मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

इंडिया ए के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका ए टीम में कई अनुभवी चेहरे, पीटर मलान कप्तान

इंडिया ए टीम प्रियंक पांचाल की अगुआई में साउथ अफ़्रीका का दौरा करेगी

Pieter Malan is in line for a debut at Newlands

टेस्ट टीम के लिए फिर से दावा पेश करेंगे पीटर मलान  •  Anne Laing/Gallo Images/Getty Images

इंडिया ए के ख़िलाफ़ ब्लोमफ़ोंटीन में 23 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच होने वाले तीन चार-दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए साउथ अफ़्रीका ए टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज़ पीटर मलान करेंगे। मलान के अलावा टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका ख़ासा अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है और जो भारत के ख़िलाफ़ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए अपना दावा भी पेश करेंगे। ये नाम हैं- लुथो सिपामला (दो टेस्ट, पांच वनडे, नौ टी20), जॉर्ज लिंडे (तीन टेस्ट, दो वनडे, 14 टी20), सेनुरण मुथुसामी (दो टेस्ट), ब्युरन हेंड्रिक्स (एक टेस्ट, आठ वनडे, 19 टी20), ग्लेनटन स्टरमन (एक टी20) और सिनेथेम्बा केशीले (दो टी20)।
मलान जनवरी 2020 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस सीरीज़ में 84 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 156 रन बनाए थे और अब वह साउथ अफ़्रीकी टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। इस सीरीज़ का महत्व और भी अधिक है क्योंकि दिसंबर और जनवरी के बीच भारत साउथ अफ़्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 खेलने आएगा। ऐसे में ए टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो का चयन टेस्ट टीम में हो सकता है।
आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके मार्को यानसन भी इस दल का हिस्सा होंगे। यानसन और सिपामला का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हालिया फ़ॉर्म अच्छा रहा है। दोनों ने लायंस बनाम वॉरियर्स डिवीज़न 1 मैच में छह-छह विकेट लिए थे।
यहां पर भारतीय टीम प्रियंक पांचाल की अगुआई में खेलेगी।
साउथ अफ़्रीका ए दल: पीटर मलान (कप्तान), सारल अर्वी, डॉमिनिक हेंड्रिक्स, रेनार्ड वैन टोंडर, सिनेथेम्बा केशीले, सेनुरण मुथुसामी, मार्को यानसन, मिगेल प्रिटोरियस, ब्युरन हेंड्रिक्स, लुथो सिपामला, ग्लेनटन स्टरमन, जॉर्ज लिंडे, जेसन स्मिथ, टोनी डी ज़ोरज़ी
इंडिया ए दल : प्रियंक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पड़िक्कल, सरफराज़ ख़ान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेल, अर्ज़न नगवसवाला

ख़बर का हिंदी में अनुवाद ESPNcricinfo के वरिष्ठ सहायक संपादक और स्थानीय भाषाओं के प्रमुख देबायन सेन ने किया है