मैच (12)
आईपीएल (2)
BAN v IND (W) (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)

भारत vs श्रीलंका, दूसरा टेस्ट at बेंगलुरु, भारत बनाम श्रीलंका, Mar 12 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा टेस्ट (D/N), बेंगलुरु, March 12 - 14, 2022, श्रीलंका का भारत दौरा
पिछलाअगला
252 & 303/9d
(T:447) 109 & 208

भारत की 238 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
92 & 67
shreyas-iyer
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
, भारत
185 runs
rishabh-pant
नई
श्रीलंका दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

6.23 pm श्रीलंका के इस भारत दौरे से बस इतना ही। आशा करते हैं कि आपको हमारी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री पसंद आई होगी। अफ़्ज़ल, निखिल, राजन, दया और ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी की पूरी टीम को दीजिए इजाज़त। अलविदा।

6.15 pm रोहित शर्मा ने चमचमाती ट्रॉफ़ी को उठाया और भारतीय टीम की परंपरा के अनुसार अनकैप्ड प्रियांक पांचाल और टीम में पहली बार आए सौरभ कुमार को ट्रॉफ़ी सौंप दी। चैंपियंस के बोर्ड के साथ भारतीय टीम तस्वीरें खिंचवा रही हैं। सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है। अब यह सभी खिलाड़ी जुड़ेंगे अपनी-अपनी आईपीएल टीम के साथ। 26 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का यह त्योहार। लेकिन आपके लिए रोमांचक क्रिकेट का कारवान रुकेगा नहीं।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने एक विशालकाय बढ़त ले ली हैं। साथ ही महिला विश्व कप में भारतीय टीम का सामना होगा इंग्लैंड से। इन सभी मैचों का आंखों देखा हाल हम आप तक लेकर आएंगे।

रोहित शर्मा (भारतीय कप्तान) : यह घरेलू सीरीज़ मज़ेदार रहा। मुझे और पूरी टीम को बहुत आनंद आया। हमने जाडेजा को एक बल्लेबाज़ के रूप में विकसित होते देखा हैं और किसी भी परिस्थिति में वह बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूत करते हैं। इस तरह से उनको खेलते देखना ख़ुशी की बात है। श्रेयस ने अपने मौक़ों को दोनों हाथों से स्वीकारा है। उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब मिला। तब वह आउट ही नहीं हुए और उन्होंने उसी फ़ॉर्म को बरक़रार रखा। पुजारा और रहाणे को रिप्लेस करना कठिन है और श्रेयस ने अच्छा खेल दिखाया है। जब वह दौरे पर जाएंगे तब भी वह उसके लिए तैयार होंगे। ऋषभ प्रत्येक मैच में बेहतर होते जा रहा है। आप देख सकते हैं कि उसमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है और इस सीरीज़ में जो कैच और स्टंपिंग उन्होंने की, वह सराहनीय थी। जब भी हम अश्विन को गेंद थमाते हैं, वह कुछ जादू करते हैं। मेरी नज़रों में वह एक ऑल टाइम ग्रेट हैं। वह हमेशा कहते हैं कि वह कुछ और वर्षों के लिए भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं। यह भारत में हमारा तीसरा पिंक बॉल टेस्ट है। एक टीम के रूप में हम हर मैच से कुछ सीख रहे हैं। मैदान पर दर्शकों का होना टीम को मदद करता है।

श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं स्पाइडर-मैन ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया।

ऋषभ पंत : मुझे विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में मज़ा आता है। मैंने पहले कुछ ग़लतियां की हैं लेकिन मैं बेहतर हो रहा हूं। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए कठिन थी इसलिए मैं तेज़ी से रन बनाने का प्रयास कर रहा था। टीम प्रबंधन जो भी चाहेगी, मैं उस स्थान पर बल्लेबाज़ी करूंगा। आत्मविश्वास बहुत अहम है। मैं पहले यह सोचता था कि गेंद मुझसे छूट जाएगी। अब मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं और वह मैदान पर झलकता है।

श्रेयस अय्यर : आक्रमण करना मेरा स्वाभाविक खेल नहीं हैं लेकिन जब गेंदबाज़ हावी हो तब आप उनसे एक क़दम आगे रहना चाहते हैं। पहली पारी में मैंने शतक के बारे में नहीं सोचा। मैं पहले भी आउट हो सकता था इसलिए मुझे कोई अफ़सोस नहीं है। हमें लक्ष्य दिया गया था कि एकादश का कोई खिलाड़ी, शमी और बुमराह समेत, शतक बनाए। इसलिए मैं दूसरी पारी में अधिक से अधिक गेंदें खेलने की कोशिश कर रहा था। भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलना मेरा सपना था। मैं आशा करता हूं कि मैं इस अच्छे प्रदर्शन को जारी रखूं।

दिमुथ करुणारत्ना (श्रीलंकाई कप्तान) : (शतक के लिए अभिवादन मिलने पर) मैच जीतते तो मुझे और ख़ुशी होती। हमने दोनों पारियों में दूधिया रोशनी में बल्लेबाज़ी की जो चुनौतीपूर्ण होता है। एक टीम के रूप में हमने बीच-बीच में अच्छा खेल दिखाया लेकिन हम उस पल को अपने पक्ष में नहीं कर पाए। हमें अगली सीरीज़ में इस बात पर काम करना होगा। सुरंगा विश्व के सबसे अच्छे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। मैंने हमेशा उन्हें वही करते देखा जो उनसे उम्मीद थी। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

चलिए समय हो गया है प्रेज़ेंटेशन का।

रमिला: "मेरे ख्याल से उत्तम पिच,इसे खराब पिच नहीं कह सकते, यहां बल्लेबाजों (अय्यर,पंत और विमुख क.)ने रन भी बनाए हैं। इस पिच पर दोनों (बल्लेबाज और गेंदबाज)के लिए समान अवसर थे।"

6 pm यह सीरीज़ बहुत अहम थी क्योंकि मध्य क्रम के दो स्तंभ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इस टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में हनुमा विहारी और दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने मुश्किल पिच पर अच्छी बल्लेबाज़ी की और तीसरे और पांचवें स्थान के लिए अपनी दावेदारी मज़बूती से पेश की। विहारी ने तो विदेशी परिस्थितियों में महत्वपूर्ण पारियां खेलकर अपना लोहा मनवाया हैं और अब श्रेयस ने अपने युवा टेस्ट करियर में दिखा दिया कि क्यों भारतीय घरेलू क्रिकेट में उनके ही चर्चें होते रहते हैं। साथ ही बतौर टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने सूखी पिचों पर कमाल की गेंदबाज़ी की और घर पर अपना पहला पंजा खोला। गेंदबाज़ी में लगातार मिश्रण करते हुए उन्होंने बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर दिया। मोहाली में सर जाडेजा ने अपने हरफ़नमौला खेल से सूर्ख़ियां बटोरी तो वहीं अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को फंसाया। रिकॉर्ड तोड़ने की अब उन्हें आदत सी हो गई हैं।

घर पर खेले गए इस अंतर्राष्ट्रीय सीज़न में भारतीय टीम :
मैच : 16
जीत : 15
हार : 0
ड्रॉ - 1 (कानपुर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़)

अक्षर पटेल : मेरे दिमाग में ज़्यादा कुछ नहीं चलता है क्योंकि अश्विन और जाडेजा जैसे दिग्गज स्पिनर पूरा काम कर लेंगे। जब मेरे बारी आती है तो मैं हमेशा की तरह चीज़ों को सरल रखता हूं। अश्विन भाई मुझसे पहले गेंदबाज़ी करते हैं और उन्हें पता चल जाता है कि किस गति पर गेंद डालनी है। मैं उस से सीख लेता हूं और अपनी गेंदबाज़ी करता हूं। आईपीएल के लिए मैं अश्विन को शुभकामनाएं दूंगा। तीन सालों में उनके साथ मेरे अच्छी दोस्ती हो गई थी। सभी को पता हैं कि मैं और अश्विन भाई कितनी स्पिन करते हैं तो किसी के कोई राज़ खुलने का सवाल ही नहीं है।

रविचंद्रन अश्विन : मैं यह नहीं सोचता कि मुझे क्या पाना है, मैं बस अपने स्पेल में अच्छा काम करने में विश्वास करता हूं। पिंक गेंद के साथ गेंदबाज़ी करना एक चुनौती थी और आज हर स्पेल में पहले दो-तीन ओवरों में गेंद हाथ से अच्छे तरीक़े से निकल रही थी। पिच को समझना और सही गति को पढ़ने में 12 से 15 गेंदों का समय लगता है। यह अक्षर के लिए आसान हो जाता है। अहमदाबाद की पिच की तुलना में यह पिच और घूम रही थी। पिच धीमी थी और गेंद बड़ा घुमाव ले रही थी। कुसल मेंडिस की विकेट से पहले उन्होंने अच्छी साझेदारी निभाई। हमारे पास बहुत ज़्यादा रन थे। जब मैं ओवर द विकेट से गेंदबाज़ी कर रहा था तो वह गेंद के पीछे आ रहे थे इसलिए मैंने राउंड द विकेट से गेंदबाज़ी की और लाइन को ऑफ स्टंप से बाहर रखा। और यह मेरे काम आया।

5.46 pm भारतीय कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को जीतने की आदात सी हो गई हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ का सूपड़ा साफ़ हुआ, वनडे में वेस्टइंडीज़ टिक नहीं पाईं और अब टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका को पूरी तरह से रौंद दिया रोहित की टीम इंडिया ने। श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ ने एक जुझारू शतक और कुसल मेंडिस ने अर्धशतक के साथ कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन 447 की लक्ष्य उनसे बहुत दूर रह गया। इस जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 12 बहुमूल्य अंक प्राप्त किए जो उसे पांचवें से चौथे स्थान पर लेकर गए।

रवीचंद्रन अश्विन ने इस पारी में सर्वाधिक चार विकेट झटके। ऐसा करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने डेल स्टेन को पीछे छोड़ा। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पंजा खोलने के बाद दूसरी पारी में तीन शिकार किए। अक्षर पटेल ने दो विकेट झटके और रवींद्र जाडेजा को एक सफलता मिली।

अश्विन ने की शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी, 22वीं बार अंतिम विकेट लेकर भारत को मैच जिताया

पुष्पेंद्र: "कल कोई ज्ञानी बोल रहे थे की भारत को बिना खेले पारी घोषित कर देनी चाहिए। ये क्रिकेट है मेरे दोस्त" - सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते पुष्पेंद्र जी।

59.3
W
अश्विन, फर्नांडो को, आउट

इसी के साथ अश्विन को मिली चौथी सफलता और भारत ने 238 रनों से इस मैच और इस टेस्ट सीरीज़ को अपने नाम किया, बतौर टेस्ट कप्तान, रोहित ने जीत के साथ अपने करियर की शुरुआत की, ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आती धीमी गति की गेंद को स्लॉग स्वीप करना चाहते थे, बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद हवा में टंग गई और मिडऑफ पर शमी ने लपका एक आसान सा कैच

विश्वा फर्नांडो c शमी b अश्विन 2 (6b 0x4 0x6 9m) SR: 33.33
59.2
अश्विन, फर्नांडो को, कोई रन नहीं

फ्लाइटेड गेंद, छठे स्टंप से स्पिन होकर अंदर आई और डिफेंस को बीट किया, हाथ पर जा लगी

लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट पीछे

59.1
अश्विन, फर्नांडो को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को अश्विन के पास धकेला हल्के हाथों से

ओवर समाप्त 59विकेट मेडन
श्रीलंका: 208/9CRR: 3.52 
प्रवीण जयाविक्रमा0 (4b)
विश्वा फर्नांडो2 (3b)
जसप्रीत बुमराह 9-4-23-3
रवि अश्विन 19-3-55-3
58.6
बुमराह, प्रवीण को, कोई रन नहीं

ऑफ कटर गेंद, उंगलियां फेरी थी जिसे पढ़ नहीं पाए, रोकने के लिए बल्ला पहले नीचे आ गया और गेंद बाद में आई, थाई पैड पर लगी, डॉट के साथ ओवर समाप्त किया

58.5
बुमराह, प्रवीण को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद के पीछे आकर उसे रोकना चाहते थे, बीट हुए बाहरी किनारे पर

विकेट चटकाकर बुमराह ने जश्न नहीं मनाया बल्कि लकमल की ओर गए और उन्हें अपने शानदार करियर पर बधाई दी

58.4
बुमराह, प्रवीण को, कोई रन नहीं

पैर आगे बढ़ाकर सॉलिड डिफेंस किया गुड लेंथ की गेंद को, ऑफ और मिडिल स्टंप पर थी गेंद

जीत से बस एक विकेट दूर है टीम इंडिया

58.3
बुमराह, प्रवीण को, कोई रन नहीं

कैसे तैसे ऑफ स्टंप से अंदर आती यॉर्कर गेंद को रोका, बल्ले के निचले भाग से

अंतिम बल्लेबाज़ प्रवीण

58.2
W
बुमराह, लकमल को, आउट

डंडा उड़ाया, सटीक यॉर्कर के साथ चलता किया लकमल को, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के लिए अंतिम पारी खेल रहे लकमल के पास जाकर उनका अभिवादन किया, खेल भावना का इससे बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता था, पूरी इज़्ज़त के साथ लकमल को अलविदा कहा जसप्रीत बुमराह और पूरी भारतीय टीम ने, लेग स्टंप पर सटीक यॉर्कर गेंद, पैर हटाकर बल्ला घुमाया और पूरी तरह बीट हुए, श्रीलंकाई खिलाड़ी भी सीमा रेखा के पास तैयार थे लकमल का स्वागत करने के लिए

सुरंगा लकमल b बुमराह 1 (4b 0x4 0x6 11m) SR: 25

दो वाइड स्लिप और एक गली

58.1
बुमराह, लकमल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को हवाई यात्रा पर भेजना चाहते थे, बल्ला घुमाया और गेंद को पूरी तरह से मिस किया, गेंद गई कीपर के पास

ओवर समाप्त 583 रन • 1 विकेट
श्रीलंका: 208/8CRR: 3.58 
विश्वा फर्नांडो2 (3b)
सुरंगा लकमल1 (2b)
रवि अश्विन 19-3-55-3
जसप्रीत बुमराह 8-3-23-2
57.6
अश्विन, फर्नांडो को, कोई रन नहीं

चकमा दिया इस बार, विश्वा को लगा कि लेंथ गेंद लेग स्टंप पर थी तो टर्न होकर अंदर आएगी लेकिन यह थी कैरम बॉल जो दूसरी तरफ़ स्पिन हुई, उछाल ज़्यादा था जिस वजह से थाई पैड पर लगी

57.5
अश्विन, फर्नांडो को, कोई रन नहीं

पैर आगे निकालकर ऑफ स्टंप से टर्न होती ऑफ ब्रेक गेंद को पिच पर ही रोक दिया

पंजा खोलने से दो विकेट दूर हैं अश्विन

57.4
2
अश्विन, फर्नांडो को, 2 रन

खाली पड़े कवर के क्षेत्र में ड्राइव किया ऑफ स्टंप के बाहर की फ्लाइटेड गेंद को, टाइमिंग इतनी अच्छी नहीं कि चौका मिले, दो रन मिल गए

लकमल का साथ देने मैदान पर उतरे विश्वा

भारत को जीत साफ़-साफ़ दिख रही है

57.3
W
अश्विन, एम्बुलदेनिया को, आउट

पैड पर लगी है गेंद और अश्विन को लग रहा है कि यह स्टंप्स पर जाकर लगती, कीपर ने उनकी बात से हामी भरी और रोहित ने रिव्यू ले ही लिया, अंपायर ने मना किया था, क्रीज़ के कोने से आगे डाली गई गेंद, मिडिल स्टंप पर, स्पिन के लिए खेल रहे थे लसिथ और गेंद सीधी रह गई, बल्ले को छोड़कर पैड पर जा लगी, इम्पैक्ट स्टंप्स के सामने हुआ था और तीसरे अंपायर ने देखा कि लेग स्टंप पर जाकर लगती, अंपायर को अपना फ़ैसला बदलना पड़ा और अश्विन की बात सही हुई

लसिथ एम्बुलदेनिया lbw b अश्विन 2 (22b 0x4 0x6 39m) SR: 9.09
57.2
अश्विन, एम्बुलदेनिया को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को धकेला शॉर्ट कवर की दिशा में

राउंड द विकेट से

57.1
1
अश्विन, लकमल को, 1 रन

स्टंप्स से फ्लाइटेड गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ़ धकेला और सिंगल के साथ अपना खाता खोला

भारतीय टीम डिनर से पहले ही अंतिम तीन विकेट लेना चाहेगी

ओवर समाप्त 57विकेट मेडन
श्रीलंका: 205/7CRR: 3.59 
सुरंगा लकमल0 (1b)
लसिथ एम्बुलदेनिया2 (20b)
जसप्रीत बुमराह 8-3-23-2
रवि अश्विन 18-3-52-2
56.6
1lb
बुमराह, लकमल को, 1 लेग बाई

पगबाधा की बड़ी अपील लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर से लेंथ गेंद कुछ ज़्यादा ही अंदर आ गई, क्रीज़ में रहकर रोकना चाहते थे, तेज़ गति और इन स्विंग से बीट हुए, पैड पर लगकर गेंद गई फाइन लेग की ओर, पहली नज़र में ही लगा कि लेग स्टंप को मिस करती यह गेंद इसलिए रोहित ने रिव्यू नहीं लिया

नए बल्लेबाज़ लकमल, टेस्ट करियर में आख़िरी बार

56.5
W
बुमराह, करुणारत्ने को, आउट

बुमराह आए और विकेट का हुआ पतन, सेट बल्लेबाज़ को क्लीन बोल्ड कर दिया, ऑफ स्टंप के बाहर से लेंथ गेंद को तेज़ी से अंदर लेकर आए, दिमुथ ने पैर आगे बढ़ाया लेकिन बल्ले और पैड के बीच गैप था जो इस इन स्विंग गेंद के लिए काफ़ी था, ऑफ स्टंप को ज़मीन के उखाड़ ले गई गेंद और एक शानदार पारी का हुआ अंत, श्रीलंका को लगा सातवां और संभवतः सबसे बड़ा झटका

दिमुथ करुणारत्ने b बुमराह 107 (174b 15x4 0x6 228m) SR: 61.49
56.4
बुमराह, करुणारत्ने को, कोई रन नहीं

पुल करना चाहते थे लेकिन इस बार तेज़ गति से डाली गई शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद शरीर की तरफ अंदर आती चली गई, चूके, थाई पैड पर लगी गेंद

श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहे हैं, शायद एक और बार बल्लेबाज़ी करने का मन है उनका

56.3
बुमराह, करुणारत्ने को, कोई रन नहीं

बाउंसर गेंद के साथ चौंकाया, कान के पास थी छोटी गेंद जिसे जाने दिया कीपर के पास, उंगलियां फेरी थी इसलिए गेंद 125.9 किलोमीटर की गति से आई

56.2
बुमराह, करुणारत्ने को, कोई रन नहीं

उंगलियां फेरी थी इस लेंथ गेंद पर, मिडिल स्टंप की तरफ़ आती गेंद को क्रीज़ में रहकर सीधे बल्ले से सम्मान दिया

56.1
बुमराह, करुणारत्ने को, कोई रन नहीं

क्रीज़ के कोने से अंदर आती हुई गेंद, ऑफ स्टंप के पास आगे, सीधे बल्ले से रोका बुमराह के पास

किसी तरह की परेशानी में ज़रूर नज़र आ रहे हैं पंत, फिलहाल के लिए जारी रखेंगे कीपिंग

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप