मूनी चाहती हैं कि गुजरात जायंट्स मैदान पर बहादुर विकल्प ले
वह कोच रचेल हेंस के साथ नई साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं और कोई दबाव महसूस नहीं करती हैं
शनिवार को डब्ल्यूपीएल के पहले मैच में कप्तानी करने को तैयार मूनी • AFP/Getty Images
एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।