मैच (21)
IND vs BDESH (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
SL vs NZ (1)
PAK vs SA [Women] (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
AFG vs SA (1)
CPL 2024 (2)
ENG v AUS (1)
AUS v NZ [W] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते- सूर्यकुमार का बल्ला थामने का हुनर है किसके पास?

रोहित-इशान को रहना होगा लखनऊ के किस गेंदबाज़ से सावधान ?

Suryakumar Yadav hit his first IPL century, a 49-ball 103 not out, Mumbai Indians vs Gujarat Titans, IPL 2023, Mumbai, May 12, 2023

सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाज़ी को थामने की कोशिश में होगी लखनऊ  •  BCCI

आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का मुक़ाबला होने वाला है। प्लेऑफ़ में पहुंचने के दृष्टिकोण से यह मुक़ाबला काफ़ी अहम है और दोनों टीम के लिए जीत काफ़ी ज़रूरी है। आइए देखते हैं कि इस मैच से जुड़े आंकड़े क्या कहानी बयां कर रहे हैं।
अमित मिश्रा के पास है रोहित और किशन का तोड़
रोहित शर्मा ने टी20 में अमित मिश्रा के कुल 91 गेंदों का सामना किया है। उसमें रोहित ने सिर्फ़ 87 रन बनाए हैं और उसके लिए उन्हें सात बार आउट होना पड़ा है। वहीं इशान किशन ने आईपीएल में अमित की कुल आठ गेंदों का सामना किया है और इस दौरान वह तीन बार आउट हुए हैं।
सूर्या को रोकने का तरीक़ा बिश्नोई को आता है
सूर्यकमार यादव पिछले कुछ मैचों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सूर्या ने आईपीएल 2023 के 12 पारियों में 479 रन बनाए हैं। इसमें एक धुआंधार शतक भी शामिल है। हालांकि रवि बिश्नोई सूर्या को काफ़ी परेशान करते हैं। सूर्या ने पांच पारियों में बिश्नोई की 20 गेंदों का सामना किया है और तीन बार आउट हुए हैं।
क्रुणाल का बल्ला बोलेगा चावला के ख़िलाफ़
पीयूष चावला की फ़िरकी का तोड़ क्रुणाल पंड्या के पास दिखाई देता है। क्रुणाल ने चावला की गेंदों पर 186 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। टी20 मैचों में अब तक क्रुणाल ने पांच पारियों में पीयूष चावला का सामना किया है और 52 रन बनाए हैं। वहीं चावला उन्हें सिर्फ़ एक बार ही आउट कर पाए हैं।
बेहरनडॉर्फ़ के आगे ख़ामोश हो जाता है स्टॉयनिस का बल्ला
मार्कस स्टॉयनिस यूं तो अच्छे फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं लेकिन मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरनडॉर्फ़ के आगे उनका बल्ला ख़ामोश हो जाता है। स्टॉयनिस उनके सामने 85 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं। अब तक टी20 की चार पारियों में स्टॉयनिस ने बेहरनडॉर्फ़ का सामना किया है और सिर्फ 22 रन ही बना पाए हैं।
छक्कों का रिकॉर्ड है किसके नाम
आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के ख़ाते में दर्ज है। मुंबई ने अब तक सभी सीज़नों में कुल मिलाकर 1516 छक्के जमाए हैं। वहीं पॉवरप्ले में भी सबसे ज्यादा 322 छक्के मुंबई के बल्लबाज़ों ने ही जड़े हैं। कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उनका नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ों में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने अब तक 252 छक्के मारे हैं। मंगलवार को मुंबई के ख़िलाफ़ अगर मार्कस स्टॉयनिस दो छक्के और जमा देते हैं तो वे टी20 मैचों में 200 छक्के मारने के आंकड़े को छू लेंगे।
पिछले वर्ष लखनऊ और मुंबई के बीच दो मुक़ाबले हुए थे और दोनों बार लखनऊ ने जीत दर्ज की थी। इस सीज़न में यह पहला मौक़ा है जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने अब तक 12-12 मैच खेले हैं और अंक तालिका में मुंबई के 14 अंक हैं और लखनऊ के 13 अंक।