मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

गिल और जायसवाल के लिए रोहित अधिक चीज़ें उलझाना नहीं चाहते

भारतीय कप्तान ने इस बात पर ज़ोर दिया कि टीम प्रबंधन बल्लेबाज़ों की मानसिकता से छेड़छाड़ नहीं करना चाहता

Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal have a chat, Australia vs India, 1st Test, Perth, November 13, 2024

Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है  •  Getty Images

भारत की बल्लेबाज़ी बदलाव के दौर से गुज़र रही है और दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे उम्मीद है कि वे इसे आगे ले जाएंगे, लेकिन 2024 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। यशस्वी जायसवाल को पर्थ में 161 रन बनाने के बाद से कुछ आसान तरीक़े से आउट होते देखा गया और शुभमन गिल ने अपनी शुरुआत का पूरा फ़ायदा नहीं उठाया है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उनके कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को अपने-अपने तरीक़ों से सफल होने का समर्थन किया।
रोहित ने कहा, "जब आपकी टीम में जायसवाल जैसा खिलाड़ी हो, तो आप उसकी मानसिकता के साथ बहुत ज़्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहते। उसे जितना हो सके उतना स्वतंत्र रहने दें और अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में बहुत ज़्यादा विचारों से बोझिल न होने दें। आप जानते हैं, वह अपनी बल्लेबाज़ी को हम में से किसी से भी ज़्यादा समझता है।"
"यहां हर जगह अलग-अलग चुनौतियां हैं। इसलिए, यह उन चुनौतियों के अनुकूल ढलने, अलग-अलग पिचों पर खेलने के बारे में है। गेंदबाज़ एक जैसे ही हैं।"
"तो, यह समझने की बात है कि वे आम तौर पर क्या करते हैं और जब हम बल्लेबाज़ी करने आते हैं तो कुछ गेंदबाज़ों के ख़‍िलाफ़ उनकी क्या योजना होती है। और फिर बस वहां जाकर अपना काम करना है।"
"गिल के बारे में बात करते हुए, मेरा मतलब है वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है, यह हम सभी जानते हैं। यह सिर्फ़ उस बेहतरीन खिलाड़ी का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि हम उसे स्पष्ट संदेश दें और फिर से जायसवाल की तरह हम उसके साथ बहुत सारी चीज़ों को जटिल नहीं बनाना चाहते।"
"इसलिए वह जानता है कि बड़े रन कैसे बनाए जाते हैं। इसलिए यह सुनिश्चित करना है कि जब आप 30, 40 रन बनाते हैं, तो आप कोशिश करें और बड़ा स्कोर बनाएं क्योंकि यहां पहुंचना सबसे मुश्किल काम है और जब आप मैदान के अंदर आते हैं, तो आप बड़े रन बनाने का मौक़ा नहीं छोड़ सकते।"
रोहित ने बॉक्सिंग डे से पहले भारत के अंतिम प्रशिक्षण सत्र में आधे घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाज़ी की। इससे पहले घुटने में चोट लगने के बाद भी वह किसी परेशानी में नहीं दिखे।
कुछ बेहतरीन शॉट थे, जिनमें से कुछ ने लगभग 200 लोगों की भीड़ को रोमांचित कर दिया। दर्शकों ने पुल के लिए कहा था और उन्होंने अपना सेशन ख़त्म होते ही फ़्रंटफ़ुट से एक शॉट लिया। रोहित ने बल्लेबाज़ी करते समय उनसे कोई बातचीत नहीं की, लेकिन एक बार जब उन्होंने अपने पैड उतार दिए, तो उन्होंने एक-दो शब्द मज़ाकिया अंदाज़ में कहे।
भारत क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नेट पर काफ़ी तेज पिचों पर अभ्यास करने में सक्षम था, ऐसी पिचें जो मैच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिच से काफ़ी मिलती-जुलती हो सकती हैं। रोहित ने रविवार को इस पर एक नज़र डाली, जब इस पर थोड़ी घास थी। क्यूरेटर मैट पेज ने कहा कि इसमें बहुत ज़्यादा सीम मूवमेंट नहीं होगा, लेकिन यह एक रोमांचक मुक़ाबला होगा।
रोहित ने कहा, "पिछले दो या तीन टेस्ट मैचों में विकेट पर इतनी घास नहीं थी। यह सूखा था। लेकिन यह निश्चित रूप से मुझे सूखा विकेट नहीं लग रहा है।"
MCG टेस्ट का पहला दिन काफ़ी गर्म रहने की उम्मीद है, जिसमें तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन उसके बाद मौसम ठंडा हो जाएगा। भारत एक अतिरिक्त स्पिनर वाॅशिंगटन सुंदर या इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेले प्रसिद्ध कृष्‍णा को खिलाने के विकल्‍प पर विचार कर रहा है। वॉशिंगटन ने जसप्रीत बुमराह सहित मुख्य गेंदबाज़ों के ख़‍िलाफ़ बल्लेबाज़ी की और केएल राहुल और विराट कोहली को गेंदबाज़ी करने का भी आनंद लिया।
बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी अभी 1-1 की बराबरी पर है और अभी दो टेस्‍ट खेले जाने हैं। आने वाले मैचों के परिणाम दोनों टीमों के विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप खेलने की उम्‍मीदों पर प्रभाव डालेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया या भारत अगर मेलबर्न और सिडनी में जीतते हैं तो वे अन्‍य परिणामों पर निर्भर रहे बिना फ़ाइनल के लिए क्‍वालि‍फ़ाई कर जाएंगे।

अलगप्‍पन मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।