मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

आंकड़े: मुंबई इंडियंस की बेहतरीन शुरुआत, हरमनप्रीत का सबसे तेज़ अर्धशतक

गुजरात जायंट्स की 143 रनों की हार दुनिया की बड़ी महिला टी20 लीग्स की सबसे बड़ी हार है

Harmanpreet Kaur and Amelia Kerr took charge in the middle overs, Gujarat Giants vs Mumbai Indians, Women's Premier League 2023, Mumbai, March 4, 2023

हरमनप्रीत और अमीलिया की साझेदारी में कुल 18 चौके लगे  •  BCCI

207/5 मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में 207 का स्कोर बनाया, जो दुनिया की बड़ी महिला टी20 लीग्स में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। सर्वश्रेष्ठ का रिकॉर्ड सिडनी सिक्सर्स के नाम है, जब उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के विरुद्ध 2017 में 242/4 का स्कोर बनाया था।
143 इस मैच में मुंबई को 143 रन की बड़ी जीत मिली जो कि बड़ी महिला टी20 लीग्स में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ऐसे टूर्नामेंट में सिर्फ़ दो मैच ऐसे रहे हैं, जब किसी टीम को 100 से अधिक रनों की बड़ी जीत मिली हो। ऐसा दोनों बार ऑस्ट्रेलिया की डब्ल्यूबीबीएल में हुआ है।
64 जायंट्स ने 208 रन का पीछा करते हुए सिर्फ़ 64 रन बनाए, जो कि बड़ी महिला टी20 लीग्स की दूसरी पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर है। सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 47 रन है, जो 2020 के टी20 चैलेंज में वेलोसिटी ने टेलब्लेज़र्स के विरुद्ध बनाया था।
115 मुंबई की पारी में सात से 16 के मध्य ओवरों के दौरान 115 रन बने। इन 10 ओवरों के दौरान 19 चौके और तीन छक्के लगे। हालांकि पावरप्ले के दौरान मुंबई ने सिर्फ़ 44 रन बनाए, वहीं अंतिम के चार डेथ ओवरों में 48 रन बने।
22 मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए सिर्फ़ 22 गेंदें लीं, जो कि उनका सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने 2018 में 23 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
18 हरमनप्रीत और अमीलिया कर के बीच 11 से 17 ओवर की साझेदारी के दौरान 18 चौके लगे। इस दौरान इस जोड़ी ने स्पिनरों के विरुद्ध 30 गेंदों में 57 रन जोड़े। वहीं तेज़ गेंदबाज़ों के विरुद्ध उन्होंने 12 में से सात गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया।
7 हरमनप्रीत ने 15वें और 16वें ओवर के दौरान लगातार सात चौके जड़े, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने मोनिका पटेल के 15वें ओवर में चार गेंदों पर लगातार चार चौके लगाए और फिर 16वें ओवर में ऐश्ली गार्डनर के ओवर में भी उन्होंने तीन गेंदों पर ऐसा किया।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।