मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)

मुंबई इंडियंस महिला vs गुजरात जायंट्स महिला, पहला मैच at Navi Mumbai, डब्ल्यूपीएल, Mar 04 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला मैच (N), नवी मुंबई (डीवाई), March 04, 2023, विमेंस प्रीमियर लीग
पिछला
अगला

मुंबई इंडियंस महिला की 143 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
65 (30)
harmanpreet-kaur
नई
GG-W
पूरी कॉमेंट्री

वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुक़ाबला काफ़ी यादगार रहा। हालांकि इस सफर में अभी कई अफसानों का जुड़ना बाक़ी है। इसलिए जुड़े रहिए हमारे साथ क्योंकि कल दो-दो मुक़ाबले आपका इंतज़ार कर रहे हैं। तब तक के लिए मुझे और मेरे सहयोगी कुणाल को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। हरमनप्रीत कौर ने जीत पर कहा, यह हमारे लिए एक शानदार शुरुआत है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई सपना साकार हो गया हो। हम यह मना रहे कि चीज़ें हमारे पक्ष में जाएं और हर चीज़ हमारे पक्ष में गईं भी। मैच से पहले हमने यही चर्चा की थी कि चीज़ों को एकदम सामान्य रखना है।

अब से कुछ ही देर में पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन होगा। आपके अनुसार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड किसे मिलना चाहिए?

स्नेह राणा : यह तो अभी आग़ाज़ है। यह हमारे लिए सीखने भरा अनुभव है। हम मज़बूती के साथ वापसी करेंगे। (बेथ मूनी की चोट पर) फीज़ियो थोड़ी देर बाद उनकी चोट को लेकर हमें अपडेट देंगी।

11.10 pm अपने पहले ही मुक़ाबले में धमाकेदार जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस ने अपनी फ्रैंचाइज़ी की बादशाहत की झलक वीमेंस प्रीमियर लगी के पहले ही मुक़ाबले में दिखाई है। दयालन हेमलता को छोड़कर गुजरात जायंट्स का एक भी बल्लेबाज़ मुंबई की गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पाया। गुजरात के लिए इतनी बड़ी हार किसी सदमे से कम नहीं है लेकिन उससे भी बड़ा सदमा है कप्तान बेथ मूनी की चोट। अब देखना यह है कि बेथ मूनी कल के मुक़ाबले से पहले फिट हो पाती हैं या नहीं?

15.1
W
इशाक़, मोनिका को, आउट

बोल्ड कर दिया है मोनिका को और मुंबई ने बड़ी जीत हासिल की है अपने पहले ही मैच में, लेग स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद थी बैकफुट पर जाकर पुल करने का प्रयास था लेकिन गेंद को विकेटों के शरण में जाना मंजूर था, चौथी सफलता इशाक के नाम, 143 रनों की बड़ी जीत

मोनिका पटेल b इशाक़ 10 (9b 2x4 0x6 16m) SR: 111.11
ओवर समाप्त 158 रन
GG-W: 64/8CRR: 4.26 RRR: 28.80 • 30b में 144 रन की ज़रूरत
दयालन हेमलता29 (23b 1x4 2x6)
मोनिका पटेल10 (8b 2x4)
हेली मैथ्यूज़ 1-0-8-0
जिंतिमणी कलिता 2-0-12-0
14.6
2
मैथ्यूज़, हेमलता को, 2 रन

फुल गेंद और उसे खेल दिया मिडविकेट के ऊपर से हवा में

14.5
1
मैथ्यूज़, मोनिका को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर गेंद और स्क्वायर लेग पर खेलकर सिंगल चुराया

14.4
मैथ्यूज़, मोनिका को, कोई रन नहीं

प्वाइंट पर कैच टपका दिया है फील्डर ने, गुड लेंथ की गेंद थी बैकफुट पर जाकर कट किया लेकिन पूजा के हाथों से गेंद छिटक गई

14.3
मैथ्यूज़, मोनिका को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर पंच किया प्वाइंट पर

14.2
4
मैथ्यूज़, मोनिका को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर गईं पहले ही, लेंथ गेंद भी मिली चौथे स्टंप पर और पुल कर दिया स्क्वायर लेग के ऊपर से, डीप मिडविकेट के फील्डर ने बायीं ओर दौड़ लगाई लेकिन गेंद से काफी दूर

14.1
1
मैथ्यूज़, हेमलता को, 1 रन

हेली मैथ्यूज़ आई हैं गेंद लेकर, ओवर द विकेट, गुड लेंथ की अंदर आती हुई गेंद को बैकफुट पर जाकर फ्लिक किया शॉर्ट फाइन लेग पर और तेज़ी से रन के लिए भाग पड़ीं, डायरेक्ट हिट ज़रूर लगा कीपर एंड पर लेकिन पहुंच गई थीं तब तक मोनिका क्रीज़ में

गुजरात कितने ओवर या गेंदों बाद पवेलियन लौट जाएगी, अपना प्रेडिक्शन दीजिए

ओवर समाप्त 147 रन
GG-W: 56/8CRR: 4.00 RRR: 25.33 • 36b में 152 रन की ज़रूरत
दयालन हेमलता26 (21b 1x4 2x6)
मोनिका पटेल5 (4b 1x4)
जिंतिमणी कलिता 2-0-12-0
साइका इशाक़ 3-1-11-3
13.6
1
कलिता, हेमलता को, 1 रन

स्लोअर गेंद, लेंथ पर चौथे स्टंप की लाइन में, हल्के हाथों सेे पुश किया प्वाइंट पर और सिंगल चुराया

13.5
कलिता, हेमलता को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद चौथे स्टंप पर, लेग साइड में घसीटना चाहा गेंद को झुककर लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास

13.4
1
कलिता, मोनिका को, 1 रन

लो फुल टॉस गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में, खेला उसे डीप स्क्वायर लेग पर और छोर बदला

13.3
4
कलिता, मोनिका को, चार रन

फुलर गेंद थी चौथे स्टंप पर और कवर के ऊपर से मोनिका पटेल ने इन साइड आउट खेला और मिल गया चौका

13.2
1
कलिता, हेमलता को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर आ गईं और बैकऑफ द लेंथ स्लोअर गेंद पर प्रहार किया डीप स्क्वायर लेग की तरफ लेकिन सीमारेखा पर फील्डर मौजूद, दायीं तरफ दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया

13.1
कलिता, हेमलता को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को पुल किया मिडविकेट की तरफ लेकिन फील्डर मौजूद

ओवर समाप्त 13विकेट मेडन
GG-W: 49/8CRR: 3.76 RRR: 22.71 • 42b में 159 रन की ज़रूरत
मोनिका पटेल0 (2b)
दयालन हेमलता24 (17b 1x4 2x6)
साइका इशाक़ 3-1-11-3
जिंतिमणी कलिता 1-0-5-0

रीव्यू लिया था मुंबई ने इस गेंद पर, पता नहीं क्या सोचकर रीव्यू लिया क्योंकि विकेटकीपर ने कैच भी नहीं लपका था, रीप्ले में जाहिर हुआ कि गेंद ग्लव्स को छू कर गई थी

12.6
इशाक़, मोनिका को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर, पुल करने का प्रयास किया

12.5
इशाक़, मोनिका को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद और खेला उसे वापस गेंदबाज़ की दिशा में

12.4
W
इशाक़, मानसी को, आउट

गुड लेंथ की गेंद थी अंदर आती हुई, पूरी तरह से गच्चा खा गईं बल्लेबाज, कट करने गई थीं लेकिन सवाल यही कि क्या गेंद पहले पैड्स से लगी थी, रीप्ले में ज़ाहिर हुआ कि गेंद पैड्स के ऊपरी हिस्से से लगी, पिचिंग आउट साइड ऑफ स्टंप और गेंद सीधे स्टंप्स को छूती, जाना होगा पवेलियन अब, आखिरी विकेट की दरकार अब गुजरात को

मानसी जोशी lbw b इशाक़ 6 (19b 0x4 0x6 23m) SR: 31.57

लेग बिफोर की अपील पर रीव्यू लिया है मुंबई इंडियंस ने

12.3
इशाक़, मानसी को, कोई रन नहीं

गुड लेंथ की अंदर आती हुई, तेज़ आई, फ्लिक के लिए गई लेकिन गेंद थाई पैड्स पर लगी, दबी हुई अपील भी लेग बिफोर की लेकिन अधिक उत्साह नहीं दिखाया, पता था गेदं लेग स्टंप को मिस करती

12.2
इशाक़, मानसी को, कोई रन नहीं

फुलर और तेज़ गेंद ऑफ स्टंप पर और इस बार फॉर्वर्ड डिफेंस किया

12.1
इशाक़, मानसी को, कोई रन नहीं

राउंड द विकेट फुलर लेंथ की गेंद की इशाक ने, मोनिका ने उसे प्वाइंट की दिशा दिखाई

आठ ओवरों का खेल बचा है लेकिन क्या गुजरात पूरे ओवर भी खेल पाएगी, हालांकि दयालन हेमलता अच्छा प्रयास दिखा रही हैं

ओवर समाप्त 125 रन
GG-W: 49/7CRR: 4.08 RRR: 19.87 • 48b में 159 रन की ज़रूरत
मानसी जोशी6 (15b)
दयालन हेमलता24 (17b 1x4 2x6)
जिंतिमणी कलिता 1-0-5-0
पूजा वस्त्रकर 2-0-9-0
11.6
1
कलिता, मानसी को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद, कट किया, डीप प्वाइंट मौजूद, सिंगल मिला

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
गुजरात जायंट्स महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.856
MI-W 862121.711
UPW-W 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
GG-W 8264-2.220