लीजिए जीत गई है मुंबई इंडियंस, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, लैप शॉट लगा दिया है फाइन लेग की दिशा में, जीत गई है मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल का पहला खिताब
दिल्ली कैपिटल्स महिला vs मुंबई इंडियंस महिला, फ़ाइनल at मुंबई, डब्ल्यूपीएल, Mar 26 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
मुंबई इंडियंस महिला की 7 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
रॉजर बिन्नी और जय शाह ने हरमन और उनकी टीम को ट्रॉफ़ी दे दी है और विमेंस प्रीमियर लीग के वर्तमान को उनके हवाले कर दिया है। एक ऐसा वर्तमान जो कल की सुबह की किरणों के साथ अतीत तो बन जाएगा लेकिन यह अतीत भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य की् आधारशिला रखेगा। इस ऐतिहासिक पल से लेते हैं मैं और मेरे सहयोगी निखिल विदा। दीजिए हमें इजाज़त। शुभ रात्रि।
हरमनप्रीत कौर : इस पल का हमें काफ़ी समय से इंतज़ार था। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हमें प्रंशसकों से भी भरपूर सहयोग मिला। सब यही पूछते थे कि विमेंस प्रीमियर लीग कब खेला जाएगा और अब हम ट्रॉफ़ी जीत चुके हैं। यह सपने के साकार होने जैसा है। यह हमारे लिए काफ़ी स्पेशल मूमेंट है। मैं ख़ुद इस पल का काफ़ी समय से इंतज़ार कर रही थी। मुझे ख़ुद जीतने वाले दल की तरफ़ खड़ा होकर काफ़ी अच्छा लग रहा है।
मेग लानिंग : हम जीतते तो बात कुछ और ही होती लेकिन मुंबई की भी तारीफ़ करनी होगी, पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अच्छा खेला। गेंदबाज़ों और फ़ील्डरों ने अच्छा संघर्ष किया। हालांकि हम जीत नहीं पाए लेकिन यह खेल का हिस्सा है।
हेली मैथ्यूज़ : दोनों ही क्षेत्रों में टीम के लिए योगदान देकर काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है। भारतीय परिस्थिति में मेरी ऑफ़ स्पिन को मदद मिली।
16 विकेट झटकने वाली हेली मैथ्यूज़ को पर्पल कैप दिया गया जबकि दिल्ली की कप्तान मेग लानिंग ने ओरेंज कैप हासिल किया। हेली मैथ्यूज़ को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड भी दिया गया।
यूपी के ख़िलाफ़ स्लिप में हरमन के कैच को कैच ऑफ़ द सीज़न चुना गया है।
यास्तिका भाटिया को इस सीज़न का इमरजिंग प्लेयर चुना गया है।
सिवर-ब्रंट को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। सिवर-ब्रंट ने कहा कि यह पारी काफ़ी ख़ास है। हरमन और अमीलिया दोनों ने ही मेरे ऊपर से दबाव को कम किया।
11.15 pm मुंबई की खिलाड़ी इस समय प्रशंसकों के अभिवादन को स्वीकार कर रही हैं।
झूलन गोस्वामी : हरमन ने इस टूर्नामेंट में ज़िम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया। कई बार हरमन निर्णायक मोड़ पर पहुंच कर चूक जाती थीं लेकिन विश्व कप के बाद जिस तरह से हरमन ने ज़िम्मेदारी संभाली वह वाकई अद्भुत था।
यास्तिका भाटिया : मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि इस समय कैसा महसूस हो रहा है। कल हम काफ़ी रिलैक्स थे और छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे।
सैका इशाक़ : आज सपना पूरा हुआ है। मेरा सपना यही था कि हम चैंपियन बनें और आज हमने ख़िताब अपने नाम कर लिया है। प्लैन सी फुल टॉस करने का और उस पर विकेट झटकने का था (मुस्कुराते हुए)
10:51 pm इससे बेहतर फाइनल नहीं देखने को मिल सकता था। एक लो स्कोरिंग मैच और दिल्ली कैपिटल्स ने भी मैच को जीतने में जान लगा दी थी। पहले शिखा पांडे और राधा यादव ने 10वें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी करके टीम को 131 रन के स्कोर तक पहुंचाया और इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के संग मिलकर सिवर-ब्रंंट ने मुंबई को मैच में वापसी कराई और अंत में सिवर-ब्रंट ने नाबाद अर्धशतक लगाकर मुंबई को पहला खिताब दिला दिया।
अब लांग ऑन भी अंदर
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, पुल किया है डीप मिडविकेट पर गैप में दो रन के लिए
तीन ही खिलाड़ी अब बाउंड्री लाइन पर, वैसे चार रख सकते हैं
लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर फ्लिक किया है डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर
à¤: "मैच का नतीजा कुछ भी हो, लैनिंग ने दिखा दिया की वे क्यों सर्वश्रेष्ठ कप्तान है"
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, स्वीप का प्रयास लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग पर
एक और चौका, ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकली और प्वाइंट की और कट कर दिया है कवर प्वाइंट के दायीं ओर
इस बार चौका लग गया है, ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, इस बार भी स्लॉग स्वीप लगाया है, डीप मिडविकेट बायीं ओर भागी और डाइव लगाकर कैच लेने का प्रयास लेकिन रोक नहीं सकी ना ही कैच लपक सकी
अरे, ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, स्लॉग स्वीप किया है हवा में वाइड लांग ऑन की ओर, सांसे थम गई थी लेकिन गैप में गेंद
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट किया प्वाइंट पर, लेकिन टाइम सही नहीं, फंबल हुआ और एक रन मिल गया
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, शफल किया और स्वीप कर दिया है डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर, डीप स्क्वायर ने दायीं ओर डाइव लगाई लेकिन रोक नहीं सकी, 50 रन भी पूरे सिवर-ब्रंट के
आगे निकलकर मारने का प्रयास, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ को फुलर बनाया, बल्ले से संपर्क नहीं पिच पर पड़कर गेंदबाज के पास पहुंची गेंद
ऑफ स्टंप पर फुलर, डीप स्क्वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल चुराया है
चौथे स्टंप पर ओवर पिच, कवर की ओर ड्राइव किया लेकिन सीधा एक्स्ट्रा कवर पर
मिडऑफ लगाया और शॉर्ट फाइन लेग पीछे भेजा
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, आगे निकलकर कवर की ओर मारने का प्रयास लेकिन टाइम नहीं कर पाई और गेंद गई मिडऑफ पर, तेजी से एक रन के लिए निकल गई
मिडिल स्टंप पर ओवर पिच, डीप मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराया है
पांचवें स्टंप पर धीमी गति की ओवर पिच, लांग ऑन के दायीं ओर मारा है , बैलेंस बिगड़ा इसी वजह से दो रन मिल गए बल्लेबाजों को
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, स्लॉग स्वीप किया है डीप मिडविकेट की ओर सिंगल के लिए
एक और चौका लीजिए, शफल किया है और पांचवें स्टंप की फुलर गेंद पर रिवर्स स्वीप कर दिया है बेहद ही आसानी से, कीपर के दायीं ओर से निकली है यह गेंद
लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, डीप स्क्वायर लेग के बायीं ओर धकेलकर सिंगल चुराया
मिल जाएगा चौका, लेग स्टंप पर फुलर, स्वीप कर दिया है शॉर्ट फाइन लेग के दायीं ओर, डाइव लगाई लेकिन रोक नहीं पाई, बल्ले का अंदरूनी किनारा भी लगा था
लेग स्टंप पर फुलर, फ्लिक किया और मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल चुराने का प्रयास, निकल गई थी क्रीज से बाहर, रिस्की रन लिया, गेंदबाज की ओर थ्रो और उन्होंने गेंद को स्टंप्स से लगा दिया, कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट
बहुत ही बड़ा विकेट मिल गया है हरमनप्रीत का दिल्ली को