मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
फ़ीचर्स

मांधना, रेड्डी और सदरलैंड ने अपने नाम किए कई शानदार रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे के दौरान कई बड़े कीर्तिमान बने

नमूह साह
11-Dec-2024
Annabel Sutherland started off aggressively, Australia vs India, 3rd Women's ODI, WACA, December 11, 2024

Annabel Sutherland ने तीसरे वनडे के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए  •  Getty Images

91 स्मृति मांधना को अपने नौवें वनडे शतक तक पहुंचने के लिए 91 पारियों की ज़रूरत पड़ी है। सबसे तेज़ नौ शतक लगाने के मामले में मांधना तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा 28 साल 146 दिन की उम्र में 8000 रन को पूरा करने वाली वह सबसे युवा महिला खिलाड़ी भी हैं।
4 मांधना ने 2024 में चार शतक लगाया है। यह किसी भी महिला क्रिकेटर के द्वारा एक कैलैंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा शतक है।
4 अरुंधति रेड्डी ने इस मैच में 26 रन देकर चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सबसे अच्छे गेंदबाज़ी प्रदर्शन करने के मामले में रेड्डीतीसरे स्थान पर आ गई हैं।
33 तीन या उससे ज़्यादा मैचों की द्विपक्षीय सीरीज़ में यह ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का 33वां व्हाइटवॉश था। द्विपक्षीय सीरीज़ में व्हाइटवॉश करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की महिला टीम है। उन्होंने 11 सीरीज़ में विरोधी टीम का सूपड़ा साफ़ किया है।
50 रन और 5 विकेट ऐश्ली गार्डनर ने इस मैच में 50 रन बनाने के साथ-साथ 30 रन देकर पांच विकेट भी लिए। वह ऐसी सिर्फ़ चौथी महिला क्रिकेटर हैं,जिन्होंने वनडे में इस कारनामे को अंज़ाम दिया है।
110(95) एनाबेल सदरलैंड का शतक किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ के द्वारा नंबर पांच या उसके नीचे पहला शतक है। इसके अलावा वह विश्व की आठवीं महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने यहकारनामा किया है।
220 चौथा विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने कुल 220 रन बनाए। किसी भी महिला वनडे में चौथे विकेट के पतन के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया ही है, जहां उन्होंने 2021 में भारत के ही ख़िलाफ़ 223 रन बनाए थे।
3 नंबर पांच या उसके नीचे के तीन बल्लेबाज़ों ने भारत के ख़िलाफ़ अर्धशतक लगाया। महिला क्रिकेट में यह किसी भी टीम के द्वारा नंबर पांच या उसके बादसबसे अधिक अर्धशतक है।