पैरों पर फुल गेंद, शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल ले लिया, मुंबई को जीत मिली है हरमन 95 रन बनाकर नाबाद रहेंगी, अकेले दम पर कप्तान ने अपनी टीम को जीत दिलाई है, मुंबई इंडियंस WPL के वर्तमान सीजन के प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गई है
गुजरात जायंट्स महिला vs मुंबई इंडियंस महिला, 16th Match at दिल्ली, WPL, Mar 09 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
मुंबई इंडियंस महिला की 7 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी
आज के लिए इतना ही, इजाजत दीजिए मुझे और राजन को। कल सुबह रणजी ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल खेला जाना है जिसके लाइव कवरेज के लिए हमारे साथ जुड़ना मत भूलिएगा। शुभ रात्रि।
यास्तिका भाटिया: दूसरी पारी में विकेट धीमा हो जाता है तो प्लान यही था कि सीधे बल्ले से खेलना है। पहले स्ट्रैटेजिक टाइमआउट के दौरान हमने बातचीत की थी यह अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है और अब अगले ब्रेक तक हमें 8-9 रन प्रति ओवर या उससे अधिक बनाने की कोशिश करनी है। यह हरमन दी का मास्टरक्लास था जिसका हमने लुत्फ लिया। लक्ष्य ऐसा था कि हमें पता था कि हमेशा हमें बेहतरीन खेल दिखाना होगा।
बेथ मूनी: टी-20 क्रिकेट में आपको ऐसी पिचों पर स्कोर बचाने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होती है। 190 अच्छा स्कोर था, लेकिन जैसी शुरुआत थी उस हिसाब से स्कोर नहीं बना सके। मुंबई ने शानदार बल्लेबाज़ी की और उन्हें इसका क्रेडिट देना होगा। सेट बल्लेबाजों को इस विकेट पर रोकना आसान नहीं है। 49 मीटर की बाउंड्री हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है चाहे आप कोई भी टूर्नामेंट खेल रहे हों। हरमनप्रीत और मुंबई ने अच्छी बल्लेबाजी की। हेमलता एक अच्छी बल्लेबाज हैं और वह अच्छे शॉट्स लगाती हैं। उनके साथ खेलकर काफ़ी मजा आया। बल्लेबाज़ी में हम क्लिक कर रहे हैं, लेकिन गेंदबाज़ी में भी हमें अच्छा करना होगा।
10:53 PM: हरमन की शानदार पारी को अगर आपने मिस कर दिया तो हाइलाइट जरूर देखिए। ऐसी पारियां आपको बहुत कम ही देखने को मिलती हैं। गुजरात ने 190 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया था और मुंबई ने भी तेज़ शुरुआत की थी। हालांकि, कम अंतराल पर दो विकेट गिरने के बाद उनके ऊपर दबाव बढ़ रहा था। इसके बाद जैसे ही हरमनप्रीत ने शॉट्स खेलने शुरू किए उसके बाद तो गुजरात के गेंदबाजों को कुछ समझ ही नहीं आया। 44 के स्कोर पर हरमनप्रीत का कैच लिचफील्ड द्वारा टपकाया जाना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हो गया।
मुंबई को जीत के लिए एक रन की जरूरत, हरमन को शतक के लिए छक्के की जरूरत
बैक ऑफ लेंथ लेग स्टंप पर, फ्लिक किया स्क्वायर लेग की ओर
फुल गेंद स्टंप पर, लॉन्ग ऑन के पास खेला
चौका भी आ गया, हरमन आगे निकल चुकी थीं, गेंद फुलर और ऑफ स्टंप के बाहर थी, इसके बावजूद शानदार कनेक्शन, डीप कवर बाउंड्री के बाहर गई गेंद
पहली गेंद पर ही छक्का आ गया है, हरमनप्रीत ने आगे निकलकर एक और छक्का लगाया है, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा छक्का लगाया है हरमन ने?
6 गेंद, 13 रन, गार्डनर आखिरी ओवर लेकर आई हैं
आगे निकलकर खेलने का प्रयास था, गेंदबाज ने चतुराई से ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद फेंकी, हरमन ने फिर भी बल्ला अड़ा दिया एक्सट्रा कवर की ओर
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद, कवर के पास खेला
स्टंप के पीछे से फेंका, बैक ऑफ लेंथ स्टंप पर, पुल किया डीप स्क्वायर लेग के पास
बैक ऑफ लेंथ लेग स्टंप पर, डीप स्क्वायर लेग की ओऱ पुल किया
ऐसी गेंद मिलेगी तो हर बार बाउंड्री के बाहर जाएगी, फुलटॉस कमर की ऊंचाई पर, डीप स्क्वायर लेग के दांयी ओर से भेजा बाउंड्री के बाहर
बैक ऑफ लेंथ स्टंप पर, काफी नीची रही, डीप स्क्वायर लेग की ओर पुल किया
10:46 PM: मैच दोबारा शुरू होने जा रहा है। देखना होगा इस ब्रेक का क्या असर पड़ता है।
10:41 PM: गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने मैदान के गीले होने की शिकायत की है, खेल रोका गया है। मैदान से ओस सुखाने के लिए स्प्रे किया जा रहा है। सुपर सॉपर को भी मैदान में उतार दिया गया है। गुजरात के नजरिए से ये अच्छा है क्योंकि उन्हें थोड़ी देर रुकने और सोचने का मौका मिल जाएगा।
एक और छक्का, ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर गेंद को सैर कराया है डीप कवर में, आगे निकलीं और उठा दिया एक और बेहतरीन छक्के के लिए, इस ओवर से 24 रन आए हैं और अब मुंबई मजबूत स्थित में दिख रही है
एक और चौका आया है इस ओवर का, फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, कवर और मिडऑफ के बीच से निकाला चार रन के लिए
फुलटॉस स्टंप पर, ये तो हरमन के लिए गिफ्ट है जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया है, डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर भेजा है गेंद को
इसे कौन रोकेगा?, गुड लेंथ स्टंप पर, आगे निकलीं और सीधे बल्ले से खेल दिया लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर
फुलटॉस स्टंप पर, सीधे बल्ले से खेला था, राणा ने डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया
गुड लेंथ स्टंप पर, आगे निकलीं और सीधे बल्ले से खेल दिया, गेंदबाज के बांयी ओर से गेंद बाउंड्री के बाहर जाएगी गोली की गति से
यॉर्कर लेंथ स्टंप पर, लॉन्ग ऑन के पास खेला
फुलटॉस गेंद स्टंप पर, डीप मिडविकेट की ओर खेला
यॉर्कर गेंद स्टंप पर, डिफेंड किया, अच्छी वापसी गेंदबाज द्वारा
ओवर 20 • MI-W 191/3
मुंबई इंडियंस महिला की 7 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी