डिकॉक के इस छक्के के बाद घरेलू सरज़मीं पर भारत ने साउध अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहली टी20 सीरीज़ जीत ली है। फुल टॉस गेंद थी लेग स्टंप की लाइन पर और उसे खेला डिकॉक ने स्क्वायर लेग के ऊपर से ज़ोरदार छक्के के लिए
भारत vs साउथ अफ़्रीका, दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Guwahati, भारत बनाम साउथ अफ़्रीका, Oct 02 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे और मेरे सहयोगी अफ़्ज़ल को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
केएल राहुल : एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम की ज़रूरत को समझना बेहद ज़रूरी है कि आख़िर ख़ास परस्थिति में किस तरह की बल्लेबाज़ी करनी है। दो-तीन ओवर के बाद मैं और रोहित ने आपस में चर्चा की और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इस पिच पर 180-190 रन काफ़ी होंगे। लेकिन मैं यह पुरस्कार पाकर काफ़ी चकित हूं, सूर्या ने अपनी बल्लेबाज़ी से ज़्यादा बड़ी छाप छोड़ी।
केएल राहुल बने प्लेयर ऑफ़ द मैच।
रोहित शर्मा: यह कुछ वैसा ही है जो हम जारी रखना चाहते हैं। पिछले आठ से दस महीनों में मैंने यह महसूस किया है कि टीम का हर सदस्य अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास किया है। टीम के भीतर भी खिलाड़ी खुले तौर पर अपने विचार रखते हैं कि उन्हें कैसी स्ट्रेटजी के साथ बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी करनी है। टीम के भीतर उन्हें इस बात की पूरी आज़ादी दी जाती है। जसप्रीत बुमराह की चोट हमारे लिए ज़ाहिर तौर पर चिंता विषय है। डेथ ओवरों में भी हमें ध्यान देने की ज़रूरत है, यह एक ऐसा पहलू है जहां ज़ाहिर तौर पर हमें चुनौती दी जाएगी। सूर्या की फ़ॉर्म को बरक़रार रखने के लिए मैं उन्हें अब सीधे 23 अक्तूबर को मुक़ाबले खेलाने की सोच रहा हूं(हंसते हुए)।
तेम्बा बवूमा : गेंद के साथ हमने काफ़ी निराश किया। आज की परिस्थितियां अलग थीं, लिहाज़ा हमें उस हिसाब से अपनी योजनाओं में बदलाव करने चाहिए थे। 220 रन का लक्ष्य फिर भी हासिल किया जा सकता था लेकिन 240 रन का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है।
डेविड मिलर : क्विंटन शुरुआत में थोड़ा संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी और हमें मुक़ाबले में बनाए रखा। अंत में उन्होंने मुझसे कहा, "आप बहुत अच्छा खेले लेकिन मैं क्षमाप्रार्थी हूं।"
सूर्यकुमार यादव : हम पहले बल्लेबाज़ी करने जा रहे थे इसलिए मैं अपने ज़हन में बैठा लिया था कि मुझे एक लय में बल्लेबाज़ी करनी है। मैं मैदान में गया और काफ़ी लुत्फ़ उठाया। उन्होंने गेंद को अच्छे से हिट किया, उनके शरीर पर अभी भी पसीना साफ़ नज़र आ रहा है (मिलर की पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए)। मुझे नहीं लगता कि इस विकेट पर कोई भी स्कोर पार स्कोर था, मेरा ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ मैदान पर ज़्यादा से ज़्यादा देर बिताने पर केंद्रित था।
à¤: "बीच के ओवर्स में इंडिया के गेंदबाज विकेट्स नही ले पा रहे है , ये मुद्दा विचारणीय है "
11.11 PM आज के मुक़ाबले में 40 ओवरों कुल 458 रन बने और सिर्फ़ छह विकेट ही गिरे। कुल मिलाकर यह मुक़ाबला पूरी तरह से बल्लेबाज़ों के नाम रहा। भारतीय टीम ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत तो दर्ज कर ली लेकिन इस विशेष जीत से भारतीय खेमा ख़ुद कितना ख़ुश होगा यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए गेंदबाज़ी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है। सिर्फ़ दीपक चाहर ने ही किफ़ायती गेंदबाज़ी की। उनके अलावा सभी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए।
इस बार गुड लेंथ की गेंद की कोण बनाकर ऑफ स्टंप के बाहर, डिकॉक स्लॉग करना चाहते थे लेकिन बीट हुए
यॉर्कर गेंद की मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, सिर्फ़ सिंगल मिलेगा इस बार, गेंद बल्ले से लगकर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में गई
गुड लेंथ की गेंद थी लेग स्टंप पर और मिलर ने मिडविकेट के ऊपर से भेज दिया अपनी पारी का सातवां छक्का और पूरा कर लिया है टी20 करियर का अपना दूसरा शतक
मिलर ने लगाया है 104 मीटर का छक्का, स्लोट में गेंद थी और कोई चूक नहीं की मिलर ने खेल दिया मिडविकेट के ऊपर से
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ की गेंद को सीधा खेला सिंगल के लिए, अगर अक्षर नो बॉल नहीं करेंगे तो यह मैच पूरी तरह से भारत के कब्ज़े में है अब
आख़िरी छह गेंदों पर 37 रन चाहिए साउथ अफ़्रीका को और कप्तान रोहित ने गेंद अक्षर को थमाई है, मुझे आईपीएल का वो मैच याद आ रहा है जब अक्षर ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से पुणे के लिए खेल रहे धोनी को अंतिम ओवर किया था और धोनी ने वह मुक़ाबला पुणे सुपर जायंट्स के पलड़े में झुका दिया था। बहरहाल वापस मैच पर लौटते हैं, अक्षर ओवर द विकेट आएंगे
छ्क्के से अंत हुआ 19वें ओवर का, लेंथ गेंद थी मिडिल स्टंप की लाइन में और मिलर ने उसे खेल दिया एक सपाट से छक्के के लिए स्क्वायर लेग के ऊपर से, डीप पर खड़े अक्षर ने बायीं ओर गोता ज़रूर लगाया लेकिन उनके पास भी कोई मौक़ा नहीं
फुल टॉस गेंद की चौथे स्टंप पर, मिलर ने इस बार कवर के ऊपर से खेला लेकिन लॉन्ग ऑफ के फील्डर ने दायीं ओर तेज़ी से दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया
इस बार लो फुल टॉस गेंद की लेग स्टंप पर, और मिलर ने ज़ोरदार प्रहार किया डीप मिडविकेट की तरफ, गेंद गोलियों की रफ्तार से गई चौके के लिए, मिलर ने इस चौके के साथ अपना पचासा भी पूरा किया
यॉर्कर गेंद की इस बार ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और मिलर ने इस बार ज़मीन के सहारे खेल दिया गेंद को बल्ले का फेस खोल कर डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौके के लिए
ऑफ स्टंप के काफीव बाहर आए मिलर, अर्शदीप ने काफी बाहर की गेंद पंत ने बायीं ओर डाइव लगाकर गेंद को रोका, अंपायर ने हाथ खोले, हालांकि रोहित निराश दिखे अंपायर से, लेकिन गेंद पिच के बाहर टप्पा खाई थी
यह गेंद किसी फ्री हिट से कम नहीं थी, फुल टॉस गेंद किया मिलर को और मिलर ने कमर की ऊंचाई से गेंद को घुमा दिया मिडविकेट के ऊपर से 80 मीटर के छक्के के लिए
एक और लो फुल टॉस गेंद लेग स्टंप पर और डीप मिडविकेट की तरफ खेला डिकॉक ने, गेंद फील्डर के हाथों से लगकर नीचे गिर गई, फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए डिकॉक
ओवर द विकेट लो फुल टॉस गेंद किया लेग स्टंप की लाइन में, मिलर उसे सिर्फ डीप मिडविकेट की तरफ ही खेल पाए, निराश दिखे खु़द से, लेकिन रुकिए, अर्शदीप अपना तीसरा नो बॉल डाल दिया है आज
अर्शदीप को थमाई गई है गेंद
लेग स्टंप के बाहर आ गए थे, इन साइड आउट खेलना चाहते थे, लेकिन हर्षल ने कोण बनाकर लेग स्टंप पर लेंथ गेंद की ताकि मिलर को रूम नहीं मिल पाए और हुआ भी बिल्कुल हर्षल के अनुरूप ही, गेंद मिलर के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ चली गई
गुड लेंथ की गेंद की कोण बनाकर, मिलर अक्रॉस द लाइन गए, मिडविकेट के ऊपर से खेलने के लिए, लेकिन चूक गए, शॉट खेलने के बाद ख़ुद से निराश दिखे मिलर
एक बार फिर से स्लो बाउंसर, पुल किया लॉन्ग ऑफ की तरफ, कोहली आगे और बायीं ओर दौड़ के आए लेकिन गेंद एक टप्पे में पहुंची उनके पास
इस बार काफ़ी छोटी गेंद थी और डिकॉक ने जाने दिया, अंपायर ने भारतीय गेंदबाज़ी के दौरान नौवीं बार वाइड के लिए अपने हाथ खोल लिए
एक और छोटी और धीमी गेंद बैकफुट पर जाकर पुल किया लॉन्ग ऑन की तरफ लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से आई नहीं और सिर्फ सिंगल से संतोष करना पड़ा, हर बिना बाउंड्री की गेंद साउथ अफ्रीका पर दबाव बढ़ाएगी
छोटी गेंद चौथी स्टंप पर और डिकॉक ने उसे प्वाइंट के ऊपर से खेला, डीप में फील्डर मौजूद
ओवर 20 • सा. अफ़्रीका 221/3
भारत की 16 रन से जीत