तमिलनाडु 153 पर 6 (जगदीशन 41, शाहरुख़ ख़ान 33*, करियप्पा 2-23) ने कर्नाटका 151 पर 7 (मनोहर 46, दुबे 33, साईं किशोर 3-12) को चार विकेट से हराया
एक बार फिर सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में आमने-सामने थे तमिलनाडु और कर्नाटका। एक बार फिर खेल आख़िरी गेंद तक गया लेकिन इस बार सूरत में मिली एक रन की ख़िताबी हार का मलाल नहीं था क्योंकि शाहरुख़ ख़ान ने छक्के के साथ तमिलनाडु को बना दिया चैंपियन।
आख़िरी गेंद पर तमिलनाडु को जीत के लिए पांच रन की दरकार थी, बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ प्रतीक जैन ने पैर पर गेंद कर डाली और उसे शाहरुख़ ने फ़्लिक करते हुए स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर स्टैंड्स में पहुंचा डाला। इस छक्के के साथ ही तमिलनाड ने अपने ख़िताब की रक्षा भी की और शाहरुख़ ने भी अपना नाम भारतीय घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन फ़िनिशर में शुमार कर लिया।
जब शाहरुख़ बल्लेबाज़ी करने आए थे तो टीम का स्कोर 95/4 था और तब जीत के लिए रन बनाने की गति प्रति ओवर 12 को भी पार कर चुकी थी। शाहरुख़ ने यहां से चौकों और छक्कों के साथ तमिलनाडु को मैच में बनाए रखा था।
शाहरुख़ फ़िनिशर के तौर पर बहुत तेज़ी से अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं। इसके लिए वह कंडीशनिंग कोच अज़हरिया प्रभाकर के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करते हैं और चेन्नई की सड़कों पर दौड़ भी लगाते हैं। तमिलनाडु को जीत दिलाने के बाद शाहरुख़ ख़ुशी से झूम उठे और सभी खिलाड़ियों ने उन्हें मुबारकबाद भी दी।
इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करते हुए तमिलनाडु के गेंदबाज़ों ने कर्नाटका को खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया। पावरप्ले के अंदर ही कर्नाटका ने अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज़ खो दिए थे, जिसमें कप्तान मनीश पांडे (13) और अनुभवी करुण नायर (18) भी शामिल थे। अभिनव मनोहर (46) और प्रवीण दुबे (33) की पारियों के दम पर कर्नाटका ने स्कोर बोर्ड पर 150 का आंकड़ा पार किया।
तमिलनाडु की ओर से एक बार फिर आर साई किशोर सबसे क़ामयाब गेंदबाज़ रहे और उन्होंने अपने चार ओवर में महज़ 12 रन देकर तीन विकेट झटके।
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।