सुरक्षित एकादश : जॉस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, फ़ाफ़ डुप्लेसी, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पड़िक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, युज़वेंद्र चहल, जॉश हेज़लवुड (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
जॉस बटलर इस वक़्त फ़ॉर्म के शिखर पर हैं। इस सीज़न में बटलर सबसे ज़्यादा 491 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। बटलर ने यह रन 81.83 के औसत और 161.51 के स्ट्राइक से बटोरे हैं। पिछले आठ आईपीएल के मुक़ाबलों में बटलर के नाम चार शतक हैं। एमसीए के मैदान पर भी उनका रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। बटलर ने यहां टी20 के पांच मुक़ाबलों में 51.66 के औसत और 161.96 के स्ट्राइक रेट से 155 रन ठोके हैं। ऐसे में बटलर ही फ़ैंटसी टीम का कप्तान बनाने के सबसे बेहतर विकल्प हैं।
अब तक के सीज़न में जॉश हेज़लवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे बेहतर गेंदबाज़ साबित हुए हैं। उन्होंने चार मुक़ाबलों में 11.2 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से आठ विकेट लिए हैं। आईपीएल 2021 से लेकर अब तक उन्होंने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए नौ मुक़बालों में 8.40 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं।
युज़वेंद्र चहल : युज़वेंद्र चहल इस सीज़न में बल्लेबाज़ों को अपनी उगलियों पर नचा रहे हैं। सात मुक़ाबलों में उन्होंने 11.33 के उम्दा स्ट्राइक रेट से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑरेंज कैप अग़र उनके साथी बटलर के पास है, तो पर्पल कैप युज़वेंद्र के सिर की शोभा बढ़ा रहा है। डेथ ओवर्स में भी चहल इस सीज़न के सबसे सफ़ल स्पिनर हैं। उन्होंने 24 गेंदों में 7.75 की इकॉनमी से 5 बार बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है। इसी सीज़न में जब वह अपनी पुरानी फ़्रैंचाइज़ी आरसीबी के ख़िलाफ़ खेले थे, तब उन्होंने 15 रन देकर दो विकेट लिए थे।
संजू सैमसन : भले ही जॉस बटलर इस सीज़न में चर्चा के मुख्य बिंदु रहे हैं, लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी बल्लेबाज़ी से दमखम दिखाया है। उन्होंने सात पारियों में 171.79 के स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं। एमसीए स्टेडियम में खेले गए अपने पिछले चार मुक़ाबलों में सैमसन ने एक बार शतक और एक दफ़ा अर्धशतक जड़ा है।
प्रसिद्ध कृष्णा : एक ऐसा मैच जिसमें कुल 429 रन बने, उसमें प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में न सिर्फ़ 22 रन दिए बल्कि तीन बल्लेबाज़ों को अपना शिकार भी बनाया। मैच के निर्णायक क्षण में प्रसिद्ध के विकेट मेडन ओवर ने दिल्ली के ऊपर उनकी टीम को बढ़त दे दी। प्रसिद्ध ने सात मुकाबलों में 8.14 की इकॉनमी से आठ बार बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर किया है।
देवदत्त पड़िक्कल : युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पड़िक्कल ने इस सीज़न में अब तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार रखी है। सात में से पांच मुक़ाबलों में उन्होंने 20 से अधिक रन बनाए हैं। आरसीबी के ख़िलाफ़ खेले पिछले मुक़ाबले में उन्होंने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए थे, जबकि एमसीए पर खेले अपने पिछले मुक़ाबले में उन्होंने 29 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, विराट कोहली, देवदत्त पड़िक्कल, ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान), शाहबाज़ अहमद, युज़वेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जॉश हेज़लवुड, प्रसिद्ध कृष्णा