यॉर्कर, बोल्ड! पाकिस्तान की ज़बरदस्त जीत! फुल गेंद, अंदर आई कोण के साथ, राजेश्वरी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बीट हुईं
पाकिस्तान महिला vs भारत महिला , 13वां मैच at Sylhet, एशिया कप, Oct 07 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
4.54pm भारत के लिए इस हार से थोड़ा झटका लगा है। थाईलैंड भी अब चार अंकों पर है और ऐसे में पांच टीमों के लिए सेमीफ़ाइनल के आसार अच्छे से बने हुए हैं। कल भारत का मुक़ाबला गत विजेता बांग्लादेश से होगा और शायद इस हार के बाद आप भारत से प्रयोगों का सिलसिला बंद होता देखें। फ़िलहाल नवनीत और वैरवन की ओर से मुझे दीजिए इजाज़त। शुभ संध्या।
निदा डार हैं प्लेयर ऑफ़ द मैच: "धीमी शुरुआत के बाद बिस्माह ने यही कहा कि एक अच्छी साझेदारी करते हैं। मेरा रोल ही होता है ऐसी पारी खेलना। मुझे अपने एरिया पर शॉट मारने थे और बिस्माह एक-दो रन में जा रहीं थी। (आख़िरी चार ओवर) शायद अच्छा नहीं था लेकिन इसमें हमें बेहतर करना होगा।"
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर: "हम सारे बल्लेबाज़ों को मौक़ा देना चाह रहे थे लेकिन आज यह महंगा पड़ा। स्कोर तक हम पहुंच सकते थे। हमने मिडिल ओवर्स में पर्याप्त सिंगल नहीं लिए। मुझे लगता है सारे बल्लेबाज़ों को विश्व कप से पहले पर्याप्त बल्लेबाज़ी का अवसर मिलना चाहिए। हम किसी टीम को हल्के में नहीं लेते। कल थाईलैंड जीता और आज पाकिस्तान अच्छा खेला। हमें बस इससे सीख लेनी होगी।"
पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह माहरूफ: "कल के बाद हमने बाद की कि हमें क्या करना है। निदा की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ज़बरदस्त थीं। हम केवल एक साझेदारी बनाकर फिर जोख़िम लेना चाहते थे। निदा की पारी के वजह से हम जीते। हमने कल शायद परिस्थितियों को ठीक से नहीं परखा था, लेकिन आज हमने ऐसा किया।"
क्या हरमनप्रीत कौर का नंबर चार छोड़कर सातवें स्थान पर आना मुनासिब था? ज़रूर उनसे प्रेज़ेंटेशन में यह पूछा जाएगा।
कल ही पाकिस्तान थाईलैंड से हारा था और आज उन्होंने इसे ज़बरदस्त तरीक़े से भुलाते हुए अनुशासित क्रिकेट का प्रदर्शन किया। शायद भारत सोचेगा वह इस चेज़ को बेहतर रख सकते थे। ख़ास कर पहले पांच विकेट तो ऐसे लगे जैसे तोहफ़े में दिए गए थे। लेकिन ऋचा घोष ने आख़िर में फिर से उम्मीद जगाई थी। पर पाकिस्तान ने कुछ अच्छे कैच पकड़े जिससे यह जीत हासिल हो सका।
4.41pm यह पाकिस्तान की सिर्फ़ तीसरी टी20 जीत है भारत के ख़िलाफ़। और यह भारत की इस टूर्नामेंट में पहली हार है। 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया है और एशिया कप में भी उनकी यह पहली ही जीत है।
आगे बढ़कर मार दिया लेकिन डीप मिडविकेट की तरफ
उठाया है एक्स्ट्रा कवर के पास, सिंगल मिलेगा
नो बॉल क्योंकि पिच के बाहर जाकर गई है गेंद, लेकिन अंपायर ने फिर वाइड दिया, ऐसा लगा बहुत बाहर गई थी गेंद
ड्राइव लेकिन गेंदबाज़ की उंगलियों से लगती हुई लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गई है
शायद ऋचा रहती तो मैच अब तक भारत के कब्ज़े में होता!
बैकफ़ुट पंच लेकिन केवल प्वाइंट के पास
इस बार ऑफ़ साइड में पुश किया कवर के पास
ऑफ़ में हल्के हाथों से खेला, प्वाइंट का थ्रो अच्छा रहता तो रनआउट होती राजेश्वरी
फुल गेंद को फिर से छक्का मारने का प्रयास लेकिन वाइड लॉन्ग ऑन पर कैच लिया गया है, पाकिस्तानी ख़ेमे में ज़बरदस्त जोश, भारत में मायूसी, दर्शकों में एक यादगार मैच देखने का हर्षोल्लास, फुल गेंद थी लेकिन शायद टर्न के ख़िलाफ़ खेलना आसान नहीं था
इनसाइड आउट, एक टप्पा चौका एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से, वाह ऋचा वाह!
शॉर्ट गेंद पर अविश्वसनीय शॉट! बैकफ़ुट पर जाकर बस ज़ोर से मारा और लॉन्ग ऑन को क्लियर किया
इस बार राधा छक्का लगाने की कोशिश में कैच आउट हुईं लॉन्ग ऑन पर, गेंद फ़ील्डर से दूर जा रही थी और ऐसे में छलांग लगाना था सही टाइमिंग के साथ और ठीक ऐसा ही किया वहां पर, डॉट गेंद और विकेट भी
फुल गेंद को पंच किया लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में
ऋचा घोष पाकिस्तान पर दबाव डालती हुई
इस बार मिडविकेट के ऊपर एक और छक्का!
ऋचा आगे आई और गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठाया छह के लिए
लॉन्ग ऑफ़ पर कैच टपकाया है, राधा आगे आकर मारना चाहती थी लेकिन फ़ील्डर के हाथ से छिटक गई
रिवर्स स्वीप की कोशिश, लेकिन बल्ले के किनारे से ही लगी, शॉर्ट थर्ड पर फ़ील्ड हुआ
अगर यहां से कोई करिश्मा नहीं हो, आज की प्लेयर ऑफ़ द मैच निदा डार ही होनी चाहिए
फुल गेंद पर स्लॉग स्वीप की कोशिश, अंदरूनी किनारे से गेंद गई शॉर्ट फाइन के पास
ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ़ के पास, दो फ़ील्डर गेंद तक पहुंचे
आगे बढ़कर मारा लॉन्ग ऑन की दिशा में