मैक्सवेल की वापसी से भारत के सामने होगी नई चुनौती
0-1 से पीछे चल रहे मेहमान ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज़ी की मददगार परिस्थितियों में दिखाना चाहेंगे अपनी ताकत
कार्तिक कृष्णास्वामी
01-Nov-2025
Glenn Maxwell की हो रही है चोट के बाद वापसी • AFP/Getty Images
बड़ी तस्वीर: भारत दिखाना चाहेगा अपनी क्षमता
भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द जॉश हेज़लवुड अब मैदान से बाहर हैं। वह शायद इस वनडे सीरीज़ और शुरुआती दो T20 मैचों में दोनों टीमों के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी थे। ऑस्ट्रेलिया इस समय तीन मैच बाक़ी रहते 1-0 से आगे है, लेकिन अब वह पहले जैसी घातक गेंदबाज़ी टीम नहीं लग रही।
हालांकि, उन्हें ग्लेन मैक्सवेल की वापसी से राहत मिलेगी, जो मध्य सितंबर से चोटिल कलाई के कारण बाहर थे। उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी में एक नया आयाम जोड़ देगी, ख़ासकर भारत के स्पिनरों के ख़िलाफ़।
यह कहना मुश्किल है कि दोनों टीमों में से कोई इस सीरीज़ से फरवरी-मार्च में होने वाले T20 विश्व कप के लिहाज से कितना कुछ सीख पाएगी। वह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा, जहां की परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती गर्मियों से बिल्कुल अलग होंगी। इतनी उछाल और सीम मूवमेंट तो शायद दुनिया में कहीं और सफ़ेद गेंद क्रिकेट में देखने को नहीं मिलती।
इसके बावजूद, भारत एक "हर परिस्थिति में जीतने वाली" T20 टीम बनना चाहता है। लेकिन दूसरे T20 में जो देखा गया, उसमें अभी भी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में कुछ खामियां हैं। कई मौक़ों पर, ख़ासकर एमसीजी में भारत का संयोजन ऐसा दिखा जैसे यह एशियाई परिस्थितियों के हिसाब से तैयार की गई टीम हो।
अगले तीन मैचों में भारत यह दिखाना चाहेगा कि वह इन परिस्थितियों में भी लगातार जीत हासिल कर सकता है। चाहे विश्व कप में मिलने वाली परिस्थितियां इससे मिलती-जुलती हों या नहीं।
फ़ॉर्म गाइड
ऑस्ट्रेलिया WWWWL
भारत LWWWW
भारत LWWWW
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें: मैक्सवेल और सैमसन
जब ग्लेन मैक्सवेल ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था, तब उन्होंने अपनी टीम को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 173 के लक्ष्य में 122 पर 6 विकेट गिरने के बाद एक T20 जीत दिलाई थी। लेकिन वह उनका 11 पारियों में पहला अर्धशतक था। यही है मैक्सवेल के खेल की खूबी। जोख़िम और करिश्मा साथ-साथ।
भारत के कलाई के स्पिनरों के ख़िलाफ़ उनके आंकड़े भी इसी तरह के हैं। कुलदीप यादव के ख़िलाफ़ 165.30 का स्ट्राइक रेट, लेकिन 49 गेंदों में पांच बार आउट; वरुण चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ 151.51 का स्ट्राइक रेट, पर 33 गेंदों में पांच बार आउट। चाहे जो भी हो जब मैक्सवेल खेलते हैं, मनोरंजन तय होता है। गेंद से भी उनकी भूमिका रहेगी। संभव है कि वह नई गेंद से अभिषेक शर्मा के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करें। हालांकि टीमें अब समझने लगी हैं कि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ जिनमें अभिषेक भी शामिल हैं ऑफ़ स्पिन को खेलने में लगातार बेहतर हो रहे हैं।
शुभमन गिल की वापसी के बाद से संजू सैमसन भारत की T20 टीम में एक नई भूमिका नंबर 5 या 6 के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। एमसीजी में उन्हें नंबर 3 पर खेलने का मौक़ा मिला, जो उनके लिए अधिक स्वाभाविक स्थान है, लेकिन नेथन ऐलिस की इन-स्विंगर ने उन्हें जल्दी ही पवेलियन भेज दिया। वही पुरानी गलती, यानी फुल लेंथ गेंदों पर पीछे रह जाना और क्रीज़ में फंस जाना।
भारत ने अगर उन पर जितेश शर्मा की जगह भरोसा बनाए रखा है, तो उसकी एक बड़ी वजह है सैमसन का तेज़ गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड। सैमसन के पास आक्रामक खेल है, लेकिन उन्हें ऐसे विकेटों पर टिककर खेलना सीखना होगा जहां शुरुआत में एक-दो ओवर झेलने पड़ सकते हैं, तभी वे अपने शॉट्स खुलकर खेल पाएंगे।
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं


