मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

टी20 के बाद टेस्ट में भी ओवर के सबसे महंगे गेंदबाज़ बने ब्रॉड

ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के ज़रिए जानिए पूरे ओवर की दास्तान

Stuart Broad is speechless after being taken for 35 in an over, courtesy Jasprit Bumrah, England vs India, 5th Test, Birmingham, 2nd day, July 2, 2022

ब्रॉड ने एक ही ओवर में 35 रन दिए, जो एक रिकॉर्ड है  •  PA Photos/Getty Images

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम का नौंवा विकेट रवींद्र जाडेजा के रूप में गिरा। उस वक़्त भारत का स्कोर 375 रन था। इसके ठीक बाद वाले ओवर में स्टअर्ट ब्रॉड गेंदबाज़ी करने आए। इस ओवर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनने का रिकॉर्ड स्थापित हुआ। ब्रॉड के इस ओवर में कुल 35 रन आए। ब्रॉड के ख़िलाफ़ इससे पहले टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने छह छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे। इन दोनों रिकॉर्ड का मतलब है कि ब्रॉड अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
आइए ईएसपीएनक्रिकइंफ़ों हिंदी के लाइ़व कॉमेंट्री के द्वारा देखते हैं कि ब्रॉड के इस ओवर में कैसे इतना रन बना।
83.1 ब्रॉड, बुमराह को, चार रन
शरीर पर छोटी गेंद, पुल किया, दो फ़ील्डर थे डीप फ़ाइन लेग और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच से पुल किया और चौका मिलेगा, डीप फ़ाइन लेग से क्रॉली ने बाईं ओर दौड़कर और डाइव लगाकर कैच की कोशिश तो की थी लेकिन नाक़ाम रहे
83.2 ब्रॉड, बुमराह को, 5 वाइड
इस बार इतना भयानक बाउंसर की बल्लेबाज़ के साथ कीपर भी बीट हुए, बाई का चौका मिलेगा
83.2 ब्रॉड, बुमराह को, (नो बॉल) छह रन
इस बार छक्का मिलेगा, पुल किया, हालांकि नियंत्रण में बिल्कुल नहीं थे बुमराह, बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर कीपर के ऊपर से गई गेंद, थर्डमैन और फ़ाइन लेग दोनों एकदम फ़ाइन थे, लेकिन किसी के पास कोई मौक़ा नहीं, ओवरस्टेपिंग का नो बॉल भी, सिर पर आती हुई बाउंसर
83.2 ब्रॉड, बुमराह को, चार रन
बुमराह पूरे मज़े ले रहे हैं, इस बार यॉर्कर के प्रयास में फ़ुलटॉस और बुमराह ने उसे मिड ऑन के ऊपर स्लॉग कर दिया, भारत के लिए महत्वपूर्ण रन
83.3 ब्रॉड, बुमराह को, चार रन
ओवर की पांचवीं बाउंड्री, ऑफ़ स्टंप की गुडलेंथ गेंद को स्लॉग करने गए, लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और कीपर के बायीं ओर से गेंद गई डीप फ़ाइन लेग पर बाउंड्री के लिए
83.4 ब्रॉड, बुमराह को, चार रन
ओवर की छठी बाउंड्री, शरीर पर आती छोटी गेंद को पुल किया डीप मिडविकेट पर, शॉट मारते वक़्त गिर भी गए लेकिन तब तक शॉट को पूरी तरह से कनेक्ट कर दिया था कप्तान बुमराह ने
83.5 ब्रॉड, बुमराह को, छह रन
अरे वाह कप्तान, ओवर का 34वां रन, इस बार फिर छोटी गेंद शरीर पर आई, उसे पुल कर दिया, एकदम फ़ाइन गई गेंद डीप फ़ाइन लेग के ऊपर से, शॉट खेलने के बाद जसप्रीत ने सिराज को गले लगा लिया खु़शी में
83.6 ब्रॉड, बुमराह को, 1 रन
यॉर्कर गेंद एकदम जड़ में, बुमराह इसके लिए तैयार लग रहे थे, बस बल्ला अड़ाया और क्रीज़ में ही खेलकर रन के लिए भाग गए, सिराज ने थोड़ी देरी की लेकिन जब तक ब्रॉड का थ्रो आता तब तक डाइव लगाकर क्रीज़ में पहुंच गए थे, थर्ड अंपायर ने देखा-परखा और नॉट आउट दिया