यशस्वी जायसवाल की नज़रें मिल रहे मौक़ों को भुनाने पर
ज़िम्बाब्वे की टीम इस मुक़ाबले को जीतकर सीरीज़ में वापसी की कोशिश करेगी
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Jul-2024
तीसरे मैच में यशस्वी जायसवाल ने तेज़ शुरुआत की थी • Associated Press
भारत-ज़िम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20आई सीरीज़ का चौथा मुक़ाबला शनिवार को हरारे में खेला जाएगा। इस सीरीज़ में भारत को अभी 2-1 से बढ़त प्राप्त है और वे इस मुक़ाबले को जीत सीरीज़ जीतना चाहेंगे। वहीं ज़िम्बाब्वे की नज़रें भारत को पहले मैच की तरह चकमा देने पर होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रविवार शाम साढ़े चार बजे खेला जाएगा, जिसकी लाइव कवरेज़ और गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री को आप हमारी वेबसाइट और ऐप पर फ़ॉलो कर सकते हैं।
हालिया प्रदर्शन
ज़िम्बाब्वे की टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी और उसके पहले उन्हें अपने पिछले पांच में से चार T20I में हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज़ के पहले मैच में विश्व विजेता भारतीय टीम को हराकर उन्होंने दिखाया कि वे चुनौती दे सकते हैं। हालांकि अगले दो मैचों में एकतरफ़ा हार के बाद अब उनकी नज़रें वापसी पर होंगी। तीसरे T20I में उनकी फ़ील्डिंग ख़ासतौर पर बहुत ख़राब रही और उनका ध्यान इसे सुधार करने पर होगा।
वहीं भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के बाद आ रही है। सीरीज़ का पहला मैच अप्रत्याशित रूप से हारने के बाद उन्होंने लगातार दो मैच जीतकर वापसी भी कर ली है। विश्व विजेता टीम के तीन सदस्य शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के दल में शामिल होने के बाद उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ दिख रहा है।
पिच और परिस्थितियां
हरारे की दोहरी उछाल वाली पिच पर अमूमन हाई स्कोरिंग गेम नहीं खेला जाता। पिछले 15 मैचों में सिर्फ़ सात बार ही ऐसा हुआ है, जब पहली पारी में टीम ने 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। सीरीज़ के पहले मैच में भी ज़िम्बाब्वे स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 115 रन ही बना पाया था, जिसे भारतीय टीम की मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइन अप हासिल करने में असफल रही थी। हालांकि अगले दो मैचों में भारतीय टीम ने 180 से अधिक का स्कोर बनाकर दिखा दिया कि अगर इरादे हों तो कुछ भी संभव है। बुधवार को मौसम साफ़ रहने की संभावना है और दिन का मैच होने के कारण तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
यशस्वी जायसवाल पर होंगी निगाहें
T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड कप के दौरान मौक़ा नहीं मिला था, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने 27 गेंदों में 36 रन की पारी खेल दिखा दिया कि उनका फ़ॉर्म अभी भी वही है, जो कि IPL के दौरान था। पिछले मैच में वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे, लेकिन इस मैच में वह इस कसक को भी पूरा करना चाहेंगे।
वहीं ज़िम्बाब्वे की तरफ़ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्लाइव मडांडे ने तीन मैचों में दो महत्वपूर्ण पारियां खेलकर दिखाया है कि भले ही वह बल्लेबाज़ी क्रम में बहुत नीचे सातवें नंबर पर आते हैं, लेकिन उनके पास बड़े और दबाव वाले मैचों में बल्लेबाज़ी करने की पूर्ण क्षमता है। अब तक नाबाद 29 और 37 रनों की पारी खेल चुके मडांडे इस मैच में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
संभावित एकादश
ज़िम्बाब्वे : वेस्ली मधेवीरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डिओन मेयर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंग्टन मसाकाट्जा, ल्यूक जॉन्गवे, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, टेंडई चतारा
भारत : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, ख़लील अहमद