इस बार पांच रन वाइड के दे दिए हैं, लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, गिरकर और बाहर निकली, पुल करने गई लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं, बल्लेबाज और कीपर दोनों चूके
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला vs मुंबई इंडियंस महिला, 19वां मैच at Navi Mumbai, डब्ल्यूपीएल, Mar 21 2023 - मैच का परिणाम
मुंबई इंडियंस महिला की 4 विकेट से जीत, 21 गेंद बाकी
आज के लिए इस मैच की कॉमेंट्री में बस इतना ही। दूसरे मैच से जुड़ना नहीं भूलिएगा। मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी नवनीत झा को दीजिए इजाजत।
अगर दिल्ली को 140 रन बनाने हैं और चार विकेट से जीतते हैं, तो वे आख़िरी गेंद तक जा सकते हैं और तब भी उनका रन रेट मुंबई इंडियंस से आगे होगा।
अमीलिया कर, प्लेयर ऑफ द मैच टीम की जीत में योगदान देना हमेशा अच्छा लगता है। हमारी टीम ने कल रात बात की थी, तो अच्छा लगा प्रदर्शन करके। पिच से मदद मिल रही थी तो यहां पर गेंदबाजी करना सही रहा। मैं शॉर्ट बाउंड्री की ओर देख रही थी, जिससे बल्लेबाजों को लांग बाउंड्री पर मारने पर मजबूर किया जाए। बल्लेबाजी में सबसे अच्छी चीज तो पावरप्ले थी जहां अच्छी शुरुआत मिली थी, जिससे हम अपना रन रेट बना सके, लेकिन अंत में कुछ विकेट गंवा दिए, जिससे कुछ पीछे रह गए।
हरमनप्रीत कौर, मुंबई इंडियंस की कप्तान जीतना तो हमेशा अच्छा होता है, मूमेंटम बना रहता है। जब आप दो मैच हारते हो तो नेगेटिविटी आती है, लेकिन हम पॉजिटिव बने रहे। दो मैच में जब हार हारे थे तो हम बात कर रहे थे, आज अच्छी बैठक हुई, कहां कैसे खेलना है, कैसे बल्लेबाजी क्रम रखना है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे पहले तो हम मैच जीतना चाहते थे, अगर आप ये चीजें मैदान पर लेकर जाते हो तो भटक सकते हो। हम बस खेलना चाहते थे, लेकिन जैसे ही लय मिली हम जल्द से जल्द मैच जीतना चाहते थे। अगर टीम में कोई ऐसी खिलाड़ी हो जो बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा करे तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा हो जाता है। हम पक्का अगला मैच देखेंगे क्योंकि यह हमारे लिए बहुत अहम है।
स्मृति मांधना, आरसीबी की कप्तान हम 13 से 14 ओवर तक चुनौती देना चाहते थे। कनिका ने अच्छी गेंदबाजी की और बाद में हमारे बीच बात हुई तो मैं गेंदबाजी के लिए आई। जब भी हवा में गेंद हो और आपके पास आए तो यह अच्छा लगता है। हमारे पास अच्छी टीम है, हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं, हम शुरुआत में तीन से चार मैच में अच्छा नहीं कर पाए, मैं खुद बल्लेबाजी में अच्छा नहीं कर पाई, वरना आखिरी के दो मैचों में हम एक साथ आए और अच्छा किया। श्रेयंका और कनिका बहुत अच्छे ऑलराउंडर रहे हमारे लिए। हम अगले सीजन में वापसी करेंगे।
6:49 pm बेहतरीन गेंदबाजी यहां पर की थी आरसीबी ने लेकिन रन इतने कम थे कि चुनौती नहीं दे सके। शुरुआत में ही दोनों ओपनरों हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 53 रन जोड़ लिए थे, इसके बाद मध्य क्रम बिखरा लेकिन अमीलिया कर और पूजा वस्त्रकर ने पारी को संभालते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।
पांचवें स्टंप पर फुलर, सीधा कवर की ओर ड्राइव
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट किया है कवर की ओर
लेग स्टंप पर लेंथ बॉल और गिरकर बाहर जा रही थी, पुल कर दिया है डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर
मांधना आई हैं गेंदबाजी पर
पहली बार इस टूर्नामेंट ने एक मैच में चार विकेट लिए हैं
एक और विकेट, यह क्या हो गया है, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास था लेकिन टाइम नहीं कर पाई और कवर पर मांधना ने एक और कैच लपका
चलिए तो मिल गया है विकेट, कदमों का इस्तेमाल, ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, गेंद की लेंथ तक नहीं पहुंच सकी, गेंदबाज के सिर क ऊपर से मारना चाहती थी, एक्स्ट्रा कवर पर कप्तान स्मृति ने आसान सा कैच लपका
पांचवें स्टंप पर फुलर, कदम निकालकर लांग ऑन पर धकेला
कैच टपका दिया है, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर गेंदबाज की ओर मारने का प्रयास, सीधा गेंदबाज की ओर, हाथ से लगकर छिटकी और सिंगल के लिए निकल गई
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल चुराया
स्वीप का प्रयास लेकिन लेग स्टंप के बाहर
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर लांग ऑफ पर उठाकर मारा है, वन बाउंस एक रन
कनिका आई हैं गेंदबाजी पर
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकली थी और एक्स्ट्रा कवर की ओर रोककर तेजी से रिस्की सिंगल लिया, नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो लगता तो मुश्किल हो सकती थी
ऑफ स्टंप पर फुलर, स्लॉग स्वीप कर दिया है डीप मिडविकेट की ओर
ऑफ स्टंप के करीब पर लेंथ बॉल, आगे निकलकर वाइड लांग ऑफ पर हवा में ड्राइव लगाई है दो रन के लिए
ऑफ स्टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑन पर सिंगल चुराया
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, डीप कवर पर धकेलकर सिंगल चुराया
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑन पर सिंगल के लिए धकेला
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप मिडविकेट पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर फुलर, मिडऑफ पर धकेला
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट के आगे धकेलकर सिंगल के लिए निकल गई
1W | ||||
2W | ||||
2W | ||||
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई | |
टॉस | मुंबई इंडियंस महिला, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022/23 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 21 मार्च 2023 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | मुंबई इंडियंस महिला 2, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला 0 |