चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, पुल किया है मिडऑन पर और तेजी से भागकर एक रन चुरा लिया
वेस्टइंडीज़ महिला vs भारत महिला , छठा मैच at East London, साउथ अफ़्रीका त्रिकोणीय सीरीज़, Jan 30 2023 - मैच का परिणाम
चलिए तो आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी कुणाल किशोर को दीजिए इजाजत। मुलाकात होगी आप सभी से इस सीरीज के फाइनल पर। अब कौन रहेगा हमारी टीम से यह तो सरप्राइज देने दीजिए ना। तब तक के लिए शुभरात्रि।
दीप्ति शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच : कप्तान ने हम पर विश्वास किया तो मैंने उनके मुताबिक गेंदबाजी की। मैंने पावरप्ले में गेंदबाजी का अभ्यास किया था और बाद में गेंदबाजी का भी। मैं कभी दबाव महसूस नहीं करती हूं जब भी मुझे मौका मिले अच्छा करने का कोशिश करती हूं।
हेली मैथ्यूज़, वेस्टइंडीज़ की कप्तान : कई खिलाड़ी अंडर 19 टीम से आई तो टीम में नया उत्साह दिखा था और हमारे पास कई सारे विकल्प भी थे। हां इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हमारा पहला मैच है और हम हर मैच को एक अहम मैच की तरह देखेंगे।
हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान : हमारे पास अच्छा गेंदबाज़ी विकल्प है, मुझे लगता है कि हम इससे भी अच्छा कर सकते थे। बल्लेबाज़ी तो अच्छी थी लेकिन गेंदबाज़ी में हम आगे और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। जब आपके पास इतने अच्छे विकल्प हों तो आपको सही टीम बनाने का मौक़ा मिलता है। टी20 विश्व कप में पहुंचने से पहले इस सीरीज़ का फ़ाइनल हमें खेलना है और हम कोशिश करेंगे कि इससे पहले सही समायोजन हमें मिले।
5:45 pm जैसा पहली पारी के अंत में कहा था, यह भारतीय टीम आने वाले टी20 विश्व कप में अलग तरह की नजर आने वाली है। इतने सारे गेंदबाजी विकल्प और शेफाली वर्मा के नहीं रहते हुए जिस तरह की बल्लेबाजी ओपनिंग पर जेमिमाह ने की है वह कमाल है। कई टिक भरने बाकी हैं लेकिन वाकई इस बार भारत की उम्मीदें लगातार बढ़ती नजर आई हैं।
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट का प्रयास लेकिन सीधा बैकवर्ड प्वाइंट के पास
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, पंच किया है डीप कवर के दायीं ओर, एक और बार फंबल हुआ और अब स्कोर बराबर हुआ है
पांचवें स्टंप पर बैक् ऑफ गुड लेंथ, लेट कट का प्रयास लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट ने बायीं ओर डाइव लगाकर रोकी गेंद
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप कवर की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
एक और चौका हरमनप्रीत कहां रूकने वाली हैं, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, इस बार भी कदमों का इस्तेमाल किया और मिडऑफ के सिर के ऊपर से भेज दिया गेंद को सीमा रेखा तक
इस बार मिल गया है चौका, पांचवें स्टंप पर लेंथ बॉल, कदमों का इस्तेमाल किया और बॉटम हैंड से ताकत के साथ पंच कर दिया है डीप कवर के दायीं ओर से
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर रोका
चौथे स्टंप पर फुलर, डीप कवर की ओर ड्राइव करके सिंगल चुराया
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, शॉर्ट थर्ड मैन के दायीं ओर लेट कट किया था सिंगल के लिए, नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो लेकिन फंबल हुआ और एक रन अधिक मिला
चौथे स्टंप पर फुलर, कदम आगे निकाले और लोअर फुल टॉस बनाकर डीप कवर पर ड्राइव किया
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर फिल्डर तैनात है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, कदमों का इस्तेमाल किया था लेकिन अंत में गेंदबाज के बायीं ओर डिफेंस किया और उन्होंने बायीं ओर जाकर रोकी गेंद
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, शफल करके कट का प्रयास लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट ने दायीं ओर डाइव लगाकर रोकी गेंद
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप कवर के बायीं ओर पंच करके सिंगल निकाला
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, फारवर्ड स्क्वायर लेग की ओर धकेलकर निकल गई सिंगल के लिए, फंबल हुआ लेकिन कोई दिक्कत नहीं
इससे बेहतरीन शॉट हरमनप्रीत के बल्ले से नहीं हो सकता है, ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, स्लॉग कर दिया है वाइड लांग ऑन की दिशा में, किसी के पास कोई मौका नहीं
ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, गिरकर अंदर आई, डिफेंस किया प्वाइंट पर और रोका नॉन स्ट्राइकर को
डायरेक्ट हिट स्ट्राइकर एंड पर होता तो आउट होती हरमनप्रीत, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, रोककर प्वाइंट पर निकल गई थी रन के लिए, स्ट्राइकर एंड पर थ्रो लगता तो हरमन आउट होती, बच गई क्योंकि डाइव लगाकर पहुंची
3W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
बफ़ेलो पार्क, ईस्ट लंदन | |
टॉस | भारत महिला, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022/23 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच नंबर | महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय नं. 1349 |
मैच के दिन | 30 जनवरी 2023 - दिन का मैच (20-ओवर का मैच) |
म. T20I डेब्यू | |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | भारत महिला 2, वेस्टइंडीज़ महिला 0 |