फ़ारूक़ अहमद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का नया अध्यक्ष चुना गया है।
नज़मुल हसन के इस्तीफ़े के बाद उन्हें यह पदभार दिया गया है।
नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल (NSC) द्वारा बोर्ड के निदेशकों में नामित किए जाने के बाद फ़ारूक़ और नज़मुल अबीदीन फ़हीम बुधवार को ढाका में BCB के निदेशकों की बैठक में शामिल हुए थे। NSC ने जलाल युनूस और अहमद सज्जादुल आलम की जगह पर फ़ारूक़ और फ़हीम को बोर्ड के निदेशकों में शामिल किया था। युनूस ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था जबकि आलम ने इस्तीफ़ा देने से इंकार कर दिया था।
BCB की बैठक बुधवार को NSC के कार्यालय में हुई जिसमें महबूबुल अनम, ख़ालिद महमूद, अकरम ख़ान, सलाउद्दीन अहमद, काज़ी इनाम अहमद, इफ़्तिख़ार अहमद और फ़हीम सिन्हा भी शामिल थे। 5 अगस्त को आवामी लीग की सरकार गिरने के बाद से हसन सहित अन्य 16 निदेशक लापता हैं।
बैठक में निदेशकों को बताया गया कि
महिला T20 विश्व कप को बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन अक्तूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेज़बानी अभी भी बांग्लादेश के पास ही है। इसके बाद CEO ने तमाम निदेशकों बताया कि नज़मुल ने औपचारिक तौर पर उन्हें यह सूचित कर दिया है कि उन्होंने (नज़मुल) BCB अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसके ठीक बाद मौजूदा निदेशकों ने सर्वसम्मति से फ़ारूक़ को नया अध्यक्ष चुन लिया।
फ़ारूक़ 2003 से लेकर 2007 तक बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं। उन्हें बांग्लादेश की क्रिकेट में नए दौर के आग़ाज़ का भी श्रेय दिया जाता है। उनके ही कार्यकाल में शाकिब अल हसन, मुश्फ़िक़ुर रहीम और तमीम इक़बाल जैसे युवा खिलाड़ियों को बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा मिला था।
हसन इस साल जनवरी महीने से बांग्लादेश के खेल मंत्री थे। वह 2009 से ही आवामी लीग के सांसद थे। BCB के निदेशकों में दो लापता निदेशक नजीब अहमद और शेख़ सोहेल पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के भाई हैं।
हसन 17 अक्तूबर 2012 को BCB के अध्यक्ष बने थे। इसके ठीक एक वर्ष बाद वह BCB के पहले निर्वाचित अध्यक्ष बन गए। बोर्ड ने देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णु के बाद अपने संविधान में बदलाव किया था, जिसके अंतर्गत अब बोर्ड का अध्यक्ष बोर्ड के निदेशकों द्वारा निर्वाचित किया जाना तय किया गया था। इससे पहले सरकार BCB अध्यक्ष को नियुक्त किया करती थी।
बांग्लादेश की टीम इस समय पाकिस्तान में है जहां उसे दो
टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाना है। पहले दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जाना था लेकिन चैंपियंंस ट्रॉफ़ी के मद्देनज़र स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे
रावलपिंडी में ही आयोजित करने का निर्णय लिया।