पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका को जीत पर पहुंचा दिया है रासी ने, रासी ने रिवर्स स्विप किया बैकवर्ड प्वाइंट के बगल से, पहले ही इरादा कर लिया था रासी ने, और पांच गेंद शेष रहते ही एक विशालकाय स्कोर को हासिल कर लिया साउथ अफ्रीका ने, साउथ अफ़्रीका को इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल हो गई है और यह बढ़त दिलाई उनके दो अर्शतकवीरों ने, मिलर और रासी की जोड़ी ने साउथ अफ़्रीका की नैया को पार लगा दिया, यह टी20 में साउथ अफ़्रीका का सबसे सफल रन चेज़ भी है
भारत vs साउथ अफ़्रीका, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at दिल्ली, IND v SA, Jun 09 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही है, आगामी रविवार को एक बार फिर हाज़िर होंगे हम कटक में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुक़ाबले में। तब तक के लिए दीजिए हमें इजाज़त।
डेविड मिलर को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मिलर ने अपनी इस मैच जिताऊ पारी को उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा क़रार दिया। मिलर ने कहा कि पिछले चार पांच वर्षों से उनके खेल में काफ़ी सुधार आया है। मिलर ने रासी वान दर दुसें को साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
तेम्बा बवूमा :हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं। हमें उम्मीद थी कि जैसे-जैसे रात होगी, विकेट बल्लेबाज़ी के लिए मुफ़ीद होती चली जाएगी। ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हम सुधार कर सकते हैं। मुझे लगता है कि ईशान ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, उन्होंने उसे आसान बना दिया। उन्होंने हमारे स्पिनरों को दबाव में रखा। यह एक उम्दा बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन था। डेविड ने अपने फ़ॉर्म को आगे बढ़ाया, जिसे रासी ने सपोर्ट किया।
ऋषभ पंत: हमने बहुत अच्छा स्कोर किया था। कभी-कभी आपको विपक्षी टीम को उनके शानदार खेल का श्रेय देना होता है। जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो स्लोअर गेंद से गेंदबाज़ों को काफ़ी फ़ायदा मिल रहा था लेकिन बाद में विकेट बल्लेबाज़ी के लिए और भी मुफ़ीद होती चली गई।
10.38 PM इस मैच में कुल 423 रन बने, जिसमें कुल 28 छक्के और 33 चौके लगे। दोनों ही टीमें ने 14-14 छक्के लगाए जबकि साउथ अफ़्रीकी पारी में 17 चौके लगाए। इस मैच से भारतीय टीम के लिए सकारात्मक पहलू यह है कि केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ों की गैरहाज़िरी में भी भारतीय बल्लेबाज़ों ने साउथ अफ़्रीका के मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
10.30 PMअक्षर ने जब डिकॉक को पवेलियन चलता किया तब यह मैच भारतीय टीम की पकड़ में दिखाई दे रहा था। हालांकि मिलर और रासी ने पारी को आगे ज़रूर बढ़ाया लेकिन अब भी साउथ अंफ़्रीका को भी तेज़ी से रन बनाने की दरकार थी। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब अय्यर ने रासी का कैच छोड़ा था तब रासी सिर्फ 29 रनों पर खेल रहे थे लेकिन इस कैच के टपकाए जाने के बाद रासी ने मौक़ा लपक लिया और इसके बाद रासी ने अपनी पारी में 47 रन और जोड़ दिए और मैच पूरी तरह से भारतीय टीम के हाथों से फिसल गया
लो फुल टॉस गेंद को ऑन साइड में खेला सिंगल के लिए, ओवर की समाप्ति
इस बार भी गेंद बल्ले पर नहीं लगी है लेकिन गई है चौके के लिए, छोटी गेंद थी पुल के लिए गए थे, लेकिन चूक गए रासी, लेकिव गेंद उनके शरीर पर लगकर चली गई थर्ड मैन की तरफ सीमारेखा के पार, नहीं अंपायर ने लेग बाय का इशारा नहीं किया
लो फुल टॉस गेंद और पैड्स पर लगी लेग बिफोर की ज़ोरदार अपील और पंत रिव्यू के लिए गए, रासी गेंद को झुककर लेग साइड में खेलना चाहते थे, अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी, अंपायर्स कॉल ने बचा लिया रासी को
बढ़िया गेंद हर्षल की, पांचवे स्टंप पर फुलर और स्लोअर गेंद से चकमा दिया रासी को, क्या इस मैच में जान बाकी है
यॉर्कर का प्रयास मिडिल स्टंप की लाइन में, मिलर ने गेंद को खेला डीप स्क्वायर लेग की तरफ सिंगल के लिए
हर्षल आए हैं, मिलर हैं सामने, यॉर्कर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में, उसे वापस खेला मिलर ने हर्षल के पास
कोण बनाकर लेंथ गेंद की चौथे स्टंप पर, कट किया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर पंत के दायीं ओर से निकल गई चौके के लिए, 22 रन आए भुवनेश्वर के इस ओवर से, दो सौ रन भी पूरे हुए अफ़्रीकी पारी के
रासी ने मैच को पूरी तरह से मैच को साउथ अफ़्रीका के पलड़े में झुका दिया है, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी कट किया गेंद को हवा में, बैकवर्ड प्वाइंट के फील्डर के सिर के ऊपर से निकल गई गेंद चौके के लिए
रासी ख़ासी अच्छी बल्लेबाज़ कर रहे हैं, इस बार भी गेंद को मिडविकेट के ऊपर से आसमान में भी पहुंचाया और लौट कर गेंद दर्शकदीर्घा में भी गई है, लेंथ गेंद थी मिडिल स्टंप की लाइन में जिसे घुटनों के बल झुककर हवा में उठा दिया रासी ने, क्या यहां से यह मैच भारतीय टीम के हाथों से फ़िसल चुका है?
लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर उस पर प्रहार किया कवर की तरफ और सिंगल चुराया इस बार अय्यर के पास से
एक और पांचवे स्टंप के पास लेंथ गेंद, कवर की तरफ प्रहार किया मिलर ने लेकिन फील्डर मौजूद
लेंथ गेंद थी पांचवे स्टंप पर, बल्ला अड़ाया मिलर ने, अंपायर ने वाइड दिया है, लेकिन पंत ने कैच आउट की अपील करते हुए रिव्यू लिया है, थर्ड अंपायर ने देखा की गेंद बल्ले पर नहीं लगी है
लीजिए मिलर ने इस गेंद को पहुंचा दिया है स्टैंड्स में, ओवर पिच गेंद आयी मिडिल स्टंप की लाइन में और मिलर ने ऊसे मिडविकेट के ऊपर से खेल दिया क्रीज़ का भरपूर इस्तेमाल करते हुए, दर्शकों के बीच मायूसी छा गई है
भारतीय टीम के लिहाज़ से यह ओवर सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है, एक बड़ा ओवर और मैच भारतीय टीम के हाथों से फ़िसल सकता है
यॉर्कर गेंद चौथे स्टंप पर, धीमी भी थी, लेग साइड में गेंद को धकेलना चाहते थे रासी लेकिन गेंद गयी एक टप्पे में कीपर पंत के पास
गेंदबाज़ी के लिए हर्षल फिसल गए, बाल-बाल बचे
यह गेंद भी सीमारेखा के पार जाएगी, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे पुल कर दिया मिडविकेट के ऊपर से ज़ोरदार छक्के के लिए सीधे दर्शक दीर्घा में, इसी के साथ उनका भी पचासा पूरा हुआ
बढ़िया वापसी, चौथे स्टंप पर लेंथ गेंद की गति को धीमी किया और रासी को बीट किया, मैदान में दर्शकों का शोर शुरु हो गया है
वाकई, रासी ने इस ओवर में मैच का पलड़ा साउथ अफ्रीका की तरफ झुका दिया है, कोण में बदलाव किया हर्षल ने, लेंथ गेंद की चौथे स्टंप पर और उसे पुल कर दिया डीप स्क्वायर लेग की तरफ ज़ोरदार चौके के लिए, फील्डर दायीं तरफ दौड़ कर आए लेकिन कोई मौक़ा नहीं
एक और फुल टॉस और एक बार फिर कोण का भरपूर फायदा उठाया रासी ने, मिडिल और लेग स्टंप की गेंद को लॉन्ग लेग के ऊपर से खेल दिया, अब अय्यर का टपकाया हुआ कैच आपको भी याद आ रहा होगा
हर्षल आए हैं राउंड द विकेट, छक्के के स्वागत हुआ है हर्षल का, वाइड यॉर्कर का प्रयास था लेकिन फुल टॉस गेंद की कोण के साथ ही फ्लैट खेल दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से
जल्द ही भारतीय गेंदबाज़ों को मिलर का विकेट लेना होगा
ओवर 20 • सा. अफ़्रीका 212/3
साउथ अफ़्रीका की 7 विकेट से जीत, 5 गेंद बाकी