मैच (23)
IPL (2)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WT20 WC QLF (Warm-up) (5)
CAN T20 (2)
RHF Trophy (4)
परिणाम
दूसरा टेस्ट (D/N), बेंगलुरु, March 12 - 14, 2022, श्रीलंका का भारत दौरा
पिछलाअगला
252 & 303/9d
(T:447) 109 & 208

भारत की 238 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
92 & 67
shreyas-iyer
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
, भारत
185 runs
rishabh-pant
प्रीव्यू

चोट से प्रभावित श्रीलंका की गुलाबी गेंद से परीक्षा लेगा भारत

लकमल का आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय मैच, हार मेहमानों को डब्ल्यूटीसी तालिका में पांचवें नंबर पर धकेल देगी

बड़ी तस्वीर
मोहाली में रवींद्र जाडेजा के बेहतरीन हरफ़नमौला प्रदर्शन का मतलब था कि श्रीलंका पहले टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ कहीं नहीं टिक पाई और अब यह कारवां बेंगलुरु में गुलाबी गेंद के मुक़ाबले में पहुंच गया है, जहां मेज़बान और मज़बूत दिखते हैं।
अक्षर पटेल पिंडली की चोट से उबर चुके हैं और अगर वह जयंत यादव की जगह अंतिम 11 में खेलते हैं तो इससे बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी और मज़बूत हो जाएगी। अक्षर ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में अब तक 11.86 के औसत से 36 विकेट लिए हैं। भारत ने जब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2021 में अहमदाबाद में अपना पिछला गुलाबी गेंद से टेस्ट खेला था तो वह 70 रन देकर 11 विकेट लेने की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे।
दूसरी ओर श्रीलंका मुख्य खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। मोहाली में श्रीलंका के लिए पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाने वाले पथुम निसंका कुछ सकारात्मक पहलू साबित हुए थे, लेकिन अब वह कमर की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से लहिरू कुमारा भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, वहीं ऐड़ी की चोट से जूझ रहे दुश्मंता चमीरा को भी मेडिकल टीम ने नहीं खेलने की सलाह दी है। अच्छी ख़बर यह है कि कुशल मेंडिस अब फ‍़िट हैं।
वहीं सुरंगा लकमल का यह आख़िरी अंतर्राष्टीय मैच होगा और श्रीलंका इसको लकमल के लिए यादगार बनाना चाहेगी। और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी एक मामला है, जहां मेहमान टीम अभी तीसरे स्थान पर है, लेकिन बेंगलुरु में हार उन्हें तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा देगी जबकि भारत को जीत चौथे स्थान पर पहुंचा देगी।
भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों ने अब तक तीन डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और दोनों ही टीम का दो जीत और एक हार का रिकॉर्ड रहा है, लेकिन श्रीलंका का पिछला डे-नाइट टेस्ट क़रीब तीन साल पहले था जहां उन्हें ऑस्‍ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पारी और 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
हालिया फ़ॉर्म
(पिछले पांच टेस्ट, सबसे पिछला टेस्ट पहले)
भारत : जीत, हार, हार, जीत, जीत
श्रीलंका : हार, जीत, जीत, जीत, ड्रॉ
सुख़िर्यों में
विराट कोहली के 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। अगर टी20 अंतर्राष्ट्रीय को छोड़ दिया जाए तो उनकी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 71 पारियां हो गई हैं, जब से उन्होंने शतक नहीं लगाया है। संयोग से कोहली का पिछला शतक भी बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोलकाता में हुए डे नाइट टेस्ट में ही आया था। ऐसा नहीं है कि वह इस दौरान प्रभावशाली नहीं दिखे हैं, लेकिन तीन नंबर के आंकड़े को छूना उनके लिए अभी भी बाक़ी है। प्रशंसक उम्मीद करेंगे कि कोहली अपने गोद लिए हुए घर में शतक का सूखा ख़त्म करेंगे।
सुरंगा लकमल ऐसे नहीं हैं जिनको देखकर बल्लेबाज़ों के दिमाग में ख़ौफ़ पैदा होता होगा लेकिन मददगार परिस्थितियों में वह पर्याप्त सीम और स्विंग मूवमेंट के साथ उन्हें परेशान करने के लिए सटीक हैं। इन तीन गुलाबी गेंद टेस्ट में उन्होंने 17.53 के औसत और 41 के स्ट्राइक रेट से 13 विकेट चटकाए हैं, जिसमें ब्रिसबेन में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पारी में 75 रन देकर पांच विकेट शामिल हैं। चमीरा और कुमारा की ग़ैरमौजूदगी में श्रीलंका काफ़ी हद तक लकमल पर निर्भर करेगा।
टीम न्यूज़
भारत के पास विकल्प बहुत हैं। अगर वह तीन स्पिनरों के साथ जाते हैं, तो वह जयंत की जगह अक्षर को खिला सकते हैं। अगर वह तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ जाते हैं तो मोहम्मद सिराज जयंत की जगह ले सकते हैं।
भारत (संभावित) : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 मयंक अग्रवाल, 3 हनुमा विहारी, 4 विराट कोहली, 5 श्रेयस अय्यर, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7 रवींद्र जाडेजा, 8 रविचंद्रन अश्विन, 9 अक्षर पटेल, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 मोहम्मद सिराज
दिमुथ करुणारत्ना ने यह पुष्टि की है कि विश्वा फर्नांडो की जगह चमिका करुणारत्ना खेलेंगे। जबकि चोटिल निसंका और कुमारा की जगह मेंडिस और प्रवीण जयाविक्रमा के लेने की उम्मीद है। श्रीलंका चरिथ असलंका की जगह दिनेश चांदीमल को खिलाने के बारे में भी सोच सकती है।
श्रीलंका (संभावित) : 1 दिमुथ करुणारत्ना (कप्तान), 2 लहिरू थिरिमाने, 3 कुशल मेंडिस, 4 ऐजेंलो मैथ्यूज़ , 5 धनंजय डीसिल्वा, 6 दिनेश चांदीमल/चरिथ असलंका, 7 निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), 8 चमिका करुणारत्ना, 9 सुरंगा लकमल, 10 लसिथ ऐम्बुलदेनिया, 11 प्रवीण जयाविक्रमा
पिच और परिस्थतियां
करुणारत्ना ने कहा कि पिच बहुत सूखी है और इस पर थोड़ी घास है। इससे पिच के स्पिनरों के मदद करने की उम्मीद है। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी। मौसम को देखें तो दिन में सूरज निकलेगा और शाम को बीच बीच में बादल छाते रहेंगे। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
आंकड़े
रविचंद्रन अश्विन अभी सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सू​ची में नौवें स्थान पर हैं। उन्हें चार विकेट की ज़रूरत है, ऐसा करके वह 439 विकेट लेने वाले डेल स्टेन को पछाड़ देंगे। इसके बाद 519 विकेट लेने वाले कोर्टनी वॉल्श का नंबर आता है।
भारत के ख़िलाफ़ 10 टेस्ट में करुणारत्ना का औसत 24.90 का है, यह किसी भी टीम के ख़िलाफ़ उनका दूसरा न्यूनतम औसत है। उनका सबसे ख़राब औसत ऑस्‍ट्रेलिया के ख़िलाफ़ है, जहां उन्होंने आठ टेस्ट में 17.18 के औसत से रन बनाए हैं।
पिछले 30 टेस्ट में जाडेजा ने 49.51 के औसत से 1436 रन बनाए हैं और 25.24 के औसत से 112 विकेट लिए हैं।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप