स्वीप लगा दिया है और दिल्ली कैपिटल्स को मिल गई है नौ विकेट से इस सीजन की पहली जीत
यूपी वॉरियर्ज़ महिला vs दिल्ली कैपिटल्स महिला, 4th Match at बेंगलुरु, WPL, Feb 26 2024 - मैच का परिणाम
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 9 विकेट से जीत, 33 गेंद बाकी
चलिए आज के लिए बस इतना ही, कल फिर आप सभी से होगी मुलाकात, शुभ रात्रि।
मेग लैनिंग, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान : मुझे लगा कि यह एक शानदार प्रदर्शन था। काप ने अच्छी गेंदबाजी की। लगातार चार ओवर फेंके और तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। राधा भी बेहतरीन थी। शैफाली को दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करते देखने में अच्छा लगता है। उसे किसी भी चीज़ को कठिन बनाने की ज़रूरत नहीं है और इससे उसे अपनी ताकत के साथ खेलने में मदद मिलती है। राधा नेट्स और अभ्यास मैचों में अच्छी गेंदबाजी कर रही है। वह आज यह सोचकर आई थी कि आज योगदान देना है। एक स्पिनर के लिए आखिरी ओवर फेंकना और उसे अच्छे से करना दर्शाता है कि वह पूरी तरह से तैयार है।
मारिजान काप, प्लेयर ऑफ़ द मैच : जब हमने आज रात टॉस जीता तो मुझे खुशी हुई। वहां जाकर गेंदबाजी करना अच्छा लगा। जीत से सचमुच खुश हूं। वृंदा दिनेश का विकेट जहां मिला यह बहुत अच्छी गेंद नहीं थी। मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों में मैं अपनी गेंदबाजी को लेकर ज्यादा खुश नहीं हूं। कुछ महीनों में मैंने इसे सुलझाने की कोशिश की और शुक्र है कि यह काम कर गया। आज रात का स्पैल या पिछले साल गुजरात जायंट्स के खिलाफ वाला स्पैल दोनों में से कुछ बेहतर आंका जा सकता है लेकिन बस जीत से खुश हूं। मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है। यही योजना है। अगर मैं अच्छी गेंदबाजी कर रही हूं तो हम आगे बढ़ते हैं।
एलिसा हीली, यूपी वारियर्स कप्तान : हमारे पास तेज गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प नहीं हैं, इसलिए यह 50-50 कॉल थी। अंत में विकेट ने काफी अच्छा खेला और हम गेंद से अच्छा नहीं कर सके। हमें बोर्ड पर कुछ और रन लगाने होंगे। शुरुआत में विकेट थोड़ा मुकिश्ल था और हम जल्दी से सामंजस्य नहीं बिठा सके। यह बात लापरवाह होने के बारे में नहीं है, अपने निर्णय लेने में चतुर होने के बारे में है। हम थोड़ा पीछे थे और हमें दो दिन में बेहतर होना होगा। आप बहुत ज्यादा नहीं सोच सकते लेकिन आपको इस पर भी विचार करने की जरूरत है कि क्या हुआ है। यह सही दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने और इसे पूरा करने के बारे में है। हम चमारी अट्टापटटु जैसी किसी खिलाड़ी को ला सकते हैं जो अच्छी फॉर्म में है।
शेफाली वर्मा : बहुत अच्छा लग रहा है, मैं उस दिन नहीं कर सकी थी। आज रात ही काम तमाम करना चाहती थी। आज, यह मेरे दिमाग में था कि मैं अपनी पारी को आगे बढ़ाना चाहती हूं और यही बात मैंने दिमाग में रखी। साइट स्क्रीन पर तेज शॉट खेलने पर लैंनिंग बहुत तेज है, मुझे पता है कि वह रास्ते से हट जाएगी (हंसते हुए)। जब मैं उनके साथ बल्लेबाजी कर रही होती हूं तो इससे मदद मिलती है, जब हम क्रीज पर होते हैं तो वह मेरा काफी समर्थन करती है। मैं निराश थी क्योंकि वह उस समय आउट हुई जब केवल एक रन चाहिए था।
<10:18pm>श्वेता सहरावत को छोड़ दिया जाए तो कोई भी यूपी की बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद शेफाली और लैनिंग ने जैसी साझेदारी, इसको देखकर लग रहा है कि दिल्ली नहीं रूकने वाली है। शेफाली और लैनिंग दोनों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन यहां तारीफ काप और राधा की भी होनी चाहिए जिन्होंने आपस में नौ विकेट बांटे हैं।
अरे यह क्या, विकेट हो गया है, चलिए एक्लस्टन को मिल गया है विकेट, पुल करने गई थी लेकिन वृंदा ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर बायीं ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, शॉर्ट थर्ड की दिशा में गैप में धकेलकर दो रन ले लिए हैं, अर्धशतक पूरा हो गया है लैनिंग का
डिफेंस किया है क्योंकि लैनिंग अपना अर्धशतक पूरा कर पाएं
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया है
लेग स्टंप पर ओवर पिच, लेकिन स्क्वायर लेग पर धकेला है
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, मिडविकेट पर पुश किया है
आगे निकली और लांग ऑन के सिर के ऊपर से छक्का लगा दिया है, किसी के पास कोई मौका नहीं, फ्लाइटेड गेंद थी यह
ऑफ स्टंप पर फुलर, आगे निकली और डीप मिडविकेट पर सिंगल निकाला
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट किया बैकवर्ड प्वाइंट पर, फंबल हुआ लेकिन रन नहीं लिया
डीप कवर पर धकेलकर आसानी से सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, बैकवर्ड प्वाइंट पर रोका है
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, कट किया है लेकिन प्वाइंट का हाथ लगा और गेंद धीमी हुई, डीप कवर ने रोकी
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, स्वीप का प्रयास लेकिन संपर्क सही नहीं, स्क्वायर लेग पर मिलेगा सिंगल
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, पैडल स्वीप किया है फाइन लेग पर, दो रन मिल जाएंगे
कदमों का इस्तेमाल, लांग ऑन की ओर धकेला मिडिल स्टंप की गुड लेंथ को
आखिरी गेंद पर सिंगल ले लिया है, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया है डीप मिडविकेट के दायीं ओर
छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया है शेफाली ने, मिडिल स्टंप पर फुलर, आगे निकली और डीप मिडविकेट की दिशा में उठाकर मार दिया है यह लंबा छक्का
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया लेकिन दो रन ही मिल पाएंगे
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, कवर पर रोका है गेंद को
1W | 2W | 1W | ||
1W | ||||
1W | 1W | |||
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु | |
टॉस | दिल्ली कैपिटल्स महिला, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023/24 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 26 February 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | दिल्ली कैपिटल्स महिला 2, यूपी वॉरियर्ज़ महिला 0 |
ओवर 15 • DC-W 123/1