके के लिए
लेग स्टंप की फुल गेंद को यॉर्कर बनाया और ब्रेसवेल के पास रोका
बाहरी किनारे पर बीट किया ऑफ स्पिन से, लेंथ गेंद थी चौथे स्टंप पर, इशान रोकना चाहते थे और बीट हुए
राउंड द विकेट से इशान के लिए
कदमताल करते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में ड्राइव किया
स्पिन मिली ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर, पैड पर लगी गेंद लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर
तेज़ गति की फुल गेंद को सामने की तरफ धकेलकर सैंटनर के सफल ओवर को पूरा किया
हवा देकर डाली गई गुड लेंथ की गेंद को आगे निकलकर खेलना चाहते थे, गेंद स्पिन हुई तो हल्के हाथों से लेग साइड पर खेला
कदमताल करना चाहते थे लेकिन सैंटनर ने गति को कम किया, डिफेंस करना पड़ा
कदमों का किया इस्तेमाल और चौके के साथ अपना खाता खोला, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को मिडऑफ के ऊपर से उठाकर दे मारा, भारत के 100 रन भी पूरे हुए
लेग स्लिप तैनात इशान के लिए
फुल गेंद को ड्राइव किया और कवर को पाया
वनडे क्रिकेट के दो दोहरे शतकवीर अब क्रीज़ पर, शुभमन का साथ देंगे इशान
क्या लगातार दूसरे मैच में सैंटनर ने कोहली को चलता किया? जी हां, कोहली तो रिप्ले देखे बग़ैर ही बाहर की ओर चल दिए हैं, धीमी गति की फुल गेंद डाली क्रीज़ के कोने से, कोहली फ्रंटफुट पर आकर उसे ड्राइव करना चाहते थे, गेंद पड़कर घूमी और बल्ले के पास से निकल गई, शॉट खेलते समय कोहली का पैर क्रीज़ से बाहर निकल आया था और लेथम ने चपलता दिखाते हुए तेज़ी से गिल्लियां बिखेर दी, लगातार दूसरे मैच में सैंटनर के शिकार बने विराट कोहली
रचनात्मक हो रहे थे, रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद स्पिन हुई और छाती पर लगकर हेलमेट पर जा लगी, अतिरिक्त उछाल मिला गुड लेंथ से
पहली गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग के खिलाड़ी के बायीं तरफ चौका लगाया था तो इस बार उसकी दायीं तरफ, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को घसीटा, डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर लगाया चौका
कदमताल करते हुए डिफेंस किया हवा देकर डाली गई गुड लेंथ की गेंद को, ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन थी
तेज़ गति की गेंद, ऑफ स्टंप पर, धकेला शॉर्ट कवर की ओर
हल्के हाथों से खेला, बैकफुट पर जाकर, इस शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को प्वाइंट के पास
छोटी गेंद को पढ़ा और चौका जड़ा, ऑफ स्टंप से घूम रही गेंद को बैकफुट पर जाकर पुल कर दिया, खाली पड़े डीप मिडविकेट क्षेत्र में दे मारा
माइकल ब्रेसवेल को भी गेंदबाज़ी करने का मौक़ा दिया गया है
यॉर्कर लेंथ गेंद को मिडिल स्टंप से गिल ने फ्लिक किया स्क्वेयर लेग पर, सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे