देखिए, सच कहें तो सीमित ओवर क्रिकेट में श्रीलंका बहुत समय से भारत के स्तर तक नहीं पहुंच पाई हैं।
इन दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में श्रीलंका ने दो मैच जीतकर कोलंबो में ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी लेकिन (दूसरे दर्जे की) उस भारतीय टीम के सात खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के कारण अनुपलब्ध थे। भारत को अपने नेट गेंदबाज़ों को एकादश में शामिल करना पड़ा था।
अंतिम दोनों मैचों में मिली हार के बावजूद इन दो टीमों के बीच खेले गए पिछले 14 टी20 मुक़ाबलों में 11 बार भारत ने जीत दर्ज की है। भारत की धरती पर श्रीलंका के लिए यह आंकड़े और भी बुरे नज़र आते हैं - 10 मैचों में केवल दो जीत, जिसमें से एक 2009 में आई थी। बेहतरी की राह पर चलने वाली इस श्रीलंकाई टीम को पिछले 10 टी20 मैचों में सात बार हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों से कुछ बड़े नाम इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे। विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है और अब दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। चूकि श्रीलंका के पास इतनी गहराई नहीं है, उनके लिए खिलाड़ियों का उपलब्ध ना होने एक बड़ी चुनौती है। मेहमान टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा कोरोना संक्रमित होने के कारण भारत की यात्रा भी नहीं कर पाए हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कुसल मेंडिस और पावरप्ले विशेषज्ञ गेंदबाज़ महीश थीक्षना चोटिल हैं और इस मैच में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है।
अपनी पिछली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में भारत ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज़ का सूपड़ा साफ़ किया था। हालांकि उस सीरीज़ में सूर्यकुमार, कोहली और पंत ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। अगर श्रीलंका को कोई उलटफेर करना है तो उन्हें अपने खेल के स्तर को बढ़ाना होगा। मेंडिस, कुसल परेरा और अविष्का फ़र्नांडो की ग़ैरमौजूदगी में शीर्ष क्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हसरंगा और संभवतः थीक्षना के चोटिल होने के बाद स्पिन गेंदबाज़ी का भार जेफ़्री वैंडरसे और प्रवीण जयाविक्रमा के कंधों पर होगा।
हालिया फ़ॉर्म
श्रीलंका जीत, हार, हार, हार, हार भारत जीत, जीत, जीत, जीत, जीत
इन पर रहेगी नज़र
लेग स्पिनर अक्सर श्रीलंका के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इन टीम के विरुद्ध 10.8 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी करने वाले युज़वेंद्र चहल इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं। श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने पिछले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में चहल ने 19 रन देकर एक विकेट झटका था। हालांकि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा था और वह इस सीरीज़ में वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे।
शीर्ष स्तर पर लगभग एक साल बिताने के बाद 23 वर्षीय पथुम निसंका ने ख़ुद को स्थापित करते हुए भविष्य के सुपरस्टार बनने की जिज्ञासा दिखाई है। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी नहीं हैं। अपने करियर के इस पड़ाव में उनसे पहले कई खिलाड़ियों ने ऐसी ही प्रतिभा दिखाई थी लेकिन वह उसे सफल करियर में नहीं बदल पाए। भारत का दौरा किसी भी युवा बल्लेबाज़ के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। निसंका के पास ऑस्ट्रेलिया में खेली गई हालिया सीरीज़ में सर्वाधिक 184 रन बनाने का आत्मविश्वास होगा।
पिच और परिस्थितियां
बारिश मैच में बाधा नहीं डालेगी, लेकिन सर्दी का मौसम होने के कारण शाम में तापमान कम होगा और ओस का आगमन हो सकता है। लखनऊ में खेले गए अब तक के सभी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं।
टीम न्यूज़
सूर्यकुमार की अनुपस्थिति में दीपक हुड्डा को टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौक़ा मिल सकता है। रोहित शर्मा फिर एक बार मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं जिससे ऋतुराज गायकवाड़ को ओपन करने का मौक़ा मिले।
मेंडिस की ग़ैरमौजूदगी में दिनेश चांदीमल एकादश में प्रवेश कर सकते हैं। अगर थीक्षना मैच नहीं खेल पाते हैं तो जेफ़्री वैंडरसे और प्रवीण जयाविक्रमा टीम के दो प्रमुख स्पिनर होंगे।