पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे कोहली
व्यक्तिगत कारणों से लिया निर्णय
ESPNcricinfo स्टाफ़
22-Jan-2024
विराट कोहली ने अपना निर्णय टीम प्रबंधन को बता दिया है • BCCI
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। BCCI जल्द ही उनकी जगह पर किसी और बल्लेबाज़ को दल में शामिल करेगा।
बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा, "विराट ने इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और यह भी कहा है कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वह पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।"
कोहली ने इससे पहले साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ड्रॉ हुआ टेस्ट सीरीज़ खेला था। इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में उन्होंने लंबे समय बाद टी20आई में वापसी की थी।
कोहली के अलावा टीम में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैं, जबकि केएल राहुल भी एक विशुद्ध बल्लेबाज़ के रूप में खेल सकते हैं, जिन्होंने साउथ अफ़्रीका में पहली बार टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की थी। केएस भरत और ध्रुव जुरेल में से कोई एक तब विकेटकीपिंग करेगा।
अगर हम कोहली के रिप्लेसमेंट के विकल्पों की बात करें तो सबसे पहले चार नाम उभरकर सामने आते हैं- चेतेश्वर पुजारा, रजत पाटीदार, अभिमन्यु ईश्वरन और सरफ़राज़ ख़ान। पुजारा ने WTC फ़ाइनल में अंतिम बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। रणजी ट्रॉफ़ी में उन्होंने दोहरे शतक से सीज़न की शुरुआत की और फिर एक अर्धशतक के साथ दो 40 के भी स्कोर किए। कुल मिलाकर वह अच्छे फ़ॉर्म में हैं।
वहीं पाटीदार और सरफ़राज़ ने इंडिया ए के लिए प्रभावित किया है। पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ दो मैचों में दो शतक लगाए हैं, वहीं सरफ़राज़ के नाम 96 के एक स्कोर सहित दो अर्धशतक हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद ईश्वरन ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में जगह बनाई थी।
इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने भी व्यक्तिगत वजहों से टेस्ट सीरीज़ से नाम वापस लिया था। पांच मैचों की सीरीज़ हैदराबाद में 25 जनवरी से शुरू हो रही है। भारत WTC अंक तालिका में फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है।