बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत के पांच नए चेहरे
अभिमन्यु, वॉशिंगटन, हर्षित, नीतीश और प्रसिद्ध सबने अपने प्रदर्शन से चयन के लिए दावा पेश किया
विशाल दीक्षित
26-Oct-2024
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे भारत के 18 सदस्यीय दल में मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज़ नहीं हैं, जबकि हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा गेंदबाज़ों पर भरोसा जताया गया है। सलामी बल्लेबाज़ी में अभिमन्यु ईश्वरन जैसा भी नाम है, जो भारतीय टेस्ट टीम के साथ कुछ बार जुड़ ज़रूर चुके हैं, लेकिन उनका डेब्यू होना अभी बाक़ी है। वहीं ऑलराउंडर्स में इस बार नीतीश रेड्डी जैसे नाम पर भरोसा जताया गया है, जिन्होंने इसी महीने की शुरुआत में ही भारत के लिए T20I डेब्यू किया था। आइए इन पांचों खिलाड़ियों के बारे में थोड़ा और जानते हैं।
29 साल के बंगाल के इस सलामी बल्लेबाज़ को घरेलू क्रिकेट का रन मशीन माना जाता है और वह कुछ बार भारतीय टेस्ट दल में जगह भी बना चुके हैं। वह पर्थ में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए भी दिख सकते हैं। वह पहले ही इंडिया ए की तरफ़ से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, जहां वह अपना 100वां प्रथम श्रेणी मैच भी खेलेंगे।
अभिमन्यु के नाम लगभग 50 की औसत से 7600 से अधिक प्रथम श्रेणी रन हैं और अपने हालिया प्रदर्शन के दम पर वह ऋतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन और देवदत्त पड़िक्कल जैसे नामों से आगे निकले हैं। अभिमन्यु ने अपने पिछले सभी चार प्रथम श्रेणी मैचों में शतक लगाए हैं, जिसमें दलीप ट्रॉफ़ी, ईरानी कप और रणजी ट्रॉफ़ी के शतक शामिल हैं। भारत उम्मीद करेगा उनका यह फ़ॉर्म इंडिया ए के लिए भी जारी रहे।
वॉशिंगटन सुंदर
लगभग तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने अपने चयन को सही साबित करते हुए पुणे टेस्ट में 11 विकेट हासिल किए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें रवींद्र जाडेजा या आर अश्विन से ऊपर चुना जाएगा, इसकी उम्मीद कम ही है। लेकिन अगर इनमें से कोई उपलब्ध नहीं रहता है तो वॉशिंगटन अपनी उपयोगी बल्लेबाज़ी की वजह से सीधे टीम में आ सकते हैं।
वॉशिंगटन की बल्लेबाज़ी उनके लिए प्लस प्वाइंट है•AFP/Getty Images
पुणे टेस्ट से पहले दिल्ली के ख़िलाफ़ रणजी मैच में तमिलनाडु के लिए नंबर तीन पर आते हुए उन्होंने 152 रन की पारी खेली थी। वह 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे, जहां पर उन्होंने गाबा में 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके अलावा वह घर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी अर्धशतक लगा चुके हैं। उनकी लंबाई की वजह से उन्हें अतिरिक्त उछाल मिलता है, जो ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर मददग़ार साबित हो सकता है।
IPL 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे नीतीश रेड्डी ने इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ के दौरान अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। सिर्फ़ 21 साल के रेड्डी ने दूसरे T20I के दौरान 34 गेंदों में 74 रन बनाए जबकि गेंदबाज़ी की शुरुआत करते हुए दो विकेट भी लिए।
नीतीश ने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से प्रभावित किया•BCCI
हालांकि दलीप ट्रॉफ़ी की पांच पारियों में उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ़ 40 था, जबकि 48 ओवर करके वह सिर्फ़ दो ही विकेट ले पाए। लेकिन वह 130-135 की स्पीड से गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं। वह आंध्रा के लिए नई गेंद से गेंदबाज़ी भी करते हैं और उनके लिए पिछले सीज़न 18.76 की औसत से सर्वाधिक 25 विकेट भी ले चुके हैं, जिसमें मुंबई के ख़िलाफ़ एक पंजा भी शामिल है। वह प्रमुख टीम से जुड़ने से पहले इंडिया ए के लिए भी कुछ मैच खेलना चाहेंगे।
प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट से लौट रहे हैं और इस घरेलू सीज़न के दौरान चार प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पिछले साल उन्हें दो टेस्ट मैचों में सिर्फ़ दो विकेट मिले थे, लेकिन उनकी लंबाई के कारण चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उनको ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहता है। वह ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी विकेटों पर और भी उछाल निकालने की क्षमता रखते हैं। प्रसिद्ध भी सीरीज़ शुरू होने से पहले कुछ इंडिया ए मैच खेलना चाहेंगे।
प्रसिद्ध ने पिछले साल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया था•AFP/Getty Images
हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया जा रहे भारतीय दल के सबसे कम अनुभवी खिलाड़ी हैं। लंबे कद के राणा के नाम दिल्ली के लिए सिर्फ़ नौ प्रथम श्रेणी मैच हैं, जिन्होंने इस साल के IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और 19 विकेट लिए। राणा ने सीज़न की शुरुआत में दलीप ट्रॉफ़ी के मैचों के दौरान गेंदबाज़ी की शुरुआत करते हुए दो बार पारी में चार विकेट भी लिए।
राणा ने शनिवार को ही आसाम के ख़िलाफ़ मैच में चार विकेट लिए•AFP/Getty Images
पिछले सीज़न दिल्ली के लिए पांच रणजी ट्रॉफ़ी मैचों में 21 विकेट लेने वाले राणा ज़रूरत पड़ने पर बल्लेबाज़ी में भी हाथ दिखा सकते हैं और उनके नाम एक प्रथम श्रेणी शतक भी है। वह इंडिया ए के लिए साउथ अफ़्रीका का दौरा भी कर चुके हैं। वह बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ भारत के T20 दल में भी शामिल थे, लेकिन उनका अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू होना बाक़ी है।
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं।