मैच (17)
SA vs ENG [W] (1)
GSL 2024 (3)
AUS v IND [W] (1)
U19 एशिया कप (2)
नेपाल प्रीमियर लीग (4)
WI vs BAN (1)
HKG QUAD [W] (2)
SA vs SL (1)
ZIM vs PAK (1)
BAN vs IRE [W] (1)
ख़बरें

प्लेऑफ़ की सांप सीढ़ी : नेट रन रेट ने दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें बढ़ाई

राजस्थान रॉयल्स के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं

राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध दिल्ली कैपिटल्स की जीत ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ में पहुंचने की दौड़ को और रोमांचक बना दिया है। इस नतीजे ने वर्तमान में शीर्ष चार में विराजमान टीमों का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है और उनके लिए प्लेऑफ़ का मार्ग थोड़ा और कठिन हो गया है। आइए नज़र डालते हैं कि इस नतीजे का दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ़ की उम्मीदों पर क्या असर पड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स : मैच 12, अंक 12, नेट रन रेट : 0.210
बाक़ी मुक़ाबले : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के विरुद्ध
दिल्ली की आसान जीत का अर्थ यह है कि वह अब भी शीर्ष चार की दौड़ में बनी हुई है। 0.210 का उनका नेट रन रेट नीचे की सात टीमों में सबसे अच्छा है और उनके अंतिम दो मैच उन टीमों के ख़िलाफ़ है जो अंक तालिका में संघर्ष कर रही है। अगर वह 16 अंकों तक पहुंचती है तो नेट रन रेट के चलते उसके प्लेऑफ़ में पहुंचने की भारी संभावना है।
दिल्ली इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। 12 मैचों में बेंगलुरु के 14 अंक है लेकिन उनका नेट रन रेट -0.115 का है। अगर बेंगलुरु 16 अंकों पर रहती है तो उम्मीद है कि उसका रन रेट दिल्ली से कम होगा। शीर्ष चार की दौड़ में लगी हुई सभी टीमों में दिल्ली के पास प्लेऑफ़ में पहुंचने का सबसे अच्छा मौक़ा है।
राजस्थान रॉयल्स : मैच 12, अंक 14, नेट रन रेट : 0.228
बाक़ी मुक़ाबले : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध
दिल्ली से मिली हार का मतलब है कि राजस्थान को प्लेऑफ़ का स्थान पक्का करने के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी। उसका नेट रन रेट नीचे गिरा है। अगर राजस्थान बाक़ी बचे मैचों में से एक जीतने में क़ामयाब होती है, फिर भी उसे टॉप चार के लिए दिल्ली को नेट रन रेट में पछाड़ना होगा (अगर दोनों टीमों के पास 16 अंक होते है)। ऐसा होने के लिए बेंगलुरु को अपने दोनों मैच जीतकर कुल 18 अंक पर पहुंचना होगा।
इसका परिणाम यह है कि रविवार को लखनऊ और राजस्थान का मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। वह इसलिए कि अंतिम मैच में जाते हुए लखनऊ 16 अंकों पर फंसे रहना नहीं चाहेगी।

एस राजेश (@rajeshstats) ESPNcricinfo के स्टैट्स एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।