परिणाम
फ़ाइनल (N), मुंबई (ब्रेबॉर्न), March 15, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग
पिछलाअगला

मुंबई इंडियंस महिला की 8 रन से जीत

रिपोर्ट

हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से दूसरी बार चैंपियन बना मुंबई इंडियंस

कप्‍तान ने 66 रन की अहम पारी खेली जिसकी बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आठ रन से हराया

Nat Sciver-Brunt got the job done for Mumbai Indians, Mumbai Indians vs Delhi Capitals, WPL 2025, final, Mumbai, March 15, 2025

मुंबई इंडियंस ने जीता दूसरा ख़‍िताब  •  BCCI

मुंबई इंडियंस 149-7 (हरमनप्रीत 66, सीवर ब्रंट 30, काप 2-11) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स 141-9 (काप 40, रॉड्रिक्‍स 30, सीवर ब्रंट 3-30) को 8 रनों से हराया
कप्‍तान हरमनप्रीत कौर की 66 रनों की कप्‍तानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने शनिवार को ब्रेबॉन स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को रोमांचक मुक़ाबले में आठ रनों से हराकर दूसरा WPL ख़‍िताब जीता। हरमनप्रीत के अलावा नैट सीवर-ब्रंट ने भी बल्‍ले से 30 रन बनाए और गेंदबाज़ी में तीन महत्‍वपूर्ण विकेट लिए।
दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तान मेम लानिंग ने यह सोचकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया कि रात में यहां पर ओस आएगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया। हालांकि दिल्‍ली को शुरुआत अच्‍छी मिली, जब मारीज़ान काप ने पांच ओवरों के ही अंदर उनकी ओपनर हैली मैथ्‍यूज़ और यास्तिका भाटिया को आउट कर दिया। यहां से सीवर-ब्रंट को हरमनप्रीत के साथ की ज़रूरत थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को पटरी पर लेकर आई।
हालांकि सीवर-ब्रंट यहां पर खुलकर बल्‍लेबाज़ी नहीं कर पा रही थी लेकिन वह हरमनप्रीत का साथ जरूर दे रही थी। इस बीच हरमनप्रीत ने भी हाथ खोलने शुरू कर दिए। लेकिन सीवर-ब्रंट टीम के 103 रनों के स्‍कोर पर पवेलियन लौट गई। मुश्किल तब और बढ़ गई जब एमेलिया कर और सजीवन सजना भी सस्‍ते में आउट हो गई। यहां हरमनप्रीत ने अपने ही दम पर टीम के स्‍कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। लेग साइड पर उनके पिकअप शॉट और कवर ड्राइव आज देखने लायक थे। टीम को अब डेथ ओवरों में हरमनप्रीत की ज़रूरत थी लेकिन वह टीम के 118 रनों के स्‍कोर पर आउट हो गई। लेकिन तब तक वह 44 गेंद में 66 रन बना चुकी थी। अंत में अमनजोत कौर ने कुछ अहम बाउंड्री लगाई और टीम का स्‍कोर 20 ओवर में 149 रनों तक पहुंचा दिया।
ऐसा लग रहा था कि लानिंग को इस बार उनका पहला ख़‍िताब मिल जाएगा। लेकिन काप की ही तरह शबनिम इस्‍माइल और सीवर-ब्रंट ने दिल्‍ली की शुरुआत को ख़राब कर दिया। लानिंग और शेफ़ाली वर्मा सस्‍ते में पवेलियन लौट गई और दिल्‍ली पर दबाव बढ़ गया। जेस जोनासन और एनाबेल सदरलैंड के भी विकेट गंवाकर दिल्‍ली पर पूरी तरह से दबाव पर थी। क्रीज़ पर जेमिमाह रॉड्रिग्स ने ज़रूर 21 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को मैच में लौटाया, लेकिन हरमनप्रीत को रॉड्रिक्‍स का ही विकेट चाहिए था। स्पिनर कर ने उनको पवेलियन की राह दिखा दी और मैच एक बार फ‍िर मुंबई की ओर पलट गया। हालांकि अभी काप क्रीज़ पर थी। दिल्‍ली को 18 गेंद में 29 रन की ज़रूरत थी। सिवर-ब्रंट ने काप को आउट करके मैच का पासा ही पलट दिया। काप 26 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद निकी प्रसाद भी अंत में टीम को लक्ष्‍य तक नहीं पहुंचा सकी और मुंबई इंडियंस ने अपना दूसरा ख़‍िताब जीत लिया।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI-W  100%
MI-W DC-W
100%50%100%MI-W पारीDC-W पारी

ओवर 20 • DC-W 141/9

मुंबई इंडियंस महिला की 8 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
दिल्ली कैपिटल्स महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624