मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला vs दिल्ली कैपिटल्स महिला, 11वां मैच at Navi Mumbai, डब्ल्यूपीएल, Mar 13 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
11वां मैच (N), नवी मुंबई (डीवाई), March 13, 2023, विमेंस प्रीमियर लीग

दिल्ली कैपिटल्स महिला की 6 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
29* (15)
jess-jonassen
नई
DC-W
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे और मेरे सहयोगी कुणाल को दीजिए इजाज़त।

जॉनासन को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच, जॉनासन ने कहा, "कैप्सी ने अच्छी शुरुआत दी जिसका फायदा आगे की पारी में हुआ। टीम की जीत में योगदान निभाने पर खुशी महसूस कर रही हूं। आख़िरी गेंदों में कटर गेंदें अधिक फेंकी जा रही थीं लेकिन आख़िरकार एक छोटी गेंद आई और उस पर मैं बड़ा शॉट खेलने में क़ामयाब हुई।"

स्मृति मांधना : हमने 10-15 रन कम बनाए। शुरुआत अच्छी नहीं रही और वहीं से हम पिछड़ने लगे। लेकिन ऋचा और पेरी की साझेदारी ने अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में काफ़ी मदद की। वह दोनों हमें गेम में वापस लेकर आईं लेकिन पहले 14 ओवर हमने संतोषजनक बल्लेबाज़ी नहीं की मेरी ख़ुद की बल्लेबाज़ी भी उतनी अच्छी नहीं रही। इस ग्राउंड पर विकेट समय के साथ और धीमी होती चली जाएगी।

10.49 pm इस लीग में अब आरसीबी के आगे का रास्ता उतना आसान नज़र नहीं आ रहा है। डगर तो कठिन है ही लेकिन अब इस कठिनाई से निकलने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। अंक तालिका में चौथी जीत के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर अभी भी काबिज़ है।

10.45 pm लक्ष्य उतना चुनौतीपूर्ण नहीं था लेकिन दिल्ली की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। पारी की दूसरी ही गेंद पर शेफ़ाली क्लीन बोल्ड हो गईं हालांकि कैप्सी की ताबतोड़ पारी ने दिल्ली की पारी में जान तो भरी लेकिन उनके आउट होने के बाद एक बार फिर दिल्ली थोड़ी मुश्किल में नज़र आने लगी। हालांकि काप और जेमीमाह ने मुश्किल से टीम को निकाला लेकिन अंत आते आते मैच फंसता हुआ नज़र आया। लेकिन अंतिम ओवर में जॉनासन ने आरसीबी के जबड़े से मैच को छीन लिया।

19.4
4
रेणुका , जॉनासन को, चार रन

लॉन्ग ऑफ की तरफ बटोरा जॉनासन ने और मैच को खींच लिया आरसीबी के जबड़े से, आरसीबी को लगातार पांचवी हार नसीब हुई है इस टूर्नामेंट की, ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद थी और उसे गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से खेल दिया जॉनसन ने

19.3
6
रेणुका , जॉनासन को, छह रन

जड़ दिया है मिडविकेट के ऊपर से ज़ोरदार छक्का, बैकऑफ द लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप पर और पुल कर दिया खड़े खड़े मिडविकेट के ऊपर से, बाउंड्री लाइन पर पेरी मौजूद थीं, एक टांग पर उछलीं, बायां हाथ ऊपर उठाया लेकिन गेदं काफी ऊपर थी

19.2
1
रेणुका , काप को, 1 रन

फुलर लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और खेला उसे अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑफ पर, कड़ा प्रहार करने का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगी

वैसे छह गेंदों में नौ रन अमूमन बनते नहीं हैं आख़िरी ओवर में, देखते हैं क्या होता है आगे

19.1
1
रेणुका , जॉनासन को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद और स्लॉग का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर ऑन साइड में लुढ़की

ओवर समाप्त 197 रन
DC-W: 142/4CRR: 7.47 RRR: 9.00 • 6b में 9 रन की ज़रूरत
मरीज़ान काप31 (31b 3x4 1x6)
जेस जॉनासन18 (12b 3x4)
श्रेयंका पाटिल 4-0-28-0
एलिस पेरी 4-0-28-0
18.6
श्रेयंका, काप को, कोई रन नहीं

क्या होगा इस गेंद पर, कुछ नहीं हुआ लेकिन बहुत कुछ हो भी गया, डॉट गेंद है यह, गुड लेंथ की गेंद चौथे स्टंप पर और बैकफुट पर जाकर कट किया शॉर्ट थर्ड मैन पर लेकिन फील्डर ने घुटनों के बल झुककर गेंद को रोक लिया और रन लेने का कोई मौक़ा नहीं दोनों बल्लेबाज़ों के पास

18.5
1
श्रेयंका, जॉनासन को, 1 रन

स्टेप आउट किया, गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर और खेला उसे लॉन्ग ऑन पर सिर्फ एक रन मिलेगा

18.4
4
श्रेयंका, जॉनासन को, चार रन

लेग स्टंप पर फुलर गेंद और स्वीप कर दिया फाइन लेग की दिशा में और अब दबाव हटाया है जॉनासन ने दिल्ली के ऊपर से

18.3
1
श्रेयंका, काप को, 1 रन

गुड लेंथ की गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, स्लॉग किया लॉन्ग लेग की दिशा में, सिर्फ एक रन लिया समय रहते हुए लौटा दिया बल्लेबाज़ को

18.2
1
श्रेयंका, जॉनासन को, 1 रन

लेग स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद रिवर्स स्वीप करते हुए शॉर्ट फाइन लेग पर खेला और तेज़ी से छोर बदल लिया

18.1
श्रेयंका, जॉनासन को, कोई रन नहीं

ओवर द विकेट गुड लेंथ की गेंद पर स्टेप आउट किया लेकिन सिर्फ मिडऑफ पर ही खेल पाईं, क्या यह सुपर ओवर की आहट है?

ओवर समाप्त 188 रन
DC-W: 135/4CRR: 7.50 RRR: 8.00 • 12b में 16 रन की ज़रूरत
मरीज़ान काप30 (29b 3x4 1x6)
जेस जॉनासन12 (8b 2x4)
एलिस पेरी 4-0-28-0
मेगन शूट 4-0-24-1
17.6
पेरी, काप को, कोई रन नहीं

स्टेप आउट किया और बैकऑफ द लेंथ गेंद पांचवे स्टंप पर, बीट हुईं, कीपर के दस्तानों में गेंद, वापस विकेट पर थ्रो किया और थर्ड अंपायर को रेफर किया स्क्वायर लेग अंपायर ने, रीप्ले में ज़ाहिर हुआ कि गेंद ने न तो बल्ले का किनारा लिया और समय रहते क्रीज़ में भी दाखिल हो चुकी थीं

17.5
1
पेरी, जॉनासन को, 1 रन

लेंथ गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और पुल किया डीप स्क्वायर लेग पर

17.4
1
पेरी, काप को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद और हल्के हाथों से धकेला कवर प्वाइंट पर और छोर बदल लिया

17.3
6
पेरी, काप को, छह रन

लेंथ गेंद लेग स्टंप पर और भेज दिया है सीमारेखा के पार सारा दबाव इस शॉट ने शिफ्ट कर दिया है आरसीबी पर, पहला छक्का इस पारी का, और वो भी स्क्वायर लेग के ऊपर से, लेंथ गेंद मिलि थी लेग स्टंप पर और पुल कर दिया उसे

17.2
पेरी, काप को, कोई रन नहीं

नाखून चबाने का वक्त आ गया है दिल्ली के प्रशंसकों के लिए, गुड लेंथ की गेंद, रूम बनाकर कट का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पे में कीपर के पास गई

17.1
पेरी, काप को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ की गेंद चौथे स्टंप पर और सिर्फ प्वाइंट की तरफ ही खेल पाईं

शूट ने समा तो बांधा है लेकिन पेरी दिल्ली के लिए बाधा बन पाएंगी या नहीं ये देखना होगा

ओवर समाप्त 175 रन
DC-W: 127/4CRR: 7.47 RRR: 8.00 • 18b में 24 रन की ज़रूरत
मरीज़ान काप23 (24b 3x4)
जेस जॉनासन11 (7b 2x4)
मेगन शूट 4-0-24-1
श्रेयंका पाटिल 3-0-21-0
16.6
1
शूट, काप को, 1 रन

इस बार सिंगल से संतोष करना होगा, लेंथ गेंद को खेला डीप प्वाइंट पर

16.5
4
शूट, काप को, चार रन

इस बार हिसाब बराबर कर लिया है, चौथी स्टंप पर लेंथ गेंद और बैकफुट से पूरा हाथ खोला और प्वाइंट की बाईं ओर से कट कर दिया चौके के लिए

16.4
शूट, काप को, कोई रन नहीं

दबाव दबाव है,,, लगातार चौथी गेंद डॉट, ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद को डाउन द ग्राउंड खेलने का प्रयास लेकिन गेंद को वापस शूट की तरफ ही खेल पाईं

16.3
शूट, काप को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद मिडिल स्टंप पर और इस बार मिडऑफ पर खेला ज़मीन के सहारे लगातार तीसरी डॉट गेंद

16.2
शूट, काप को, कोई रन नहीं

यॉर्कर गेंद चौथे स्टंप पर, झुककर गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद अनुमान से काफी धीमी रही

16.1
शूट, काप को, कोई रन नहीं

ओवर द विकेट गुड लेंथ की गेंद चौथे स्टंप पर और खेला उसे कवर पर

रन ज़्यादा नहीं चाहिए लेकिन क्या यह मैच फंसेगा?

Language
Hindi
विमेंस प्रीमियर लीग न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
दिल्ली कैपिटल्स महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.856
MI-W 862121.711
UPW-W 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
GG-W 8264-2.220