मैच (11)
आईपीएल (2)
WT20 Qualifier (4)
RHF Trophy (4)
NEP vs WI [A-Team] (1)
परिणाम
पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय (N), लखनऊ, February 24, 2022, श्रीलंका का भारत दौरा
पिछला
अगला
(20 ov, T:200) 137/6

भारत की 62 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
89 (56)
ishan-kishan
रिपोर्ट

इशान, श्रेयस और रोहित की पारियों से भारत ने ली श्रीलंका पर बढ़त

गेंदबाज़ों ने भी किया ज़बरदस्त प्रदर्शन

इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़कर श्रीलंकाई आक्रमण को ध्वस्त कर दिया, जिससे भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला में धीमे दिखे किशन ने लय पकड़ी और एक समय लग रहा था कि वो शतक भी जड़ देंगे।
श्रीलंका के कप्तान दसून शनका ने अंततः किशन को 17वें ओवर में 56 गेंदों में 89 रन पर आउट कर दिया, लेकिन श्रेयस ने किशन और रोहित शर्मा द्वारा तैयार किए गए प्लेटफ़ॉर्म को सही तरीके से भुनाया। श्रेयस की 28 गेंदों पर नाबाद 57 रन की मदद से भारत का कुल स्कोर 2 विकेट पर 199 जा पहुंचा। यह श्रीलंका की पहुंच से बाहर साबित हुआ।
मेहमान टीम ने अपने पहले दस ओवरों में 4 विकेट पर 57 रन बनाए। इसके विपरीत भारत ने पावरप्ले में बिना किसी नुक़सान के 58 रन बनाए थे।
इससे पहले चरिथ असलांका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ भारत की जीत के इंतज़ार को बढ़ाया।
लहिरू कुमारा और दुष्मांता चमीरा ने पहले दो ओवरों में 140 किमी से ऊपर की गति से गेंदबाज़ी कर भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों को कोई मौक़ा नहीं दिया। पहले बदलाव के रूप में आए चमिका करूणात्ना को किशन ने हैट्रिक चौका लगाया। इसके बाद किशन ने तेज़ गेंदबाज़ों की गति और उछाल का इस्तेमाल किया और लहिरू कुमारा और दुश्मांता चमीरा को छक्के जड़े। भारत की ओर से पावरप्ले में लगे सात चौकों में से छह चौके किशन ने लगाए।
रोहित वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला में ओपनिंग करते हुए आक्रामक नज़र आए थे, लेकिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ शुरुआत में वह शांत दिखे। जैफ़्री वैंडरसे की गुगली को पढ़कर मिडविकेट के ऊपर छह रन के लिए भेजकर उन्होंने टॉप गियर में शिफ़्ट किया।
कुमारा ने 12वें ओवर में रोहित को 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर 111 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने एक कटर गेंद की जो नीची रही। यह जोड़ी बहुत पहले ही टूट सकती थी लेकिन जनित लियानगे ने डीप मिडविकेट पर किशन का कैच छोड़ दिया था। उस समय किशन 43 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। अंततः किशन को लियानगे ने ही डीप मिडविकेट पर शनाका की गेंद पर लपका, तब तक इस बल्लेबाज़ ने अपनी पारी में 46 रन जोड़ लिए थे।
किशन ने हेलीकॉप्टर शॉट पर डीप मिडविकेट और वाइड लॉन्ग ऑन के बीच से चौका लगाकर 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जहां वैंडरसे रांग अन गेंद कर गेंद को किशन के राडार से दूर रखा वहीं तेज़ गेंदबाज़ों ने उसी राडार में गेंदबाज़ी की।
नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने उतरे श्रेयस ने काफ़ी शांत शुरुआत की। वह एक समय 12 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने चमीरा की गति और करुणारत्ने की गति की कमी को आड़े हाथों लिया। जिससे उन्हें अंत में 16 गेंदों पर 43 रन मिले। श्रेयस ने केवल 25 गेंदों में आज के मैच का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया और भारत को 200 के क़रीब पहुंचा दिया।
श्रीलंका ने पहली ही गेंद पर पथुम निसंका का विकेट गंवा दिया जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने नीची रहती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। भुवनेश्वर ने दूसरे सलामी बल्लेबाज़ कामिल मिशारा को भी आउट किया, जिन्हें मिडविकेट पर कप्तान रोहित शर्मा ने लपका। लियानगे के लिए आज कुछ भी अच्छा नहीं रहा। ख़राब फ़ील्डींग करने के बाद वे बल्ले से भी 17 गेंदों में 11 रन ही बना पाए।
वापसी कर रहे रवींद्र जाडेजा ने जब दसवें ओवर में तेजी से घुमाव प्राप्त किया जिससे दिनेश चांदीमल 10 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हो गए। जिसके चलते श्रीलंका का स्कोर 51 रन पर 4 विकेट हो गया। असलंका के प्रयास ने उन्हें 6 विकेट पर 137 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन की कमी थी क्योंकि श्रीलंका के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर नंबर 8 के चमीरा थे जिन्होंने 24 रन बनाए।
तेज़ी से बढ़ते ज़रूरी रन रेट ने भारत को वेंकटेश अय्यर की मध्यम गति और डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा के ऑफ़ब्रेक के साथ प्रयोग करने की अनुमति दी। वेंकटेश ने अपने तीन ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि हुड्डा ने तीन ओवर गेंदबाज़ी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांस कुणाल किशोर ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतश्रीलंका
100%50%100%भारत पारीश्रीलंका पारी

ओवर 20 • श्रीलंका 137/6

भारत की 62 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>