मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े - हरमनप्रीत का रिकॉर्ड शतक, 1999 के बाद इंग्लैंड में भारत की पहली सीरीज़ जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े

Harmanpreet Kaur flicks Lauren Bell through midwicket, England vs India, 2nd ODI, Canterbury, September 21, 2022

शतक बनाने के बाद अगले 11 गेंदों में हरमन ने 43 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन सिक्सर शामिल थे।  •  PA Photos/Getty Images

333/5 - वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला टीम के द्वारा बनाया गया, यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2017 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ भारत ने 358 रनों का स्कोर बनाया था। यही नहीं, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ यह किसी भी टीम के द्वारा वनडे क्रिकेट में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने इसी साल विश्व कप में उनके ख़िलाफ़ 356 रनों का स्कोर बनाया था।
143* - दूसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर का स्कोर अब किसी भी भारतीय कप्तान के द्वारा महिला वनडे में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। 2018 में श्रीलंका के खिलाफ कटुनायका में मिताली राज का 125* रन के लिए पिछला सर्वश्रेष्ठ था। हरमनप्रीत का स्कोर इस प्रारूप में भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।
1999 - भारत की महिलाओं का इंग्लैंड में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पिछली बार वनडे सीरीज़ 1999 में जीता था। उसके बाद से इंग्लैंड में दोनों पक्षों के बीच खेली गई सभी छह द्विपक्षीय श्रृंखला में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
2 - भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद पिछले 15 वर्षों में इंग्लैंड में वनडे श्रृंखला जीतने वाली दूसरी टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में 2015 और 2019 में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने इस अवधि में घरेलू धरती पर खेली गई 20 द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में से 17 में जीत हासिल की है।
1 - हरमनप्रीत का नाबाद 143 रन इंग्लैंड में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। 2018 में सोफ़ी डिवाइन का 117 * का निजी स्कोर पिछला उच्चतम था, जबकि देबी हॉकली और लिज़ेल ली ने भी क्रमशः 1996 और 2018 में मेज़बान टीम के खिलाफ 117 रन बनाए थे।
390.91 - शतक पूरा करने के बाद हरमनप्रीत का स्ट्राइक रेट 390.91 था। शतक बनाने के बाद अगले 11 गेंदों में हरमन ने 43 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन सिक्सर शामिल थे।
5 - वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ़ से खेलते हुए शतक लेने के मामले में हरमनप्रीत संयुक्त रूप से स्मृति मांधना के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम पांच शतक शामिल हैं। मिताली राज सात शतकों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं।
17.75 - हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा के बीच छठे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई और इस साझेदारी में दोनों बल्लेबाज़ों ने 17.75 की रन गति से रन बनाए। इस पार्टनरशिप का रन रेट महिलाओं के वनडे मैचों (जहां गेंद-दर-गेंद डेटा उपलब्ध है) में किसी भी 50 से अधिक रन की होने वाली साझेदारी में सबसे ज़्यादा है। पिछला उच्चतम रन रेट हेदर नाइट और सीवर के बीच हुई साझेदारी में 15.75 था, जब उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 32 गेंदों में 84 रन जोड़े थे।
82 - फ्रेया केंप ने अपने पहले मैच में 82 रन दिए, जो किसी भी गेंदबाज़ द्वारा महिला वनडे मैचों में पदार्पण मैच पर दूसरा सबसे अधिक है। आयरलैंड की कारा मरे ने 2018 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपने पदार्पण पर 119 रन ख़र्च किए थे।
1 - केंप ने द्वारा दिए गए 82 रन इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज़ के द्व्रारा महिला वनडे मैच में सबसे ज़्यादा हैं। वहीं इस सूची पर दूसरे स्थान पर लॉरेन बेल हैं, जिन्होंने इसी मैच में अपने स्पेल में 79 रन ख़र्च किए।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।