चलिए चौका लगाकर यशस्वी ने जीता दिया है भारत को, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है वाइड लांग ऑन की दिशा में
ज़िम्बाब्वे vs भारत, चौथा टी20आई at हरारे, ZIM v IND, Jul 13 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
शुभमन गिल, भारत के कप्तान : हां इस जीत से मैं बहुत खुश हूं। सीरीज़ जीतकर अच्छा लग रहा है लेकिन जॉब अभी खत्म नहीं हुई है एक मैच और बचा है। यह एक बेहतरीन टीम है, जो मिलकर प्रदर्शन करना जानते हैं। मेरी बात हुई थी, लेकिन क्या बदलाव होंगे यह तो टॉस के समय ही पता चल पाएगा।
यशस्वी जायसवाल, प्लेयर ऑफ द मैच : मुझे खेलने में मजा आया और विकेट बहुत अच्छा था। मैंने अपने सभी शॉट खेले, मजा आया। शुरुआत में मैं सोच रहा था कि मैं गेंदबाजों पर हावी रहूंगा, लेकिन बीच में मैंने सोचा कि मुझे अब अधिक से अधिक पिच पर जमे रहना है तो फिर उसी हिसाब से खेला।
सिंकदर रजा, जिम्बाब्वे के कप्तान : हम 160 रनों तक की सोच रहे थे लेकिन हम कुछ रन कम बना पाए। आखिरी पांच ओवरों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। उनको कुछ टर्न और बाउंस मिल रहा था। लेकिन उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विकेट धीमा हो जाता, लेकिन भारी रोलर पिच पर लगाया गया। हां हम आखिरी मैच को जीतना चाहेंगे। परिणाम जब 3-2 होगा तो हम गर्व से कह पाएंगे कि हम विश्व चैंपियनों को दो मैच हराने में कामयाब रहे।
खलील अहमद : सच कहूं तो अपने प्रदर्शन से खुश हूं। गेंदबाजी में रिदम मिला है मुझे, जो मैं करना चाहता था जब हो रहा था तो अच्छा लग रहा था। जब ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं था तो अच्छा नहीं लगता है। अब मैं बहुत खुश हूं। यंग टीम है जरूर लेकिन हम सभी आईपीएल में एक साथ खेलते हैं। धीमी गति की गेंद, रिजर्व में जब टी20 विश्व कप में था तो मैं अभ्यास में अपनी कटर्स और यॉर्कर पर काम करता था। मैं ऐसा कर पाने में सफल होकर बहुत खुश हूं।
3:55 pm 7:25 pm (IST) भारतीय टीम ने चौथा टी20 मुकाबला 10 विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। 153 रनों का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक रूख अपनाया। उन्होंने 53 गेंद में नाबाद 93 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 29 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें छह चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इससे पहले भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से 152 रनों पर रोक दिया था। उनकी ओर से सिंकदर रजा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप स्क्वायर लेग पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, स्लॉग स्वीप का प्रयास लेकिन अंदरूनी किनारा लगकर पैड से लगी गेंद
छक्का लगा दिया है इस बार, पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, फुलर बनाया और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठाकर मार दिया है यशस्वी ने
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल लिया है
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, एक्स्ट्रा कवर पर पंच किया
लेग स्टंप के बाहर फुलर, पैडल स्वीप का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
कदमों का इस्तेमाल, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, वाइड लांग ऑन की दिशा में उठाकर मार दिया है आसानी से, बेहतरीन शॉट गिल के बल्ले से
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप स्क्वायर लेग पर हल्के हाथों से खेला और दो रन लेते ही शुभमन गिल ने लगा दिया है अर्धशतक
राउंड द विकेट, ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन संपर्क सही नहीं, मिडऑन पर गई गेंद
लांग ऑन अंदर
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, इस बार दूर से ही ड्राइव कर दिया है एक्स्ट्रा कवर के बायीं ओर से हवा में, किसी के पास कोई मौका नहीं
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया है डीप स्क्वायर पर बने गैप की ओर
रूम बनाया है, लेग स्टंप पर गुड लेंथ, एक्स्ट्रा कवर पर पंच किया है
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है लांग ऑफ पर सिंगल के लिए
इस बार चौका लगा दिया है यशस्वी ने, शतक के करीब पहुंच गए हैं, ऑफ स्टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, बहुत ही प्यार से कट कर दिया है बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में बने गैप की ओर
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप स्क्वायर लेग पर, जब तक गेंद को रोकते दो रन के लिए निकल गए
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है लांग ऑफ पर सिंगल के लिए, गेंदबाज का गेंद को रोकने का प्रयास गया बेकार
मिडिल स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव लगाई है, रजा रोक नहीं पाए वहां पर गेंद को
ओवर 16 • भारत 156/0
भारत की 10 विकेट से जीत, 28 गेंद बाकी