जीत गई टीम इंडिया, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को अदभुत अंदाज़ में मिड ऑफ़ के ऊपर से मारा सूर्या ने हाफ़ कट और हाफ़ पुल के अंदाज़ में
भारत vs न्यूज़ीलैंड, दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Lucknow, भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, Jan 29 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
भारतीय टीम को मिली इस जीत के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर आ गई है। आज के मैच से बस इतना ही, अगले मैच में फिर मिलते हैं। शुभ रात्रि।
सूर्याकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है। उन्होंने कहा, परिस्थिति के अनुसार खेलना और अनुकुलित होना काफ़ी ज़रूरी था। पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी। वॉशिंगटन के आउट होने के बाद एक बल्लेबाज़ को पिच पर टिके रहना काफ़ी ज़रूरी था। हालांकि वॉशी जिस तरीक़े से रन आउट हुए,उसमें मेरी ही ग़लती थी। अंतिम ओवर में हमें पता था कि जीत के लिए हमें बस एक अच्छा शॉट चाहिए। मेरे बीट होने के बाद हार्दिक मेरे पास आए और कहा कि तू अगला गेंद विनिंग रन बनाने वाला है और इससे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिला।
हार्दिक पंड्या: मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम इस मैच को जीतेंगे। हालांकि यह मैच काफ़ी डीप चला गया। इस तरह के मैच हमेशा यह महत्वपूर्ण होता है कि ज़्यादा पैनिक ना करें। हमने रिस्क नहीं लिया और सिंगल लेते रहे इस तरह के विकेट टी20 के लिए सही नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि हमें संघर्ष करने से कोई समस्या है। अगर यहां 120-130 रन बन जाते तो शायद यह विनिंग स्कोर होता।
मिचेल सैंटनर:: यह काफ़ी अच्छा मैच था। हमने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की। अंतिम ओवरों में सूर्या और हार्दिक ने काफ़ी शांत रह कर बल्लेबाज़ी की और वे वहीं सफल हो गए। अगर हम 130-140 का टारगेट दे पाते तो शायद यह मैच हमारे पक्ष में होता।
वॉशिंगटन सुंदर: हमलोग सभी नर्वस थे और उम्मीद कर रहे थे कि हम लक्ष्य को प्राप्त कर लें। हालांकि यहां पूरा मामला स्पिन को खेलने की तक़नीक की है।अ गर 10 मैचों में 2-3 मैचों की पिच ऐसी हो तो काफ़ी अच्छा होगा। हम ख़ुश हैं कि आज हम इस मैच को जीतने में सफल रहे।
10.31 pm क्या मैच था यह और क्या पिच थी यह.. 99 रनों का लक्ष्य इतना मुश्किल बन जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा होगा। यहां पर स्पिनरों के ख़िलाफ़ शॉट लगाना हद से ज़्यादा मुश्किल था। हालांकि हार्दिक और सूर्या ने काफ़ी सूझ-बूझ दिखाते हुए स्पिनरों के ख़िलाफ़ आराम से खेला और तेज़ गेंदबाज़ों को इंतज़ार करते रहे और जब वे आए तो भारत का काम बन गया। हालांकि दोनों टीमों के गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की।
क्या हम सुपर ओवर देखने वाले हैं
अगर मिड ऑन का थ्रो सही होता तो पंड्या रन आउट थे, लेंथ गेंद को लांग ऑन की दिशा में पुल किया था पंड्या ने और रन के लिए भागे थे
तीन में चार
बोलर ने कैच छोड़ा, लेंथ गेंद को बोलर के सिर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद और बोलर के तरफ़ गई लेकिन उनके हाथ से छिटकी गेंद
100 रन का लक्ष्य पहाड़ बन गया है आज
हवाई कट करने का प्रयास लेकिन बीट हुए सूर्या, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, ऐसा लग रहा है कि आज सूर्या का दिन नहीं है
पांच में पांच चाहिए गुरू, लांग ऑन का फ़ील्डर भी सर्कल में
बाहरी मोटा किनारा लगा लेकिन थर्डमैन का फ़ील्डर काफ़ी सीधा खड़ा है, हवाई कट करने का प्रयास था, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर
टिकनर के हाथ में गेंद है, भारत को चाहिए छह रन, मिड ऑफ़, कवर, प्वाइंट, मिड विकेट सर्कल में
इस बार पुल करने का प्रयास शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को लेकिन ठीक से बल्ले पर आई नहीं गेंद और कीपर के पीछे जाकर गिरी, पंड्या दो रन लेना चाह रहे थे लेकिन सूर्या ने सुना नहीं
इस बार पंड्या ने बल्ला घुमाया और हार्ड हिट लगा है, गेंद जाएगी बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा के बाहर, कमाल का शॉट, दबाव कम करने वाल शॉट
यॉर्कर लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला गया
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को लेग साइड में लपेट कर मारने का प्रयास लेकिन गति से बीट हुए सूर्या, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद
मिड ऑफ़ ऊपर
शरीर की दिशा में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, मिड ऑन की दिशा में पुश किया गया बैकफ़ुट पर जाकर
कमाल की बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, ज्यादा उछाल भी मिला, पंड्या पुश करना चाहते थे सीधे बल्ले से गेंद को लेकिन बीट हुए
लॉकी फ़र्ग्युसन 19वां ओवर डालेंगे
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर गिर कर बाहर निकली, बैकफ़ुट पर जाकर मिड विकेट की दिशा में शॉट लगाया गया
बीट हुए पंड्या, लेंथ गेंद को कट करने का प्रयास लेकिन रूम नहीं था इतना
लांग ऑन की दिशा में खेला गया फुलर लेंथ की गेंद को, तेज़ गति से डाली गई थी
हवा दी गई थी इस गेंद को, स्वीप किया पंड्या ने स्क्वेयर लेग की दिशा में
इस बार कट किया गया बाहर निकलती हुई लेंथ गेंद को डीप कवर की दिशा में
लांग ऑन का खिलाड़ी काफ़ी वाइड खड़ा है
शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया वाइड लांग ऑन की दिशा में
सैंटनर गेंदबाज़ी करेंगे
लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑन और मिड विकेट के बीच खेल कर तेज़ी से दो रन लिया गया
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया मिड विकेट की दिशा में
लो फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला गया
ओवर 20 • भारत 101/4
भारत की 6 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी