मैथ्यूज़ के हरफ़नमौला प्रदर्शन से WPL 2025 के फ़ाइनल में पहुंचा मुंबई इंडियंस
मैथ्यूज़ ने बल्लेबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 3 विकेट लिए, जबकि अमेलिया कर ने 2 विकेट चटकाए।
ESPNcricinfo स्टाफ़
13-Mar-2025
मैथ्यूज़ ने 77 रनों की पारी खेलने के अलावा तीन विकेट भी लिए • BCCI
मुंबई इंडियंस 213/4 (मैथ्यूज़ 77, सिवर-ब्रंट 77, हरमनप्रीत 36) ने गुजरात जायंट्स 166 (गिब्सन 34, लीचफ़ील्ड 31, मैथ्यूज़ 3/31) को 47 रनों से हराया।
मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर WPL 2025 के फ़ाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 166 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।
एलिमिनेटर में मिली इस जीत के बाद फिर अब फ़ाइनल में मुंबई इंडियंस का मुक़ाबला दिल्ली कैपटिल्स के साथ होगा। WPL के पहले सीज़न में भी यही दोनों टीम फ़ाइनल में आमने-सामने थी, जहां मुंबई की टीम को जीत मिली थी।
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया, लेकिन मुंबई की बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। हेली मैथ्यूज़ और नैटली सिवर-ब्रंट ने 77-77 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं और दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। गुजरात की ख़राब फ़ील्डिंग का भी मुंबई को फ़ायदा मिला, क्योंकि उन्होंने कई कैच टपकाए और मिसफ़ील्डिंग के चलते अतिरिक्त रन दिए।
गुजरात के लिए मुश्किलें मैच शुरू होने से पहले ही बढ़ गई थीं, जब वॉर्म-अप के दौरान इनफ़ॉर्म ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन चोटिल हो गईं। उनकी जगह डेनियल गिब्सन को टीम में शामिल किया गया। गिब्सन ने बल्ले के साथ 34 रन बनाए और दो विकेट भी लिए।
मैथ्यूज़ और सिवर-ब्रंट के विकेट के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंंदों में 36 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार गगनचुंबी सिक्सर लगाए। इसी के कारण मुंबई की टीम आसानी से 200 के आंकड़े को पार कर सकी।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शबनिम इस्माइल ने पहले ही ओवर में बेथ मूनी को आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। इसके बाद गुजरात की पारी कभी भी लय में नहीं दिखी।
गुजरात जायंट्स के लिए डेनियल गिब्सन (34), फ़ीबी लीचफ़ील्ड (31) और भारती फुलमाली (30) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए यह पर्याप्त नहीं था। मुंबई के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, हेली मैथ्यूज़ ने बल्लेबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 3 विकेट लिए, जबकि अमेलिया कर ने 2 विकेट चटकाए।