बेंगलुरु की पिच को आईसीसी मैच रेफ़री से मिली 'ख़राब' रेटिंग
सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मात्र तीन दिन में ख़त्म हो गया था
ईएसपीएनक्रिकइंफो स्टाफ
20-Mar-2022
तीन दिन के अंदर ख़त्म हो गया था बेंगलुरू टेस्ट • BCCI
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु टेस्ट में इस्तेमाल की गई पिच को आईसीसी मैच रेफ़री जवागल श्रीनाथ ने ख़राब रेटिंग दी है, सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मात्र तीन दिन में ख़त्म हो गया था।
आईसीसी की मीडिया रिलीज़ में कर्नाटका राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के पूर्व अधिकारी श्रीनाथ को लगा, "पिच पर पहले दिन से ही गेंद बहुत टर्न हो रही थी और हर सत्र में सुधार करती गई, मेरे नज़रिये में यहां पर गेंद और बल्ले में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं देखने को मिली।" इस टेस्ट में 39 में से 26 विकेट स्पिन पर गिरे थे। वहीं पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे, जबकि दूसरे और तीसरे दिन 14 और नौ विकेट गिरे।
प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 92 रन बनाने के बाद पत्रकार वार्ता में कहा था पिच बिल्कुल अच्छी नहीं थी।
उन्होंने पहले दिन के बाद कहा था, "आपने देखा होगा जो खिलाड़ी गेंद को डिफ़ेंस कर रहे थे, वहां पर बल्ले का किनारा लगने की बहुत संभावना थी, साथ ही पिच पर असमान उछाल भी था।"
"आप ज़्यादा नकारात्मक होकर इस पिच पर नहीं खेल सकते और गेंद को केवल डिफ़ेंस नहीं कर सकते। आपके अंदर वह सकारात्मक सोच होनी चाहिए जब आप मैदान पर कदम रखते हैं। यह वाकई गेंदबाज़ों को समर्थन करने वाली पिच थी।"
भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज श्रीनाथ ने एक रिपोर्ट भेजी थी जो आगे बीसीसीआई को बढ़ाई गई। आईसीसी पिच और आउट फ़ील्ड को देखने वाली प्रक्रिया में आयोजन स्थल को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है।
यह डिमेरिट अंक पांच सालों तक एक्टिव रहेगा। अगर इस स्थल को पांच डिमेरिट अंक मिलते हैं तो इस मैदान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजित करने से 12 महीने तक सस्पेंड कर दिया जाएगा।
बेंगलुरु दो सप्ताह में दूसरा स्थल रहा है जिसे ख़राब रेटिंग दी गई है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट की पिच को भी मैच रेफ़री रंजन मदुगले ने ख़राब रेटिंग दी थी, जहां पांच दिन के अंदर 1187 रन बन गए और मात्र 14 विकेट ही गिरे।
वहीं चिन्नास्वामी की पिच पर पहले दिन से ही असमान उछाल दिखा तो वही रावलपिंडी की पिच पांच दिन में मुश्किल से ही बदली। इस बीच केवल पिच से उछाल ही कम हुआ था।
भारत ने यह सीरीज़ 2-0 से जीती थी, जहां श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ना ने चौथी पारी में शतक लगाया था। इस टेस्ट में पहली बार जसप्रीत बुमराह ने घरेलू टेस्ट में पांच विकेट लिए थे।