मैच (12)
आईपीएल (3)
CAN T20 (1)
PAK v WI [W] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)

ट्रेलब्लेज़र्स vs वेलॉसिटी, तीसरा मैच at Pune, T20 Challenge, May 26 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
VEL
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 207 रन • 1 विकेट
VEL: 174/9CRR: 8.70 
नटकान चंथाम3 (3b)
पूनम यादव 4-0-33-2
हेली मैथ्यूज़ 2-0-20-1

इस मैच से बस इतना ही। कल फिर मिलते हैं। शुभ रात्रि।

स्मृति: इस मैच को जीतने के बाद भी शायद हमारा ड्रेसिंग रूम इतना ख़ुश नहीं हैं और हमें इसका कारण पता है। हमें इस मैच की शुरुआत के बाद से ही पता था कि हमारा लक्ष्य क्या है। किरण को बल्लेबाज़ी करते देख कर काफ़ी अच्छा लगा। उम्मीद है कि हम उसे काफ़ी जल्दी भारतीय टीम में देखेंगे। हालांकि एक विपक्षी टीम के कप्तान के तौर पर यह आपके लिए इतना मज़ेदार नहीं है। पहली पारी में हमारे बल्लेबाज़ों ने भी काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की और हम एक बढ़िया स्थिति में थे।

किरण नवगिरे: मैं बल्लेबाज़ी को लेकर काफ़ी उत्साहित थी। मैं चाहती थी कि मुझे बल्लेबाज़ी मिले। मैंने बस टीम के प्लान के हिसाब से बल्लेबाज़ी की। हमें जल्द से जल्द 160 रन बनाने थे। आज मैं थोड़ी जल्दी आउट गई, अगर टिक कर खेलती तो हम मैच जीत सकते थे। मैं दीप्ति और स्नेहा के साथ काफ़ी बातचीत कर रही थी। उन्होंने मुझे काफ़ी कुछ समझाया और खेल के बारे में बताया।

दीप्ति शर्मा: दीप्ति: फ़ाइनल में पहुंच कर काफ़ी अच्छा लग रहा है। आज भले ही हमारी टीम हार गई लेकिन सभी खिलाड़ियों बढ़िया खेल दिखाया। आज हमारी बल्लेबाज़ी काफ़ी बेहतर थी। किरण नवगिरे ने भी अहम मौके पर बढ़िया बल्लेबाज़ी की। हमेने आज अपने प्लान के हिसाब से गेंदबाज़ी की। आज हमने पहली पारी में 20-30 रन ज़्यादा दे दिए। अगली मैच में हम कोशिश करेंगे की आज जो भी ग़लतिया हुई हैं, उसे ठीक कर लिया जाए।

11.05 pm दूसरी पारी में जब वेलॉसिटी की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उनके पास दो लक्ष्य थे। पहले उन्हें 159 रन बनाने थे, उसके बाद विपक्षी टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करना था। पहले लक्ष्य पर उन्होंने ज्यादा ध्यान दिया और यह स्वभाविक भी था। भले ही वह आज का मैच ना जीत पाए हों लेकिन उन्हें फ़ाइनल में जगह मिल गई। आज के खेल में एक नया नाम उभर कर आया -किरण नवगिरे। उम्मीद है कि उनकी आतिशी बल्लेबाज़ी हमें आगे भी देखने को मिलेगी।

19.6
W
पूनम, क्रॉस को, आउट

इस बार फिर से फ्लाइटेड गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, आगे निकल कर गेंद को लांग ऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन बल्ले के नीचले हिस्से में लग कर गेंद लांग ऑफ़ के फील्डर के पास गई, विकेट मिला पूनम को

केट क्रॉस c अरुंधति b पूनम 6 (6b 1x4 0x6) SR: 100
19.5
1
पूनम, चंथाम को, 1 रन

बैकफुट पर जाकर लेंथ गेंद को कट किया ऑफ़ साइड में, लेग ब्रेक गेंद

19.4
1
पूनम, क्रॉस को, 1 रन

बैकफुट पर जाकर लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में खेला कलाइयों के सहारे

19.3
पूनम, क्रॉस को, कोई रन नहीं

इस बार लेग ब्रेक गेंद को कवर के फील्डर के पास खेला बैकफुट पर जाकर

19.2
4
पूनम, क्रॉस को, चार रन

वाइड लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारा इस बार, फ्लाइटेड गेंद के आगे आकर खेला, करारा प्रहार, एक टप्पे के बाद गेंद सीमा रेखा के पार

19.1
1
पूनम, चंथाम को, 1 रन

लेग ब्रेक गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, बैकफुट पर जाकर गेंद को कट किया डीप कवर की दिशा में

ओवर समाप्त 199 रन • 1 विकेट
VEL: 167/8CRR: 8.78 RRR: 24.00 • 6b में 24 रन की ज़रूरत
नटकान चंथाम1 (1b)
केट क्रॉस1 (2b)
हेली मैथ्यूज़ 2-0-20-1
रेणुका सिंह 4-0-32-1
18.6
1
मैथ्यूज़, चंथाम को, 1 रन

बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया बैकफुट पर जाकर डीप कवर की दिशा में

चंथम नई बल्लेबाज़

18.5
W
मैथ्यूज़, सिमरन को, आउट

बोल्ड हो गई सिमरन, आगे निकल कर लेंथ गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद ने बल्ले को छकाया और गई विकेट से मुलाकात करने, तेज़ गति से मात खा गई सिमरन

सिमरन दिल बहादुर b मैथ्यूज़ 12 (10b 2x4 0x6) SR: 120
18.4
मैथ्यूज़, सिमरन को, कोई रन नहीं

बल्ले का फेस खोल कर लेंथ गेंद को डीप कवर की दिशा में कट किया

18.3
4
मैथ्यूज़, सिमरन को, चार रन

बैक ऑफ़ लेंथ गेेंद को बैकफुट पर जाकर हवाई कट किया एक्सट्रा कवर की दिशा में, सर्कल में खड़े फील्डर के सिर के ऊपर से गई गेंद

18.2
4
मैथ्यूज़, सिमरन को, चार रन

चालाकी के साथ लेंथ गेंद को शॉर्ट फ़ाइन लेग की दिशा में स्वीप कर के चौका निकाला और टीम को फ़ाइनल में पहुंचाया सिमरन ने

18.1
मैथ्यूज़, सिमरन को, कोई रन नहीं

बैक ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, बल्ले का फेस खोल कर गेंद को शॉर्ट थर्डमैन के फील्डर क पास खेला

मैथ्यूज़ 19वां ओवर डालेंगी

ओवर समाप्त 184 रन • 1 विकेट
VEL: 158/7CRR: 8.77 RRR: 16.50 • 12b में 33 रन की ज़रूरत
केट क्रॉस1 (2b)
सिमरन दिल बहादुर4 (5b)
रेणुका सिंह 4-0-32-1
सोफ़िया डंकली 2-0-8-1
17.6
रेणुका , क्रॉस को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लग कर गेंद कीपर के पास गई

17.5
1
रेणुका , सिमरन को, 1 रन

यॉर्कर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, ड्राइव का प्रयास लेकिन बीट हुई बल्लेबाज़, कीपर भी ऊपर खड़ी हैं, उनके हाथ से छिटक कर गेंद शॉर्ट फ़ाइन लेग की दिशा में गई

17.4
1
रेणुका , क्रॉस को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, ड्राइव किया फ्रंट फुट पर आकर स्वीपर कवर की दिशा में

केट क्रॉस नई बल्लेबाज़,स्लिप लगाया गया है

17.3
1
रेणुका , सिमरन को, 1 रन

पांचवें स्टंप पर लेंथ गेंद, ड्राइव किया स्वीपर कवर के फील्डर के पास

वेलॉसिटी को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी चार रन चाहिए

17.2
1W
रेणुका , सिमरन को, 1 रन, आउट

क्या रन आउट हो गई हैं राधा, कमाल का थ्रो किया डीप कवर की दिशा में जेमिमाह ने, एक्सट्रा कवर की दिशा में गेंद को ड्राइव किया था सिमरन ने, मिस फील्ड हुआ, इसके बाद दो रन के लिए भागी दोनों बल्लेबाज़, डीप कवर से आगे भाग कर आई जेमिमाह और नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो मारा और विकेट पर लगी गेंद, कमाल का थ्रो

राधा यादव रन आउट (जेमिमाह) 2 (4b 0x4 0x6) SR: 50
17.1
रेणुका , सिमरन को, कोई रन नहीं

पाचवें स्टंप पर यॉर्कर लेंथ की गेंद, ड्राइव करने का प्रयास लेकिन बीट हुई बल्लेबाज़, कीपर ने कैच की अपील की है, फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर से मदद मांगी है, तीसरे अंपायर ने कहा कि गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ है, नॉट आउट

ओवर समाप्त 174 रन • 1 विकेट
VEL: 154/6CRR: 9.05 RRR: 12.33 • 18b में 37 रन की ज़रूरत
राधा यादव2 (4b)
सिमरन दिल बहादुर1 (1b)
सोफ़िया डंकली 2-0-8-1
रेणुका सिंह 3-0-28-1
16.6
डंकली, राधा को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर लेग ब्रेक गेंद, आगे निकल कर आई बल्लेबाज़ और बोलर की दिशा में वापस गेंद को ड्राइव किया

16.5
1
डंकली, सिमरन को, 1 रन

गुडलेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, कट करने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद कीपर के पीछे गई

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेलॉसिटी पारी
<1 / 3>

टी20 चैलेंज

टीमMWLअंकNRR
SNO21120.912
VEL2112-0.022
TBL2112-0.825