हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो सकते हैं हसरंगा
यह श्रीलंका की विश्व कप संभावनाओं के लिए बड़ा झटका होगा
ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो
24-Sep-2023
हसरंगा हालिया समय के प्रमुख सीमित ओवर गेंदबाज़ हैं • ICC via Getty Images
श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। उन्हें ग्रेड 3 हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण सर्जरी से भी गुज़रना पड़ सकता है।
वहीं तेज़ गेंदबाज़ दुश्मांता चमीरा और स्पिनर महीश थीक्षणा भी चोट के बाद वापसी की राह पर हैं। हालांकि माना जा रहा है कि विश्व कप में उनकी भी भूमिका सीमित होगी।
संबंधित
श्रीलंका के विश्व कप स्क्वॉड से चमीरा, हसरंगा चोट के चलते बाहर, शानका ही कप्तान
हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
एशिया कप से बाहर हो सकते हैं चमीरा, हसरंगा का भी ग्रुप मुक़ाबलों में खेलना मुश्किल
एशिया कप फ़ाइनल से बाहर हुए महीश थीक्षणा, अक्षर पटेल के बैकअप के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को बुलावा
विश्व कप विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये
श्रीलंका क्रिकेट मेडिकल कमेटी के प्रमुख अर्जुन डीसिल्वा ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से बताया, "मुझे नहीं लगता कि वनिंदु विश्व कप तक फ़िट हो पाएंगे।"
हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि विश्व कप के दूसरे हिस्से के लिए चयनकर्ता उन्हें दल में बनाए रखे और उम्मीद करें कि वह राउंड रॉबिन के आख़िरी कुछ मुक़ाबलों तक फ़िट हो जाएं। हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि इसमें बहुत जोखिम है।
वहीं छाती की चोट से जूझ रहे चमीरा ने नेट्स पर गेंदबाज़ी शुरू कर दी है। हालांकि एशिया कप के दौरान अपना हैमस्ट्रिंग खिंचा बैठे थीक्षणा अभी भी रिहैब पर हैं। एशिया कप से चोट के कारण बाहर रहे तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा अब पूरी तरह फ़िट हो चुके हैं।
ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंकाई संवाददाता हैं. @afidelf