मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

यूपी वॉरियर्ज़ महिला vs दिल्ली कैपिटल्स महिला, 4th Match at बेंगलुरु, WPL, Feb 26 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
4th Match (N), बेंगलुरु, February 26, 2024, विमेंस प्रीमियर लीग

दिल्ली कैपिटल्स महिला की 9 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/5
marizanne-kapp
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
marizanne-kapp
नई
DC-W
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही, कल फ‍िर आप सभी से होगी मुलाकात, शुभ रात्रि।

मेग लैनिंग, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान : मुझे लगा कि यह एक शानदार प्रदर्शन था। काप ने अच्‍छी गेंदबाजी की। लगातार चार ओवर फेंके और तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। राधा भी बेहतरीन थी। शैफाली को दूसरे छोर पर बल्‍लेबाजी करते देखने में अच्‍छा लगता है। उसे किसी भी चीज़ को कठिन बनाने की ज़रूरत नहीं है और इससे उसे अपनी ताकत के साथ खेलने में मदद मिलती है। राधा नेट्स और अभ्यास मैचों में अच्छी गेंदबाजी कर रही है। वह आज यह सोचकर आई थी कि आज योगदान देना है। एक स्पिनर के लिए आखिरी ओवर फेंकना और उसे अच्छे से करना दर्शाता है कि वह पूरी तरह से तैयार है।

मारिजान काप, प्लेयर ऑफ़ द मैच : जब हमने आज रात टॉस जीता तो मुझे खुशी हुई। वहां जाकर गेंदबाजी करना अच्छा लगा। जीत से सचमुच खुश हूं। वृंदा दिनेश का विकेट जहां मिला यह बहुत अच्छी गेंद नहीं थी। मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों में मैं अपनी गेंदबाजी को लेकर ज्यादा खुश नहीं हूं। कुछ महीनों में मैंने इसे सुलझाने की कोशिश की और शुक्र है कि यह काम कर गया। आज रात का स्पैल या पिछले साल गुजरात जायंट्स के खिलाफ वाला स्पैल दोनों में से कुछ बेहतर आंका जा सकता है लेकिन बस जीत से खुश हूं। मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है। यही योजना है। अगर मैं अच्छी गेंदबाजी कर रही हूं तो हम आगे बढ़ते हैं।

एलिसा हीली, यूपी वारियर्स कप्तान : हमारे पास तेज गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प नहीं हैं, इसलिए यह 50-50 कॉल थी। अंत में विकेट ने काफी अच्छा खेला और हम गेंद से अच्‍छा नहीं कर सके। हमें बोर्ड पर कुछ और रन लगाने होंगे। शुरुआत में विकेट थोड़ा मुकिश्‍ल था और हम जल्दी से सामंजस्य नहीं बिठा सके। यह बात लापरवाह होने के बारे में नहीं है, अपने निर्णय लेने में चतुर होने के बारे में है। हम थोड़ा पीछे थे और हमें दो दिन में बेहतर होना होगा। आप बहुत ज्यादा नहीं सोच सकते लेकिन आपको इस पर भी विचार करने की जरूरत है कि क्या हुआ है। यह सही दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने और इसे पूरा करने के बारे में है। हम चमारी अट्टापटटु जैसी किसी खिलाड़ी को ला सकते हैं जो अच्छी फॉर्म में है।

शेफाली वर्मा : बहुत अच्छा लग रहा है, मैं उस दिन नहीं कर सकी थी। आज रात ही काम तमाम करना चाहती थी। आज, यह मेरे दिमाग में था कि मैं अपनी पारी को आगे बढ़ाना चाहती हूं और यही बात मैंने दिमाग में रखी। साइट स्‍क्रीन पर तेज शॉट खेलने पर लैंनिंग बहुत तेज है, मुझे पता है कि वह रास्ते से हट जाएगी (हंसते हुए)। जब मैं उनके साथ बल्लेबाजी कर रही होती हूं तो इससे मदद मिलती है, जब हम क्रीज पर होते हैं तो वह मेरा काफी समर्थन करती है। मैं निराश थी क्‍योंकि वह उस समय आउट हुई जब केवल एक रन चाहिए था।

<10:18pm>श्‍वेता सहरावत को छोड़ दिया जाए तो कोई भी यूपी की बल्‍लेबाज कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद शेफाली और लैनिंग ने जैसी साझेदारी, इसको देखकर लग रहा है कि दिल्‍ली नहीं रूकने वाली है। शेफाली और लैनिंग दोनों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन यहां तारीफ काप और राधा की भी होनी चाहिए जिन्‍होंने आपस में नौ विकेट बांटे हैं।

14.3
4
एकल्सटन, जेमिमाह को, चार रन

स्‍वीप लगा दिया है और दिल्‍ली कैपिटल्‍स को मिल गई है नौ विकेट से इस सीजन की पहली जीत

14.2
W
एकल्सटन, लानिंग को, आउट

अरे यह क्‍या, विकेट हो गया है, चलिए एक्‍लस्‍टन को मिल गया है विकेट, पुल करने गई थी लेकिन वृंदा ने बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग पर बायीं ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका है

मेग लानिंग c वृंदा b एकल्सटन 51 (43b 6x4 0x6 57m) SR: 118.6
14.1
2
एकल्सटन, लानिंग को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, शॉर्ट थर्ड की दिशा में गैप में धकेलकर दो रन ले लिए हैं, अर्धशतक पूरा हो गया है लैनिंग का

ओवर समाप्त 147 रन
DC-W: 117/0CRR: 8.35 RRR: 0.50 • 36b में 3 रन की ज़रूरत
शेफ़ाली वर्मा64 (43b 6x4 4x6)
मेग लानिंग49 (41b 6x4)
पूनम खेमनार 1-0-7-0
राजेश्वरी गायकवाड़ 3-0-20-0

डिफेंस किया है क्‍योंकि लैनिंग अपना अर्धशतक पूरा कर पाएं

13.6
खेमनार, शेफ़ाली को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया है

13.5
खेमनार, शेफ़ाली को, कोई रन नहीं

लेग स्‍टंप पर ओवर पिच, लेकिन स्‍क्‍वायर लेग पर धकेला है

13.4
खेमनार, शेफ़ाली को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर, मिडविकेट पर पुश किया है

13.3
6
खेमनार, शेफ़ाली को, छह रन

आगे निकली और लांग ऑन के सिर के ऊपर से छक्‍का लगा दिया है, किसी के पास कोई मौका नहीं, फ्लाइटेड गेंद थी यह

13.2
1
खेमनार, लानिंग को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, आगे निकली और डीप मिडविकेट पर सिंगल निकाला

13.1
खेमनार, लानिंग को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट किया बैकवर्ड प्‍वाइंट पर, फंबल हुआ लेकिन रन नहीं लिया

ओवर समाप्त 136 रन
DC-W: 110/0CRR: 8.46 RRR: 1.42 • 42b में 10 रन की ज़रूरत
मेग लानिंग48 (39b 6x4)
शेफ़ाली वर्मा58 (39b 6x4 3x6)
राजेश्वरी गायकवाड़ 3-0-20-0
दीप्ति शर्मा 3-0-24-0
12.6
1
राजेश्वरी, लानिंग को, 1 रन

डीप कवर पर धकेलकर आसानी से सिंगल लिया है

12.5
राजेश्वरी, लानिंग को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, बैकवर्ड प्‍वाइंट पर रोका है

12.4
1
राजेश्वरी, शेफ़ाली को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट किया है लेकिन प्‍वाइंट का हाथ लगा और गेंद धीमी हुई, डीप कवर ने रोकी

12.3
1
राजेश्वरी, लानिंग को, 1 रन

लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, स्‍वीप का प्रयास लेकिन संपर्क सही नहीं, स्‍क्‍वायर लेग पर मिलेगा सिंगल

12.2
2
राजेश्वरी, लानिंग को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, पैडल स्‍वीप किया है फाइन लेग पर, दो रन मिल जाएंगे

12.1
1
राजेश्वरी, शेफ़ाली को, 1 रन

कदमों का इस्‍तेमाल, लांग ऑन की ओर धकेला मिडिल स्‍टंप की गुड लेंथ को

ओवर समाप्त 1211 रन
DC-W: 104/0CRR: 8.66 RRR: 2.00 • 48b में 16 रन की ज़रूरत
शेफ़ाली वर्मा56 (37b 6x4 3x6)
मेग लानिंग44 (35b 6x4)
दीप्ति शर्मा 3-0-24-0
सोफ़ी एकल्सटन 3-0-25-0
11.6
1
दीप्ति, शेफ़ाली को, 1 रन

आखिरी गेंद पर सिंगल ले लिया है, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया है डीप मिडविकेट के दायीं ओर

11.5
6
दीप्ति, शेफ़ाली को, छह रन

छक्‍के के साथ अर्धशतक पूरा किया है शेफाली ने, मिडिल स्‍टंप पर फुलर, आगे निकली और डीप मिडविकेट की दिशा में उठाकर मार दिया है यह लंबा छक्‍का

11.4
1
दीप्ति, लानिंग को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है

11.3
2
दीप्ति, लानिंग को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया लेकिन दो रन ही मिल पाएंगे

11.2
दीप्ति, लानिंग को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, कवर पर रोका है गेंद को

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC-W 100%
UPW-W DC-W
100%50%100%UPW-W पारीDC-W पारी

ओवर 15 • DC-W 123/1

मेग लानिंग c वृंदा b एकल्सटन 51 (43b 6x4 0x6 57m) SR: 118.6
W
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 9 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
विमेंस प्रीमियर लीग न्यूज़
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
दिल्ली कैपिटल्स महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.198
MI-W 853100.024
बेंगलुरु84480.306
UPW-W 8356-0.371
GG-W 8264-1.158