मैच (16)
ENG v SL (1)
Afghanistan tour of India (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Asia Qualifier A (3)
CPL 2024 (1)

ज़िम्बाब्वे vs भारत, चौथा टी20आई at हरारे, ZIM v IND, Jul 13 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
चौथा टी20आई, हरारे, July 13, 2024, भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा
(15.2/20 ov, T:153) 156/0

भारत की 10 विकेट से जीत, 28 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
93* (53)
yashasvi-jaiswal
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
yashasvi-jaiswal
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।

शुभमन गिल, भारत के कप्‍तान : हां इस जीत से मैं बहुत खुश हूं। सीरीज़ जीतकर अच्‍छा लग रहा है लेकिन जॉब अभी खत्‍म नहीं हुई है एक मैच और बचा है। यह एक बेहतरीन टीम है, जो मिलकर प्रदर्शन करना जानते हैं। मेरी बात हुई थी, लेकिन क्‍या बदलाव होंगे यह तो टॉस के समय ही पता चल पाएगा।

यशस्‍वी जायसवाल, प्‍लेयर ऑफ द मैच : मुझे खेलने में मजा आया और विकेट बहुत अच्‍छा था। मैंने अपने सभी शॉट खेले, मजा आया। शुरुआत में मैं सोच रहा था कि मैं गेंदबाजों पर हावी रहूंगा, लेकिन बीच में मैंने सोचा कि मुझे अब अधिक से अधिक पिच पर जमे रहना है तो फ‍िर उसी हिसाब से खेला।

सिंकदर रजा, जिम्‍बाब्‍वे के कप्‍तान : हम 160 रनों तक की सोच रहे थे लेकिन हम कुछ रन कम बना पाए। आखिरी पांच ओवरों में उन्‍होंने अच्‍छी गेंदबाजी की। उनको कुछ टर्न और बाउंस मिल रहा था। लेकिन उनके बल्‍लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विकेट धीमा हो जाता, लेकिन भारी रोलर पिच पर लगाया गया। हां हम आखिरी मैच को जीतना चाहेंगे। परिणाम जब 3-2 होगा तो हम गर्व से कह पाएंगे कि हम विश्‍व चैंपियनों को दो मैच हराने में कामयाब रहे।

खलील अहमद : सच कहूं तो अपने प्रदर्शन से खुश हूं। गेंदबाजी में रिदम मिला है मुझे, जो मैं करना चाहता था जब हो रहा था तो अच्‍छा लग रहा था। जब ड्रेसिंग रूम का हिस्‍सा नहीं था तो अच्‍छा नहीं लगता है। अब मैं बहुत खुश हूं। यंग टीम है जरूर लेकिन हम सभी आईपीएल में एक साथ खेलते हैं। धीमी गति की गेंद, रिजर्व में जब टी20 विश्‍व कप में था तो मैं अभ्‍यास में अपनी कटर्स और यॉर्कर पर काम करता था। मैं ऐसा कर पाने में सफल होकर बहुत खुश हूं।

3:55 pm 7:25 pm (IST) भारतीय टीम ने चौथा टी20 मुकाबला 10 विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। 153 रनों का पीछा करते हुए यशस्‍वी जायसवाल ने आक्रामक रूख अपनाया। उन्‍होंने 53 गेंद में नाबाद 93 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 2 छक्‍के शामिल रहे। दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 29 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें छह चौके और 2 छक्‍के शामिल रहे। इससे पहले भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से 152 रनों पर रोक दिया था। उनकी ओर से सिंकदर रजा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे।

15.2
4
मुज़ाराबानी, जायसवाल को, चार रन

चलिए चौका लगाकर यशस्‍वी ने जीता दिया है भारत को, मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है वाइड लांग ऑन की दिशा में

15.1
1
मुज़ाराबानी, गिल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है डीप स्‍क्‍वायर लेग पर सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 1516 रन
भारत: 151/0CRR: 10.06 RRR: 0.40 • 30b में 2 रन की ज़रूरत
यशस्वी जायसवाल89 (52b 12x4 2x6)
शुभमन गिल57 (38b 6x4 2x6)
ब्रायन बेनेट 1-0-16-0
टेंडई चतारा 2-0-23-0
14.6
ब्रायन, जायसवाल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, स्‍लॉग स्‍वीप का प्रयास लेकिन अंदरूनी किनारा लगकर पैड से लगी गेंद

14.5
6
ब्रायन, जायसवाल को, छह रन

छक्‍का लगा दिया है इस बार, पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, फुलर बनाया और एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से उठाकर मार दिया है यशस्‍वी ने

14.4
1
ब्रायन, गिल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल लिया है

14.3
ब्रायन, गिल को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, एक्‍स्‍ट्रा कवर पर पंच किया

14.3
1w
ब्रायन, गिल को, 1 वाइड

लेग स्‍टंप के बाहर फुलर, पैडल स्‍वीप का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

14.2
6
ब्रायन, गिल को, छह रन

कदमों का इस्‍तेमाल, ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, वाइड लांग ऑन की दिशा में उठाकर मार दिया है आसानी से, बेहतरीन शॉट गिल के बल्‍ले से

14.1
2
ब्रायन, गिल को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप स्‍क्‍वायर लेग पर हल्‍के हाथों से खेला और दो रन लेते ही शुभमन गिल ने लगा दिया है अर्धशतक

ओवर समाप्त 147 रन
भारत: 135/0CRR: 9.64 RRR: 3.00 • 36b में 18 रन की ज़रूरत
यशस्वी जायसवाल83 (50b 12x4 1x6)
शुभमन गिल48 (34b 6x4 1x6)
टेंडई चतारा 2-0-23-0
फ़राज़ अकरम 4-0-41-0
13.6
चतारा, जायसवाल को, कोई रन नहीं

राउंड द विकेट, ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन संपर्क सही नहीं, मिडऑन पर गई गेंद

लांग ऑन अंदर

13.5
1
चतारा, गिल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है

13.4
4
चतारा, गिल को, चार रन

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, इस बार दूर से ही ड्राइव कर दिया है एक्‍स्‍ट्रा कवर के बायीं ओर से हवा में, किसी के पास कोई मौका नहीं

13.3
चतारा, गिल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

13.2
2
चतारा, गिल को, 2 रन

लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल किया है डीप स्‍क्‍वायर पर बने गैप की ओर

13.1
चतारा, गिल को, कोई रन नहीं

रूम बनाया है, लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, एक्‍स्‍ट्रा कवर पर पंच किया है

ओवर समाप्त 1310 रन
भारत: 128/0CRR: 9.84 RRR: 3.57 • 42b में 25 रन की ज़रूरत
शुभमन गिल41 (29b 5x4 1x6)
यशस्वी जायसवाल83 (49b 12x4 1x6)
फ़राज़ अकरम 4-0-41-0
ब्लेसिंग मुज़ाराबानी 3-0-20-0
12.6
1
फ़राज़ अकरम, गिल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल लिया है

12.5
1
फ़राज़ अकरम, जायसवाल को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है लांग ऑफ पर सिंगल के लिए

12.4
4
फ़राज़ अकरम, जायसवाल को, चार रन

इस बार चौका लगा दिया है यशस्‍वी ने, शतक के करीब पहुंच गए हैं, ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, बहुत ही प्‍यार से कट कर दिया है बैकवर्ड प्‍वाइंट की दिशा में बने गैप की ओर

12.3
2
फ़राज़ अकरम, जायसवाल को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप स्‍क्‍वायर लेग पर, जब तक गेंद को रोकते दो रन के लिए निकल गए

12.2
1
फ़राज़ अकरम, गिल को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, पंच किया है लांग ऑफ पर सिंगल के लिए, गेंदबाज का गेंद को रोकने का प्रयास गया बेकार

12.1
1
फ़राज़ अकरम, जायसवाल को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर फुलर, एक्‍स्‍ट्रा कवर की ओर ड्राइव लगाई है, रजा रोक नहीं पाए वहां पर गेंद को

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
ज़िम्बाब्वेभारत
100%50%100%ज़िम्बाब्वे पारीभारत पारी

ओवर 16 • भारत 156/0

भारत की 10 विकेट से जीत, 28 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>