WPL में किन टीमों के बीच मैच है
इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 7.30pm IST
हां, यह मेग लानिंग बनाम ऐश्ली गार्डनर का मुक़ाबला है। लेकिन सारी नज़रें गुजरात जायंट्स (GG) के ऊपर होंगी जिन्होंने अपने पिछले तीन में से दो मैच जीतकर ख़ुद को प्लेऑफ़ की दौड़ में बरक़रार रखा है। छह में से तीन मैच जीत चुकी GG अपने अंतिम ग्रुप गेम के लिए मुंबई रवाना होने से पहले लखनऊ चरण का जीत के साथ अंत करना चाहेगी। दूसरी तरफ़ प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) शुक्रवार को अपना अंतिम मैच खेल रही होगी। DC ने अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं और वह इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है।
GG को लय पकड़ने में समय लगा लेकिन अब वह संतुलित नज़र आ रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेलने के साथ ही खिलाड़ियों को अलग भूमिकाएं भी दीं लेकिन टूर्नामेंट के अंतिम चरण की ओर अग्रसर होने के साथ ही वह अब अधिक स्पष्टता के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं। GG सिर्फ़ गार्डनर, डिएंड्रा डॉटिन की बल्लेबाज़ी पर निर्भर नज़र नहीं आ रही है, हरलीन देओल, बेथ मूनी और फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने भी आगे आकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है।
इसके अलावा गेंदबाज़ी उनके लिए सबसे मज़बूत कड़ी साबित हुई है। इस WPL उनके द्वारा जीते कुल तीन मैच में गेंदबाज़ों ने 30 में से 26 विकेट चटकाए हैं। सीमित अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के बावजूद काश्वी गौतम, तनुजा कंवर और प्रिया मिश्रा ने छह मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं, जिसमें गार्डनर और डॉटिन सरीखी ऑलराउंडरों ने उनकी सहायक की भूमिका निभाई है।
वहीं DC पांच दिन बाद मैच खेल रही है और कम से कम पांच दिन के बाद वह अपना नॉकआउट मुक़ाबले खेलेंगे। इससे उनके मोमेंटम पर प्रभाव पड़ता है या नहीं यह देखने योग्य होगा। वह हर क्षेत्र में संतुलित नज़र आ रहे हैं और उन्होंने लगभग हर बार वापसी भी की है। लानिंग की प्रतिस्पर्धी प्रवृति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि यह टीम इस मुक़ाबले को भी हल्के में नहीं लेगी।
हालिया प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स जीत जीत जीत (पिछले तीन मैच, हालिया मैच सबसे पहले)
गुजरात जायंट्स जीत जीत हार
शेफ़ाली वर्मा और तनुजा कंवर पर रहेंगी नज़रें
शेफ़ाली वर्मा अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में सफल रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ पिछले मैच में शेफ़ाली ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ट्रिकी चेज़ में उन्होंने अपनी पारी में नियंत्रण और सूझबूझ का परिचय का दिया था। तीन मैचों में अब तक 167 रन बना चुकीं शेफ़ाली एक और अवसर को भुनाने के प्रयास में होंगी और ख़ासकर एक ऐसे मुक़ाबले में जहां उनकी टीम के सामने प्लेऑफ़ में प्रवेश पाने का दबाव भी नहीं है।
तनुजा कंवर के लिए इस WPL की शुरुआत उतनी शानदार नहीं रही थी, पहले तीन मैचों में वह सिर्फ़ एक विकेट ही निकाल पाई थां। लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर ने जल्द ही अपनी लय प्राप्त कर ली और अगले तीन मैचों में उन्होंने छह विकेट चटका लिए। उन्होंने इस सीज़न अपनी टीम को अहम ब्रेकथ्रू भी दिलाए हैं और लखनऊ में ही यूपी वॉरिर्ज़ के ख़िलाफ़ उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। DC के पास दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की भरमार है और जेस जॉनासन शीर्ष सात में उनकी एक मात्र बाएं हाथ की बल्लेबाज़ हैं। ऐसे में शुक्रवार को तनुजा से एक अहम भूमिका निभाने की उम्मीद होगी।
DC शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करेगी
दिल्ली कैपिटल्स (संभावित XI): 1 मेग लानिंग (कप्तान), 2 शेफ़ाली वर्मा, 3 जेस जॉनासन, 4 जेमिमाह रॉड्रिग्स, 5 ऐनाबल सदरलैंड , 6 मारीज़ान काप, 7 सारा ब्राइस (विकेटकीपर), 8 निकी प्रसाद, 9 शिखा पांडे, 10 मिन्नू मनि, 11 श्री चरणी
दयालन हेमलता को भले ही इस सीज़न अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली हो लेकिन GG ने शीर्ष क्रम में उनके ऊपर विश्वास जताया है। इस बात की कम ही संभावना है कि वह हरलीन देओल या फ़ीबि लिचफ़ील्ड को बेथ मूनी के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए प्रमोट करेंगे।
गुजरात जायंट्स (संभावित XI):1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 दयालन हेमलता, 3 हरलीन देओल, 4 ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), 5 फ़ीबि लिचफ़ील्ड, 6 डिएंड्रा डॉटिन, 7 काश्वी गौतम, 8 भारती फुलमाली, 9 तनुजा कंवर, 10 मेघना सिंह, 11 प्रिया मिश्रा