मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
चौथा टी20आई, हरारे, July 13, 2024, भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा
(15.2/20 ov, T:153) 156/0

भारत की 10 विकेट से जीत, 28 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
93* (53)
yashasvi-jaiswal
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
yashasvi-jaiswal
रिपोर्ट

जायसवाल-गिल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत की 10 विकेट से बड़ी जीत

भारत ने सीरीज़ में बनाई 1-0 की अजेय बढ़त, रविवार को मिल सकता है कुछ अन्य युवाओं को भी मौक़ा

Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill put on 156 runs for the first wicket, Zimbabwe vs India, 4th men's T20I, Harare, July 13, 2024

जायसवाल और गिल के बीच नाबाद 156 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई  •  Associated Press

भारत 156/0 (जायसवाल 93*, गिल 58*) ने ज़िम्बाब्वे 152/7 (रज़ा 46, ख़लील 2-32, दुबे 1-11) को 10 विकेट से हराया
भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल और साथी सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से भारत ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने कप्तान सिकंदर रज़ा की 46 रन की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 152 रन बनाए। जवाब में गिल (58) और जायसवाल (93) के बीच हुई 156 रनों की साझेदारी की मदद से भारत ने 28 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।

कौन रहे मैच के हीरो

इस मैच के हीरो जायसवाल रहें, जिन्‍होंने 53 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जहां एक तरफ़ उनके कप्तान गिल शुरुआत में सजगता से खेलते नज़र आए, जायसवाल ने पहले ही ओवर से प्रहार करना शुरू किया। पहले ओवर में उनके नाम 3 तो तीसरे ओवर में 4 चौके थे। उन्होंने सिर्फ़ 29 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, उस समय गिल सिर्फ़ 13 रन पर थे। बाद में गिल ने भी गियर बदला और जायसवाल की तरह मैदान के चारों तरफ़ शॉट खेलें। देखते-देखते दोनों के बीच 150 की ऊपर की साझेदारी हो गई और भारत आसानी से यह मैच 10 विकेट से जीतने में सफल रहा।

क्‍या रहा मैच का टर्निंग प्‍वाइंट

इस मैच में वैसे कुछ ख़ास टर्निंग प्वाइंट नहीं रहा। भारतीय गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की और रवि बिश्नोई को छोड़कर लगभग सभी ने विकेट लिए। हालांकि अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे तुषार देशपांडे तीन ओवर में 30 रन देकर सबसे महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 19वें ओवर में सिकंदर रज़ा का महत्वपूर्ण विकेट लिया। रज़ा जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे थे, अगर वह क्रीज़ पर रहते तो ज़िम्बाब्वे का स्कोर कम से कम 10 से 15 रन अधिक होता, जिसकी बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रज़ा ने ख़ुद कही। रज़ा के आउट होने के बाद ज़िम्बाब्वे की टीम आख़िरी नौ गेंदों पर सिर्फ़ 11 रन ही बना पाई और उनके दो विकेट भी गिरे। हालांकि जिस तरह से गिल और जायसवाल की बल्लेबाज़ी रही, उससे नहीं लगता कि यह भी कुछ ख़ास अंतर होता।

इस मैच का तात्‍पर्य क्‍या है

इस मैच का बस एक ही तात्‍पर्य है कि भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है और वे रविवार को होने वाले आख़िरी मैच में कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी मौक़ा दे सकते हैं। वहीं ज़िम्बाब्वे ने सीरीज़ की शुरुआत एक बड़ी जीत से की थी, लेकिन वे उस मोमेंटम को बरक़रार नहीं रख पाए और अब उनके लिए अगले मैच में खोने को ज़्यादा कुछ नहीं होगा।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
ज़िम्बाब्वेभारत
100%50%100%ज़िम्बाब्वे पारीभारत पारी

ओवर 16 • भारत 156/0

भारत की 10 विकेट से जीत, 28 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>