मैच (13)
ENG vs IND (1)
ZIM vs NZ (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WI vs PAK (1)
U19 Tri Series (ZIM) (1)
फ़ीचर्स

आंकडे़ : गिल ने अपनी ऐतिहासिक 269 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े

उन्‍होंने टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान का सबसे अधिक स्‍कोर बनाया, साथ ही एशिया से बाहर भी भारतीय का सर्वाधिक स्‍कोर

Shubman Gill now has the highest Test score by an Indian in England, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 2nd day, July 3, 2025

Shubman Gill now has the highest Test score by an Indian in England  •  Getty Images

269 शुभमन गिल ने इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में 269 रन बनाए, जो टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान का सर्वाधिक स्‍कोर है, उन्‍होंने विराट कोहली के 2019 में पुणे में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ बनाए नाबाद 254 रन को पछाड़ा।
गिल के 269 रन एशिया के बाहर किसी भारतीय का सर्वोच्‍च स्‍कोर भी है, उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर के नाबाद 241 रनों को पछाड़ा जो उन्‍होंने 2004 में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ सिडनी में बनाए थे।
यह घर के बाहर टेस्‍ट में किसी भारतीय का तीसरा सर्वोच्‍च स्‍कोर भी है। उनसे आगे वीरेंद्र सहवाग मुल्‍तान में 309 और राहुल द्रविड़ 2004 में रावलपिंडी में 270 रन हैं।
उनसे पहले केवल दो भारतीयों ने इंग्‍लैंड में दोहरे शतक लगाए थे। उनसे पहले 1979 में सुनील गावस्‍कर ने 221 और 2002 में राहुल द्रविड़ ने 217 रन बनाए थे, दोनों ही दोहरे शतक द ओवल में आए थे।
93.28 गिल की 269 रनों की पारी में संतुलन प्रतिशत 93.28 का रहा। ESPNcricinfo की गेंद दर गेंद लॉग्‍स के अनुसार, 2006 से इंग्‍लैंड में शतक लगाते हुए केवल दो बल्‍लेबाज़ों का उनसे अधिक संतुलन प्रतिशत रहा है। जब इयन बेल ने 2011 में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ 96.45 प्रतिशत के साथ नाबाद 119 रन और पिछले साल श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ जेमी स्मि‍थ ने 94.6 प्रतिशत के साथ 111 रन बनाए थे।
2 मेहमान बल्लेबाज़ों ने इससे पहले एजबेस्‍टन में शतक लगाए थे। ग्रीम स्मिथ ने 2003 में 277, जबकि ज़हीर अब्‍बास ने 1971 में 274 रन बनाए थे। गिल के 269 रन किसी विदेशी बल्‍लेबाज़ के इंग्‍लैंड में बनाया आठवां सर्वोच्‍च स्‍कोर है।
7 गिल समेत सात बल्‍लेबाज़ोंने बतौर कप्‍तान अपने पहले दो टेस्‍ट में शतक लगाए हैं। पिछले छह में से तीन भारतीय थे, जिसमें विजय हज़ारे, सुनील गावस्‍कर और विराट कोहली शामिल हैं। इसके अलावा जैकी मकग्‍लू, एलिस्‍टेयर कुक और स्‍टीवन स्मिथ शामिल हैं।
5 पांच बल्‍लेबाज़ों के टेस्‍ट और वनडे दोनों में दोहरे शतक हैं। गिल के अलावा ऐसा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और क्रिस गेल ने किया है।
4 विरोधी टीम द्वारा पहले बल्‍लेबाज़ी काआमंत्रण देने के बाद गिल के 269 रन से बड़े भारत के लिए चार बड़े स्‍कोर हैं।
376 नीतीश रेड्डी के आउट होने के बाद एजबेस्‍टन में भारत ने 376 रन जोड़े, ये टेस्‍ट पारी में आखिरी पांच विकेट के लिए जोड़े उनके सबसे अधिक रन हैं.
3 टेस्‍ट में छठे विकेट या उससे कम के लिए तीन 200 से अधिक साझेदारियों में रवींद्र जाडेजा शामिल रहे। केवल ऐडम गिलक्रिस्‍ट (6), बीजे वाटलिंग (5) और एमएस धोनी (4) ही इससे अधिक साझेदारियों में हिस्‍सा रहे हैं। जाडेजा के तीन में से दो साझेदारियां एजबेस्‍टन में ही आई हैं।
7 यशस्‍वी जायसवाल के इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ सात टेस्‍ट में सभी में 50 से अधिक स्‍कोर हैं। विवियन रिचर्ड्स और मार्क टेलर ने भी इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ अपने पहले सात टेस्‍ट में सभी में 50 से अधिक का स्‍कोर किया था।

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं।