मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला vs मुंबई इंडियंस महिला, 19वां मैच at Navi Mumbai, डब्ल्यूपीएल, Mar 21 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
19वां मैच (D/N), नवी मुंबई (डीवाई), March 21, 2023, विमेंस प्रीमियर लीग

मुंबई इंडियंस महिला की 4 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
31* (27) & 3/22
amelia-kerr
नई
MI-W
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए इस मैच की कॉमेंट्री में बस इतना ही। दूसरे मैच से जुड़ना नहीं भूलिएगा। मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी नवनीत झा को दीजिए इजाजत।

अगर दिल्‍ली को 140 रन बनाने हैं और चार विकेट से जीतते हैं, तो वे आख़‍िरी गेंद तक जा सकते हैं और तब भी उनका रन रेट मुंबई इंडियंस से आगे होगा।

अमीलिया कर, प्‍लेयर ऑफ द मैच टीम की जीत में योगदान देना हमेशा अच्‍छा लगता है। हमारी टीम ने कल रात बात की थी, तो अच्‍छा लगा प्रदर्शन करके। पिच से मदद मिल रही थी तो यहां पर गेंदबाजी करना सही रहा। मैं शॉर्ट बाउंड्री की ओर देख रही थी, जिससे बल्‍लेबाजों को लांग बाउंड्री पर मारने पर मजबूर किया जाए। बल्‍लेबाजी में सबसे अच्‍छी चीज तो पावरप्‍ले थी जहां अच्‍छी शुरुआत मिली थी, जिससे हम अपना रन रेट बना सके, लेकिन अंत में कुछ विकेट गंवा दिए, जिससे कुछ पीछे रह गए।

हरमनप्रीत कौर, मुंबई इंडियंस की कप्‍तान जीतना तो हमेशा अच्‍छा होता है, मूमेंटम बना रहता है। जब आप दो मैच हारते हो तो नेगेटिव‍िटी आती है, लेकिन हम पॉजिटिव बने रहे। दो मैच में जब हार हारे थे तो हम बात कर रहे थे, आज अच्‍छी बैठक हुई, कहां कैसे खेलना है, कैसे बल्‍लेबाजी क्रम रखना है। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सबसे पहले तो हम मैच जीतना चाहते थे, अगर आप ये चीजें मैदान पर लेकर जाते हो तो भटक सकते हो। हम बस खेलना चाहते थे, लेकिन जैसे ही लय मिली हम जल्‍द से जल्‍द मैच जीतना चाहते थे। अगर टीम में कोई ऐसी खिलाड़ी हो जो बल्‍ले और गेंद दोनों से अच्‍छा करे तो यह टीम के लिए बहुत अच्‍छा हो जाता है। हम पक्‍का अगला मैच देखेंगे क्‍योंकि यह हमारे लिए बहुत अहम है।

स्‍मृति मांधना, आरसीबी की कप्‍तान हम 13 से 14 ओवर तक चुनौती देना चाहते थे। कनिका ने अच्‍छी गेंदबाजी की और बाद में हमारे बीच बात हुई तो मैं गेंदबाजी के लिए आई। जब भी हवा में गेंद हो और आपके पास आए तो यह अच्‍छा लगता है। हमारे पास अच्‍छी टीम है, हमारे पास कई अच्‍छे खिलाड़ी हैं, हम शुरुआत में तीन से चार मैच में अच्‍छा नहीं कर पाए, मैं खुद बल्‍लेबाजी में अच्‍छा नहीं कर पाई, वरना आखिरी के दो मैचों में हम एक साथ आए और अच्‍छा किया। श्रेयंका और कनिका बहुत अच्‍छे ऑलराउंडर रहे हमारे लिए। हम अगले सीजन में वापसी करेंगे।

6:49 pm बेहतरीन गेंदबाजी यहां पर की थी आरसीबी ने लेकिन रन इतने कम थे कि चुनौती नहीं दे सके। शुरुआत में ही दोनों ओपनरों हेली मैथ्‍यूज और यास्तिका भाटिया ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 53 रन जोड़ लिए थे, इसके बाद मध्‍य क्रम बिखरा लेकिन अमीलिया कर और पूजा वस्‍त्रकर ने पारी को संभालते हुए टीम को लक्ष्‍य के करीब पहुंचा दिया।

16.4
5w
स्मृति, कर को, 5 वाइड

इस बार पांच रन वाइड के दे दिए हैं, लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर और बाहर निकली, पुल करने गई लेकिन बल्‍ले से संपर्क नहीं, बल्‍लेबाज और कीपर दोनों चूके

16.3
स्मृति, कर को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, सीधा कवर की ओर ड्राइव

16.2
स्मृति, कर को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट किया है कवर की ओर

16.1
4
स्मृति, कर को, चार रन

लेग स्‍टंप पर लेंथ बॉल और गिरकर बाहर जा रही थी, पुल कर दिया है डीप बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग की ओर

मांधना आई हैं गेंदबाजी पर

ओवर समाप्त 165 रन • 2 विकेट
MI-W : 120/6CRR: 7.50 RRR: 1.50 • 24b में 6 रन की ज़रूरत
एमेलिया कर27 (24b 3x4)
कनिका आहूजा 1-0-5-2
प्रीति बोस 2-0-11-0

पहली बार इस टूर्नामेंट ने एक मैच में चार विकेट लिए हैं

15.6
W
कनिका, वॉन्ग को, आउट

एक और विकेट, यह क्‍या हो गया है, चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास था लेकिन टाइम नहीं कर पाई और कवर पर मांधना ने एक और कैच लपका

इसी वॉन्ग c स्मृति b कनिका 0 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 0
15.5
W
कनिका, वस्त्रकर को, आउट

चलिए तो मिल गया है विकेट, कदमों का इस्‍तेमाल, ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, गेंद की लेंथ तक नहीं पहुंच सकी, गेंदबाज के सिर क ऊपर से मारना चाहती थी, एक्‍स्‍ट्रा कवर पर कप्‍तान स्‍मृति ने आसान सा कैच लपका

पूजा वस्त्रकर c स्मृति b कनिका 19 (18b 2x4 0x6 25m) SR: 105.55
15.4
1
कनिका, कर को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर फुलर, कदम निकालकर लांग ऑन पर धकेला

15.3
1
कनिका, वस्त्रकर को, 1 रन

कैच टपका दिया है, चौथे स्‍टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर गेंदबाज की ओर मारने का प्रयास, सीधा गेंदबाज की ओर, हाथ से लगकर छिटकी और सिंगल के लिए निकल गई

15.2
1
कनिका, कर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल चुराया

15.2
1w
कनिका, कर को, 1 वाइड

स्‍वीप का प्रयास लेकिन लेग स्‍टंप के बाहर

15.1
1
कनिका, वस्त्रकर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर लांग ऑफ पर उठाकर मारा है, वन बाउंस एक रन

कनिका आई हैं गेंदबाजी पर

ओवर समाप्त 157 रन
MI-W : 115/4CRR: 7.66 RRR: 2.20 • 30b में 11 रन की ज़रूरत
पूजा वस्त्रकर17 (15b 2x4)
एमेलिया कर25 (22b 3x4)
प्रीति बोस 2-0-11-0
मेगन शूट 4-0-19-1
14.6
1
प्रीति, वस्त्रकर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकली थी और एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर रोककर तेजी से रिस्‍की सिंगल लिया, नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर डायरेक्‍ट थ्रो लगता तो मुश्किल हो सकती थी

14.5
1
प्रीति, कर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, स्‍लॉग स्‍वीप कर दिया है डीप मिडविकेट की ओर

14.4
2
प्रीति, कर को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर वाइड लांग ऑफ पर हवा में ड्राइव लगाई है दो रन के लिए

14.3
1
प्रीति, वस्त्रकर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑन पर सिंगल चुराया

14.2
1
प्रीति, कर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल, डीप कवर पर धकेलकर सिंगल चुराया

14.1
1
प्रीति, वस्त्रकर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑन पर सिंगल के लिए धकेला

ओवर समाप्त 149 रन
MI-W : 108/4CRR: 7.71 RRR: 3.00 • 36b में 18 रन की ज़रूरत
पूजा वस्त्रकर14 (12b 2x4)
एमेलिया कर21 (19b 3x4)
मेगन शूट 4-0-19-1
प्रीति बोस 1-0-4-0
13.6
1
शूट, वस्त्रकर को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप मिडविकेट पर सिंगल के लिए

13.5
शूट, वस्त्रकर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, मिडऑफ पर धकेला

13.4
1
शूट, कर को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, बैकवर्ड प्‍वाइंट के आगे धकेलकर सिंगल के लिए निकल गई

Language
Hindi
विमेंस प्रीमियर लीग न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
मुंबई इंडियंस महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.856
MI-W 862121.711
UPW-W 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
GG-W 8264-2.220