मैच (14)
Super Smash (1)
विजय हज़ारे ट्राफ़ी (1)
WPL (2)
BBL (1)
अंडर-19 विश्व कप (3)
BPL (2)
SA20 (2)
Hong Kong All Stars (2)
ख़बरें

क्या RCB और GG करेंगी अपनी प्लेइंग XI में बदलाव?

RCB और GG के बीच होने वाले मैच की संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र

ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Jan-2026 • 1 hr ago
Bharti Fulmali hit an unbeaten 15-ball 36, Mumbai Indians vs Gujarat Giants, WPL, Navi Mumbai, January 13, 2026

Bharti Fulmali ने पिछले मैच में खेली थी 15 गेंदों में 36 रनों की पारी  •  BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक बार फिर लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करेगी। इस बार उनका सामना गुजरात जॉयंट्स (GG) से होगा। WPL 2026 में अब तक RCB ने ही सबसे कम दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। दूसरी ओर GG को लगातार दो जीत के बाद पिछले मैच में हार मिली थी। दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों ने अच्छी लय दिखाई है और ये हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट के बारे में।

टीम न्यूज़ और संभावित XI

GG को पिछले मैच में सीज़न की पहली हार मिली थी, लेकिन इसके बाद भी उनके पास अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का कोई ठोस कारण नहीं है। अनुष्का शर्मा के फ़िट होने की उम्मीद बेहद कम है। यदि उन्हें आयुषी सोनी को और मौक़े देने हैं तो उन्हें नंबर 3 पर आजमाया जाना चाहिए और कनिका आहूजा की ताक़त का इस्तेमाल निचलेक्रम में होना चाहिए।
गुजरात जायंट्स (संभावित): 1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 सोफ़ी डिवाइन, 3 आयुषी सोनी, 4 एश्ली गार्डनर (कप्तान), 5 जॉर्जिया वेयरहम, 6 कनिका अहूजा, 7 भारती फुलमाली, 8 काशवी गौतम, 9 तनुजा कंवर, 10 राजेश्वरी गायकवाड़, 11 रेणुका सिंह
भले ही RCB ने पिछले मैच में राधा यादव का इस्तेमाल ही नहीं किया था, लेकिन फिर भी उनकी प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव की उम्मीद बेहद कम है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (संभावित): 1 ग्रेस हैरिस, 2 स्मृति मांधना (कप्तान), 3 डी हेमलता, 4 गौतमी नाइक, 5 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 6 राधा यादव, 7 नडीन डी क्लर्क, 8 अरुंधति रेड्डी, 9 श्रेयंका पाटिल, 10 लिन्सी स्मिथ, 11 लॉरेन बेल

पिच और परिस्थितियां

डीवाई पाटिल स्टेडियम में आठ लीग मैच हो जाने के बाद गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिलनी शुरू हो चुकी है और ख़ास तौर से स्पिनर्स को अधिक मदद मिल रही है। सभी मैचों में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाज़ी चुनी है। हालांकि, ओस का अधिक प्रभाव नहीं देखने को मिला है। GG को अपनी दोनों जीत लक्ष्य का बचाव करते हुए मिली है तो वहीं RCB ने दो बार चेज़ करते हुए जीत दर्ज की है।