जीत गई बेंगलुरु की टीम आगे निकल कर ऑफ़ स्टंप के बाहर लो फुलटॉस गेंद को स्वीप किया डीप मिड विकेट की दिशा में, टाइमिंग बढ़िया लेकिन प्लेसमेंट काफ़ी ख़राब, सिर्फ़ दो ही रन मिले
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला vs यूपी वॉरियर्ज़ महिला, 2nd Match at बेंगलुरु, WPL, Feb 24 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला की 2 रन से जीत
आशा शोभना : इस प्रदर्शन के लिए मैंने काफ़ी मेहनत की है। इसके बाद जो हमें जीत मिली, वह एक अदभुत एहसास है। मैं कहीं से भी पांच विकेट के बारे में नहीं सोच रही हूं। मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हुई और वह भी चिन्नास्वामी के ग्राउंड पर ऐसा प्रदर्शन हुआ, इससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। मैंने अच्छा होमवर्क किया था। मैं इस ग्राउंड पर बल्लेबाज़ों के द्वारा किए जाने वाले आक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार थी। हालांकि मुझे यह भी पता था कि विकेट मिलने वाले हैं।
स्मृति मांधना: यह एक कमाल का मैच था। पिछले मैच भी कुछ इसी तरह की परिस्थिति थी। आज हमारे गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जब तीन गेंदों में नौ रनों की ज़रूरत थी तो हमें लगा कि यह मैच कल के मैच की तरह ही हो गया है। आशा ने आज बेहतरीन गेंदबाज़ी की। मैं जब भी उसे फ़ील्ड पर देखती हूं तो वह काफ़ी पोज़ीटिव रहती हैं। दूसरे टाइम आउट के पास हमें लग रहा था कि हम 165 के स्कोर पर पहुंच सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
अलीसी हीली: (क्या 17वें ओवर ने मैच को पलट दिया), मुझे भी ऐसा ही लगता है। मोलिन्यू ने अंतिम ओवर में जिस तरह से गेंदबाज़ी की, वह अदभुत था। साथ ही 19वें ओवर में वेयरहम ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की। हमें एक टीम के रूप में यह सीखना होगा कि कैसे लक्ष्य के पास आकर हम मैच को अपने पक्ष में फ़िनिश कर सकते हैं।
11.00 pm यह मैच कितनी बार बेंगलुरु के पक्ष में गई और कितनी बार यूपी के पक्ष में गई, शायद यह गिनना भी काफ़ी मुश्किल होगा। हालांकि आख़िरकार बेंगलुरु को दो रनों से जीत मिली। आशा ने पांच विकेट लेकर बेंगलुरु को लगभग हारे हुए मैच में वापस ला दिया। हालांकि यूपी की टीम भी इस मैच से कई सकारात्मक चीज़ें लेकर जाएगी।
ऑफ़ साइड में कोई फ़ील्डर सीमा रेखा पर नहीं, चार में ड्रॉ, पांच मे जीत
कल की ही तरह अब आख़िरी गेंद पर पांच रन चाहिए,आगे निकल कर लो फुलटॉस गेंद को डीप मिड विकेट फ़ील्डर के बाईं तरफ़ से काफ़ी ज़ोर से मारा गया, कमाल का मैच है यह
इस बार स्वीप करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, बिंदी गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद धीमी गति से
कैच टपका दिया गया श्रेयांका के द्वारा, फुलर लेंथ की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से मारने का प्रयास था लेकिन कनेक्शन काफ़ी ख़राब, श्रेयांका के पास गई थी गेंद, टपका दिया गया
कमाल की गेंद, लगभग ब्लॉक हॉल में, लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया
लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, स्वीप करने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से लगी नहीं गेंद औऱ भीतरी किनारा लेकर फ़ाइन लेग की दिशा में गई
आख़िरी ओवर मोलिन्यू करेंगी
एक और बिंदी गेंद, लेंथ गेंद को कट किया गया था लेकिन सीधे प्वाइंट के फ़ील्डर के पास गई गेंद
अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, फुलर लेंथ की गेंद को स्वीप करने करने का प्रयास था शफ़ल करते हुए, काफ़ी क्लोज़ कॉल था यह
एकलस्टन नई बल्लेबाज़, वह बड़ा शॉट लगा सकती हैं
बोल्ड कर दिया है वेयरहम ने बल्लेबाज़ को, बेंगलुरु ने की वापसी, यह मैच कहां से कहां चला जा रहा है, फुलर लेंथ की लेग ब्रेक गेंद, ऑन साइड में हवाई शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले को चकमा देते हुए, गेंद विकेट पर जाकर लगी
एक और चौका, स्वीप किया गया शानदार तरीक़े से, डीप स्क्वेयर लेग और डीप मिड विकेट के बीच से गेंद सीमा रेखा के बाहर जा रही है, क्या कमाल की टाइमिंग थी, अब मैच यूपी की तरफ जा रहा है
डॉट बॉल, सीधी फुल गेंद को स्वीप करने का प्रयास था लेकिन पैड पर लगी गेंद
हवा में गई गेंद लेकिन स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर से काफ़ी दूर, लेग ब्रेक गेंद गुडलेंथ गेंद, लपेट कर मारा गया शॉट
लेग स्पिनर को लाया गया है
फिर से स्वीप शॉट लेकिन इस बार गेंद डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास गई सीधे
इस बार बल्ले पर चढ़ी गेंद, कमाल का स्वीप शॉट, लेग और मिडिल स्टंप की गेंद, क्या शानदार ओवर रहा है यह यूपी के लिए, डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ डाइव किया लेकिन रोक नहीं पाईं
दीप्ति को बीट किया ऑफ़ ब्रेक से गेंदबाज़ ने, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को लपेट कर स्वीप करने का प्रयास था
दो चौके के बाद सिंगल लिया गया, फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में कलाइयों के सहारे मोड़ा गया
एक और चौका, मैच ऑन है, मैच बदल रहा है, दोनों साइड में गोते लगा रहा है यह मैच, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को स्वीप किया गया ठीक उसी दिशा में जहां, पहली गेंद पर चौका लगाया गया था
हवाई प्रहार किया गया ऑफ़ ब्रेक गेंद पर, डीप स्क्वेयर लेग और डीप मिड विकेट के बीच से गेंद सीमा रेखा के बाहर, कमाल की टाइमिंग, कमाल का प्लेसमेंट, स्वीट सा स्वीप है यह
एक और विकेट, इस औवर का तीसरा विकेट, आशा ने खोल पंजा, काफ़ी धीमी गति से की गई लेग ब्रेक गेंद, बल्लेबाज़ आगे निकल कर आईं, गेंद काफ़ी नीची रही, ऑन साइड में शॉट लगाने का प्रयास था लेकिन बल्ले के नीचे से गेंद विकेटकीपर के पास गई, वहां ऋचा ने कोई ग़लती नहीं की, WPL में पांच विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं आशा
लेंथ गेंद को पुल किया गया, डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में गई गेंद
ओवर 20 • UPW-W 155/7
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला की 2 रन से जीत