मैच (27)
IND vs SA (1)
NPL (1)
SMAT (19)
WBBL (1)
Abu Dhabi T10 (3)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
BAN vs IRE (1)
ख़बरें

मेलबर्न रेनेगेड्स से जुड़े मार्टिन गप्टिल

वह हाल ही में न्यूज़ीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से रीलीज़ हुए थे

Martin Guptill is all smiles during practice, 1st T20I, India vs New Zealand, Jaipur, November 17, 2021

मार्टिन गप्टिल पहली बार बीबीएल में खेलेंगे  •  Getty Images

न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से रिलीज़ होने के कुछ ही दिनों बाद मार्टिन गप्टिल ने आगामी बीबीएल सीज़न के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ साइन किए हैं।
गप्टिल तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के नक्शेक़दम पर चलते हुए बीबीएल में खेलने के लिए अपने राष्ट्रीय अनुबंध से रिलीज़ होने वाले न्यूज़ीलैंड के सबसे हालिया क्रिकेटर हैं। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को भी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट से रिलीज़ कर दिया गया है। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेंगे।
बोल्ट की तरह गप्टिल ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है, लेकिन टी20 फ़्रैंचाइज़ी लीग में खेलने की अधिक स्वतंत्रता के लिए अनुबंध नहीं लेने का विकल्प चुना है।
वह रेनेगेड्स में लियम लिविंगस्टन के रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़ेंगे। लिविंगस्टन ने इंग्लैंड के टेस्ट दल में चुने जाने के बाद अपने बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय वर्कलोड के कारण बीबीएल के पूरे सीज़न से हटने का फ़ैसला किया। गप्टिल सीज़न के आख़िरी 10 मैच खेलेंगे, वही आंद्रे रसल, लिविंगस्टन के डायरेक्ट रिप्लेसमेंट के रूप में सीज़न के पहले चार मैच खेलेंगे।
गप्टिल ने कहा, "मैं रेनेगेड्स में शामिल होने पर उत्साहित हूं और इस सीज़न में बिग बैश का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।"